हत्या में संलिप्त 16वें शख्स को क्राइम ब्रांच ने पुणे से से किया गिरफ्तार
मुंबई : अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक, गौरव विलास अपुने (23) नाम के शख्स को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि उसे हत्या की पूरी जानकारी थी. इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है.
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान गौरव ने हत्या की साजिश रचने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की. वह शूटरों के पहले बैच के भी संपर्क में था, जिन्हें पहले बाबा सिद्दीकी को मारने का आदेश दिया गया था. क्राइम ब्रांच गौरव को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी 12 अक्टूबर को देर रात अपने बेटे जीशान सिद्दीकी, (जो कांग्रेस के बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं,) के ऑफिस से निकल कर अपनी कार के समीप जा रहे थे. बाबा सिद्दीकी को उसी वक्त बांद्रा में 3 शूटर्स ने गोलियां मारी. उनको फौरन लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाबा सिद्दीकी को बचाया नहीं जा सका. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते के कारण की गई थी. इसी बीच सिद्दीकी हत्याकांड के एक गवाह को फोन कर 5 करोड़ की रंगदारी और धमकी दी गई.
गवाह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा फोन कर 5 करोड़ रुपए की मांग की थी. फोन करने वाले ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस फोन करने वाले की तलाश कर रही है. इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.