वर्धा-काटोल बस से ढाई लाख के आभूषणों की चोरी, कोंढाली थाने में शिकायत दर्ज

कोंढाली (नागपुर) : स्थानीय एसटी बस स्थानक से आज रविवार की सुबह 11 बजे वर्धा-काटोल बस पर चढ़ते समय किसी अज्ञात चोर ने बैग में रखे आभूषणों का पर्स बैग की चेन खोलकर चुरा लिया. आभूषण अंदाजन 2.50 लाख रुपए बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण नगर, अमरावती निवासी निवासी श्रीमती छाया देशमुख (56) अपने पति दीपक देशमुख तथा विवाहिता पुत्री सोनल विशाल देशमुख (31) के साथ आज अमरावती से एसटी बस से कोंढाली पहुंची तथा वर्धा-काटोल बस क्रमांक एमएच-40/एन-8995 पर काटोल जाने के लिए सभी सवार हुए. वर्धा-काटोल बस यात्रियों से खचाखच भरी थी. बस में बैठते ही छाया देशमुख ने देखा कि बैग का चेन खुला हुआ है. उस बैग के अंदर का चेन भी खुआ था. यह देखकर छाया देशमुख चीख-पुकार करने लगी. बस में चोरी की जानकारी मिलते ही बस चालक धनराज कलंबे तथा वाहक शैलेश मुन बस लेकर सीधे कोंढाली पुलिस थाने गए तथा थानेदार पुरुषोत्तम अहेरकर को चोरी की जानकारी दी. छाया देशमुख द्वारा उसी समय कोंढाली पुलिस थाने में अपने आभूषणों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई. कोंढाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बस के यात्रियों से जांच शरू की, पर किसी के पास गहने नहीं मिले. तब कोंढाली पुलिसने नागपुर, अमरावती, वर्धा और काटोल मार्ग पर जाने वाली सभी बसों और वाहनों में आरोपियों की खोज करानी शुरू कर दी. छाया देशमिख ने पुलिस बताया कि चोरी गए आभूषणों में 32 ग्राम का मंगलसूत्र- कीमत 73 हजार, दो सोने की पैंतालिस ग्राम की चूड़ियां- कीमत 1 लाख 31 हजार, दो छोटे सोने के मनी- कीमत 28 हजार तथा दो सोने की चेन कीमत- 10 हजार, कुल कीमत 2 लाख 52 हजार रुपए कीमत के गहने शामिल हैं. कोंढाली के थानेदार पुरुषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व में हे.कॉ. राजेद्र वरोकर और सिपाही प्रमोद तभाने चोरी की जांच कर रहे हैं.

1600 टन अमोनियम नाईट्रेट की सुरक्षा गंभीर खतरे में

इस घातक रसायन का उपयोग होता है विस्फोटक तैयार करने में ब्रिजेश तिवारी कोंढाली (नागपुर) : कोंढाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहालगोंदी गांव के समीप 1600 टन क्षमता का अमोनियम नाईट्रेट का गोदाम है. अमोनियम नाईट्रेट यह एक घातक रसायन है, जिसका उपयोग विस्फोटक बनाने में होता है. यहां रखे जा रहे 1600 टन अमोनियम नाईट्रेट की सुरक्षा केवल दो निःशस्त्र सुरक्षा रक्षक के कंधों पर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि ऐसे घातक रसायन की सुरक्षा कितनी गंभीर खतरे में है. नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर कोंढाली पुलिस थाना अंतर्गत चार एक्सप्लोसिव कंपनियां हैं, जो अत्यंत विस्फोटक डिटोनेटर, एक्सप्लोसिव जेल तथा एक्सप्लोसिव कॉड आदि विस्फोटक तैयार करती हैं. विस्फोटक में अमोनियम नाईट्रेट लिक्विड तथा अमोनियम नाईट्रेट पाउडर का उपयोग होता है. तिरुपती कॉरपोरेशन कंपनी ने कोंढाली से 2 कि.मी. दूर बिहालगोंदी गांव के समीप 1600 टन अमोनियम नाईट्रेट भंडारण क्षमता के गोदाम का निर्माण किया है. पर अत्यंत घातक अमोनियम नाईट्रेट रखने के बावजूद तिरुपती कंपनी सुरक्षा का उचित प्रबंध करने में विफल रही है. पता चला है कि कंपनी इस अमोनियम नाईट्रेट के आवक-जावक की कोई जानकारी भी कोंढाली पुलिस थाने को नहीं देती. इस गोदाम की सुरक्षा की जिम्मेदारी कंपनी ने केवल दो नि:शस्त्र सुरक्षा रक्षकों तथा 10 सीसीटीवी कैमरे के भरोसे छोड़ रखी है. गोदाम परिसर की सुरक्षा दीवार भी पर्याप्त ऊंची नहीं है. अमोनियम नाईट्रेट जैसे घातक रसायन के प्रति तिरुपती कंपनी की लापरवाही तथा मनमानी से कोंढाली पुलिस भी परेशान है. ऐसा घातक रसायन सुरक्षा के अभाव में आतंकवादियों, उग्रवादियों अथवा समाज विरोधी तत्वों के हाथों में आसानी से जा सकता है. इससे समझा जा सकता है कि यदि ऐसा हुआ तो इसका दुष्परिणाम कितना भयानक हो सकता है. तिरुपती कंपनी के गोदाम व्यवस्थापक चंद्रकात निंभर्ते से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि अमोनियम नाईट्रेट के आवक-जावक की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को देना जरूरी नहीं है. किन्तु उन्होंने इस प्रश्न का जवाब नहीं दिया कि गोदान में रखे अमोनियम नाईट्रेट की सुरक्षा में क्या दो निःशस्त्र सुरक्षा रक्षक सक्षम हैं? बिहालगोदी की सरपंच ज्योत्सना रामदास मरकाम ने बताया कि तिरुपती कंपनी बिहालगोदी ग्राम पंचायत को भी सहयोग नहीं करती तथा कंपनी की मनमानियां और सुरक्षा के प्रति लापरवाही से गांव की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों तथा विस्फोटक विभाग को कंपनी की ऐसी गंभीर किस्म की लापरवाही और मनमानी की ओर ध्यान देना चाहिए और गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करनी चाहिए.

