IRCTC घोटाला : राबड़ी देवी और तेजस्वी को राहत, लालू के लिए प्रोडक्‍शन वारंट जारी

0
1273

6 अक्‍टूबर को होगी पेशी, मां-बेटे को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कुछ राहत मिली है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने तेजस्‍वी और राबड़ी देवी को जमानत दे दी है. वहीं सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को कोर्ट के सम्‍मुख पेश करने के लिए प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है. पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजस्‍वी और राबड़ी देवी को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है

कोर्ट ने 6 अक्‍टूबर के लिए लालू के खिलाफ प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है. उन्होंने चारा घोटाला मामले में कल गुरुवार को ही रांची की सीबीआई अदालत के समक्ष सरेंडर किया था. वह चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. उन्‍हें इलाज के लिए कोर्ट ने पेरोल दी थी, जो 30 अगस्‍त को खत्‍म हो गई थी. फिलहाल उन्हें जेल से आगे के उपचार के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सायन्सेस (रिम्स अस्पताल) में गुरूवार को ही दाखिल कराया गया है.

NO COMMENTS