महिला

महिला हूं माल नहीं… भड़कीं साइना, ठाकरे सेना के साथ आघाड़ी को बताया “कौरव सेना” 

मुंबई विधानसभा चुनाव 2024
Share this article

मुंबई : ‘महिला हूं माल नहीं…’ शिंदे सेना की नेत्री साइना NC का इस कदर भड़काना केवल ठाकरे सेना के लिए ही नहीं, पूरे महा विकास आघाड़ी के लिए भारी पड़ने वाला है. शिवसेना UBT के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के प्रचार के दौरान साइना NC को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है. मुंबा देवी से शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी की उम्मीदवार साइना NC ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बता कर अपने प्रचंड गुस्से का इजहार किया है. 

उद्धव ठाकरे की ‘सेना’ (Shiv Sena UBT) के सांसद अरविंद सावंत के एक बयान पर एकनाथ शिंदे गुट की नेता साइना NC ने आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज करा दी है. सावंत ने मुंबई की मुंबा देवी सीट से एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार साइना NC के लिए ‘इंपोर्टेड माल’ शब्द का इस्तेमाल किया. 

उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए साइना ने कहा, “मैं महिला हूं, लेकिन माल नहीं हूं. शरद पवार चुप हैं, उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं, लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी. 20 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा.”

पूरे आघाड़ी को बताया “कौरव सेना”

महा विकास आघाड़ी के तीनों धड़ों के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले सहित पूरे आघाड़ी को ‘कौरव सेना’ बताते हुए साइना ने महिला अपमान बताते हुए मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आगे पेश कर दिया है. जाहिर है महा विकास आघाड़ी को “कौरव सेना” बता कर साइना ने सत्तारूढ़ महायुति के लिए बैठे-बिठाए जबरदस्त नैरेटिव गढ़ दिया है. 

साइना NC ने कहा, “एक तरफ मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना योजना’ से इतनी महिलाओं को सक्षम बनाया है. प्रधानमंत्री ने लगातार महिलाओं के लिए काम किया है. उन्होंने कई योजनाएं खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू कीं. हमारे राष्ट्रपति की बात करें, तो वो खुद एक आदिवासी महिला हैं. दूसरी तरफ देखिए कि महा विकास अघाड़ी महिलाओं का सम्मान ही नहीं करते हैं.”

20 नवंबर को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

साइना कहती हैं, “अरविंद सावंत को जब 2014 और 2019 में प्रचार करना था… तब हम ‘आपकी लाडली बहनें’ थे. आप हमारे साथ प्रचार करके चुनाव जीत गए. यहां इस शब्द का इस्तेमाल करना कि ‘मैं इंपोर्टेड माल हूं.’… माल का मतलब आइटम… अरविंद सावंत मैं महिला हूं… मैं माल नहीं हूं… ये महा विकास अघाड़ी नेतृत्व उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, नाना पटोले किसी ने बयान तक नहीं दिया. आपके मुंबा देवी के विधायक अमीन पटेल खड़े होकर हंस रहे हैं…मुझे मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है… मुंबा देवी की महिलाओं का आशीर्वाद है.. आपको 20 नवंबर को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.”