लाल किला को गोद लिया डालमिया भारत ग्रुप ने

सरकार की ‘अडॉप्‍ट ए हेरिटेज’ नीति के तहत इसका सौंदर्यीकरण होगा नई दिल्ली : भारतीय संप्रभुता के प्रतीक दिल्‍ली स्थित लाल किला को डालमिया भारत ग्रुप ने पांच वर्षों के लिए गोद लिया है. भारत के इतिहास में पहली बार किसी कॉरपोरेट घराने ने ऐतिहासिक विरासत को गो‍द लिया है. डालमिया ग्रुप ने नरेंद्र मोदी सरकार की ‘अडॉप्‍ट ए हेरिटेज’ नीति के तहत इसके सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए में गोद लिया है. लाल किला को अडॉप्‍ट करने की होड़ में इंडिगो एयरलाइंस और जीएमआर ग्रुप जैसी दिग्‍गज कंपनियां भी शामिल थीं. लेकिन, डालमिया भारत ग्रुप ने इन्‍हें पछाड़ते हुए पांच साल के कांट्रैक्‍ट पर ऐतिहासिक इमारत को गोद ले लिया. इसका उद्देश्य लाल किला को नए सिरे से विकसित करना है. मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं शताब्‍दी में इसका निर्माण करवाया था. अंग्रेजों के भारत छोड़ने के बाद स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल 15 अगस्‍त को देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्‍न मनाते हैं, जिसमें देश का हर नागरिक शरीक होता है. पर्यटन मंत्रालय, संस्‍कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के साथ किया समझौता डालमिया भारत ग्रुप ने पिछले 9 अप्रैल को ही पर्यटन मंत्रालय, संस्‍कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के साथ समझौता किया था. डालमिया ग्रुप लाल किला को पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए उसे नए सिरे से विकसित करने के तौर-तरीकों पर विचार कर रहा है. लाल किला को विकसित करने का प्रथम चरण का काम डालमिया ग्रुप को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर 15 अगस्त की तैयारियों के लिए सेना को सौंप देना होगा. यूरोपीय किलों की तर्ज पर किया जाएगा विकसित डाल‍मिया भारत ग्रुप के सीईओ महेंद्र सिंघी ने कहा कि लाल किला में 30 दिनों के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा, ‘लाल किला हमें शुरुआत में पांच वर्षों के लिए मिला है. कांट्रैक्‍ट को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. हर पर्यटक हमारे लिए एक कस्‍टमर होगा और इसे उसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि पर्यटक यहां सिर्फ एक बार आकर ही न रुक जाएं, बल्कि बार-बार आएं. उन्होंने कहा कि यूरोप की कुछ किले लाल किला के मुकाबले बहुत ही छोटे हैं, लेकिन उन्‍हें बहुत ही बेहतरीन तरीके से विकसित किया गया है. हमलोग भी लाल किला को उसी तर्ज पर विकसित करेंगे और यह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्‍मारकों में से एक होगा.’ कांट्रैक्‍ट के तहत डालमिया ग्रुप को तय समयसीमा के अंदर लाल किला में विकास कार्य कराने होंगे. कंपनी ही वसूलेगी शुल्‍क पर्यटन और संस्‍कृति मंत्रालय से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद डालमिया भारत ग्रुप पर्यटकों से शुल्‍क भी वसूलना शुरू करेगी. कंपनी ने बताया कि लाल किला के अंदर होने वाली गतिविधियों से इकट्ठा राजस्‍व का ऐति‍हासिक इमारत के रखरखाव और उसके विकास पर ही खर्च करने की योजना है. जुलाई में पूरा करना होगा प्रथम चरण का काम स्‍वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रथम चरण का काम पूरा कर लाल किला को जुलाई में सुरक्षा एजेंसियों के हवाले करना होगा, ताकि प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले झंडारोहण के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए...

