बांग्लादेश

बांग्लादेश से मस्कट जा रहे विमान का जलने लगा था इंजन

देश नागपुर
Share this article

 नागपुर के आंबेडकर इंटरनेशनल विमानतल पर आपात लैंडिंग 

नागपुर : बांग्लादेश से मस्कट जा रहे एक फ्लाइट की यहां नागपुर के डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल विमान तल पर आज गुरुवार, 20 जून को आपात लैंडिंग कराई गई. ओमान के सलाम एयरलाइंस का चटगांव से मस्कट जा रहे इस विमान में 170 यात्री सवार थे. 

बताया गया कि सुबह 9 बजे चटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे मस्कट के लिए उड़ान भरे इस विमान (FZ-564) के दूसरे इंजन में एक घंटे के बाद ही खराबी आ गई थी. इंजन फेल हो गया था. उससे धुआं निकलना शुरू हो गया था. इंजन के जलने की स्थिति पैदा हो गई थी. नागपुर विमान तल पास होने के कारण विमान के पायलट ने नागपुर के नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके बाद बांग्लादेश के इस विमान को नागपुर विमान तल पर उतार लिया गया. 

नागपुर विमान तल सूत्रों के अनुसार सभी यात्रियों को उतार कर लाउंज में ठहराया गया. चूंकि ओमान के सलाम एयरलाइंस के इस विमान की तुरंत मरम्मती संभव नहीं थी. अतः बांग्लादेश से दूसरी फ्लाइट शाम चार बजे नागपुर पहुंची. सभी 170 यात्रियों को दूसरे विमान पर सवार कर शाम 6.30 बजे फ्लाइट को दुबई के लिए रवाना किया गया. 

Leave a Reply