सुरेश भट्ट सभागार में संगीतमय अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
नागपुर : हर भारतीय को अब स्पार्किंग डे के रूप में कारगिल विजय दिवस का इंतजार रहता है. भारतीय सेना के वीर जवानों को, यह दिन पूरे भारत में वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाता है. नागपुर में भी कारगिल विजय दिवस विभिन्न संगठनों और शासकीय स्टार पर मनाया गया.
अपर कलेक्टर तुषार थोम्ब्रे ने कलेक्टर कार्यालय एवं जिला सैन्य कार्यालय की ओर से कविवर्य सुरेश भट सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वाइस एडमिरल किशोर ठाकरे, ब्रिगेडियर राहुल दत्त सहित दादी-नानी और पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इस अवसर पर देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश के भीतर घुस आए घुसपैठिए आतंकवादियों की तलाश कर उनका सफाया करने वाले सेना के वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को याद किया गया. वक्ताओं ने कारगिल विजय के लिए देश के जवानों के संघर्ष और उनके बलिदान को सलाम किया.
कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस के नायकों को सलाम किया गया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर वीरांगनाओं की वीर पत्नियां, बहादुर मां, वीर पिता का सम्मान किया गया. साथ ही जो सैन्य अधिकारी नागपुर जिले में हैं और सेना में अतुलनीय प्रदर्शन कर चुके हैं, उनका भी सम्मान किया गया.
इस अवसर पर जवानों की वीरतापूर्ण गतिविधियों से भी परिचय कराया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा खरपकर ने किया. कार्यक्रम के अंत में संगीतमय सुमधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए.
सीएम युवा कार्य प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
कौशल, रोजगार, मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है. वास्तविक कार्य अनुभव के माध्यम से योग्य उम्मीदवार कौशल और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से उद्यमियों को जिस कुशल जनशक्ति की आवश्यकता होती है बनाया जा सकता है, इस अवसर के लिए योग्य उम्मीदवार इसका अधिकतम लाभ उठाएं, जिला कौशल विकास हेतु ऐसी अपील, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज ने यह घोषणा की.
यह कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत, जिन्होंने विधिवत पंजीकरण कराया है और एक महीने के लिए शामिल हो गए हैं, ऐसे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 6 हजार रुपए, आईटीआई/डिग्री अभ्यर्थियों के लिए 8 हजार, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए का मासिक वजीफा मिलेगा.
अन्य बच गए ऐसे सभी श्रेणी के अभ्यार्थी योजना में शामिल होने के लिए अब www.mahaswayam.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सीएमवाईकेपीवाई नीचे सूचीबद्ध विभिन्न रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.