नाग-विदर्भ चेम्बर ने पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया

नागपुर : नाग-विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की शनिवार को आयोजित सभा में चेम्बर के अध्यक्ष हेमंत गांधी ने पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकारी सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया. प्रताप मोटवानी को समस्त नागपुर के सिंधी समाज के संघटन नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत का अध्यक्ष बनने पर, संजय अग्रवाल को दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) में DRUCC सदस्य बनने पर,अश्विनभाई मेहाडिया को सेंट्रल रेलवे में DRUCC सदस्य बनने पर, इसके अलावा वीरेंद्र चांडक के उनके सुपुत्र द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की बेहतरीन उपलब्धि के लिए, प्रभाकर देशमुख और सुभाष मंगतानी को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुष्पगुच्छ देकर उनकी सराहना की गई. इस अवसर पर चेम्बर के उपाध्यश अर्जुन आहूजा, कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी, सहसचिव, फारुख अकबानी, उमेश पटेल, पी.आर.ओ. शब्बार शकीर, पूर्व अध्यक्ष प्रफुल दोषी, प्रकाश वाधवानी, मयूर पंचमतिया सहित समाजसेवी मोहन चोइथानी, सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर विजय केवलरामनी, कार्यकारी सदस्य शंकर बी. सुगंध और चेम्बर के कार्यकारी सदस्य उपस्तिथ थे. सभी सत्कार मूर्तियों ने अपने सत्कार के लिए चेम्बर का आभार माना.

वेकोलि में “कार्य-स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य” पर शपथ के साथ कार्यशाला

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज शनिवार, 28 अप्रैल को "कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस" का आयोजन किया गया. इस आयोजन के निमित्त निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.के. मिश्रा ने पहले सुरक्षा ध्वज फहराया. ततपश्चात "कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य" की शपथ निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने दिलाई. कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना ) टी.एन. झा, सीआईएल सेफ़्टी बोर्ड के सदस्य सी.जे. जोसफ़, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ए.के. सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की निगरानी में "कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस" के निमित्त कम्पनी मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई. कार्यशाला में निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) भारत सरकार सी. पलनी मलई एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेकोलि डॉ. डी.के. महापात्रा ने प्रतिभागियों को कार्य-स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उसके महत्त्व के बारे बताया. प्रस्ताविक भाषण सी.जे. जोसफ ने किया. कार्यशाला में मुख्यालय एवं कम्पनी के सभी क्षेत्रों के अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) एस.पी. सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) अविनाश प्रसाद ने किया.

यूपीएससी में महाराष्ट्र में प्रथम आए उस्मानाबाद के गिरीश बदोले

मुंबई: केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के परिणाम आ गए हैं. इसमें उस्मानाबाद के गिरीश बदोले देश में बीसवें स्थान पर और राज्य में पहले स्थान पर आए हैं. गिरीश देश के कुल पहले 50 स्थानों में आने वाले महाराष्ट्र के एकमात्र उम्मीदवार हैं. राज्य के कुल 8 उम्मीदवार पहले 100 उम्मीदवारों में स्थान बना पाए हैं. इनमें अन्य सात हैं- दिग्विजय बोड़के (54), सुयश चव्हाण (56), भुवनेश पाटिल (59), पियुष सालुंखे (63), रोहन जोशी (67), राहुल शिंदे (95), मयूर काटवटे (96) और वैदेही खरे (99). इन विद्यार्थियों ने यूपीएससी परीक्षा में देश में पहले 100 में स्थान बनाना में सफलता पाई है. यूपीएससी की इस परीक्षा में राज्य के अन्य विद्यार्थियों को भी सफलता मिली है. इनमें वल्लरी गायकवाड़ देमें 131वीं आई और यतिन देशमुख (159), रोहन बापूराव घुगे (249), श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल (275), प्रतीक पाटिल (366), विक्रांत मोरे (430) और तेजस नंदलाल पवार (436) भी सफल रहे.

पत्नी के साथ अनैतिक संबंध के संदेह में हत्या, दूसरी हत्या का सुराग नहीं

नागपुर : नंदनवन और अजनी पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में शुक्रवार, 27 अप्रैल को हत्या की दो वारदातों ने सनसनी पैदा कर दी है. नंदनवन के पडोलेनगर में हुई हत्या अनैतिक संबंधों का परिणाम बताया जाता है. जबकि अजनी थाने के रामटेकनगर में हत्या की वारदात की जांच जारी है. दोपहर तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस को संदेह है कि वारदात का कारण शराब से संबंधित विवाद है. आरोपी की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज नंदनवन के पडोलेनगर में कल देर रात हुई हत्या अनैतिक संबंध के संदेह में कर दी गई. यह हत्या आकाश देशभ्रतार नामक एक व्यक्ति ने अपने एक मित्र आकाश मंडल (28, जयभीम चौक) के साथ मिलकर अपने ही घर में अपने एक रिश्तेदार रवि पावस्कर (22, भरतावाड़ा, पारडी) की कर दी. उसकी पत्नी खशबू की शिकायत के आधार पर नंदनवन पुलिस ने आकाश देशभ्रतार और आकाश मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. घर पर रात्रि में बुला कर की हत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पावस्कर का देशभ्रतार के घर आना-जाना था. देशभ्रतार को संदेह था कि रवि का उसकी पत्नी खुशबू के साथ अनैतिक संबंध है. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी होते रहते थे. इसी बीच गुरुवार की रात रवि को देशभ्रतार ने अपने घर बुलाया. देशभ्रतार ने अपने मित्र आकाश मंडल भी बुला लिया था. तलवार और चाकू से जान ले ली रात करीब 11.45 बजे रवि के साथ विवाद होने लगा और देशभ्रतार एवं मंडल ने तलवार और चाकू से रवि पर हमला कर दिया. रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इस घटना से परिसर में सनसनी फ़ैल गई. वारदात की खबर मिलते ही नंदनवन थाने से पुलिस वहां पहुंची. वारदात स्थल और शव का पंचनामा कर मध्यरात्रि में देशभ्रतार की पत्नी खुशबू के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. शाम 5 बजे तक दोनों आरोपियों का पता नहीं चला था.

एसबीआई में 2 हजार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां जल्द

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 2 हजार पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मई 2018 है. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पद के लिए योग्यता प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए भरने पड़ रहे हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. इक्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वेकोलि में राजभाषा हिंदी का उपयोग बढ़ाने पर जोर

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया. पिछले दिन कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में हिंदी में कामकाज की समीक्षा की गई. सीएमडी ने सभी कर्मियों का आह्वान किया कि वे राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.के. मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी तथा अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे. प्रारंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा प्रमुख) इकबाल सिंह ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन एवं हिंदी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विश्व पुस्तक दिवस के निमित्त बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों को हिंदी की एक एक पुस्तक भी भेंट की गई, जिसकी सब ने सराहना की.

सिंधी समाज में जमीनों के मालिकाना हक दिए जाने के सरकार के फैसले से...

विदर्भ सिंधी विकास परिषद ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार माना नागपुर : विदर्भ सिंधी विकास परिषद ने महाराष्ट्र के सिंधी समाज के लोगों को मिले प्लाटों के पट्टों का मालिकाना हक दिए जाने के राज्य शासन के निर्णय का बड़े उत्साह साथ स्वागत किया है. ज्ञातव्य है कि मंगलवार को राज्य के देवेंद्र फड़णवीस सरकार ने महाराष्ट्र के सिंधी समाज के उन सभी लोगों को पट्टे पर मिले भूखंडों का उन्हें मालिकाना हक देने का निर्णय किया है. उल्लेख ने है कि हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस नागपुर के भारतीय सिंधु समाज द्वारा आयोजित झूलेलाल महोत्सव कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की थी कि उनकी सरकार महाराष्ट्र के सिंधी समाज की जमीन का मालिकाना हक देने की पुरानी मांग पर शीघ्र ही निर्णय लेगी. सरका के इस निर्णय का स्वागत विदर्भ सिंधी विकास परिषद के संरक्षक एवं 'प्रतिदिन अखबार' के संपादक नानक आहूजा, अध्यक्ष विंकी रुघवाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतापभाई मेठवानी, महासचिव पी.टी. द्वारा, नागपुर मनपा के सतही समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा सहित सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आभार माना है.