लोस चुनाव

लोस चुनाव में महाराष्ट्र के 10 फीसदी वोटर वंचित रहे मतदान से?

महाराष्ट्र राजनीति
Share this article

लोकसभा (लोस) चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में गंभीर गलतियों के कारण महाराष्ट्र के 10 प्रतिशत मतदाता, मतदान करने से वंचित रह गए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भारतीय चुनाव आयोग को इस गंभीर गलती की जानकारी दी है. उन्होंने आयोग से मतदाता सूची और बूथ प्रबंधन की खामियां दूर करने का अनुरोध किया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व इन खामियों को दूर कर लेने का निवेदन किया है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त से आज, 24 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले विधायक, आशीष शेलार और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के साथ  मुलाक़ात की. उन्होंने राज्य की लोकसभा (लोस) चुनाव मतदाता सूची की खामियों की ओर और बूथ प्रबंधन में त्रुटि की ओर उनका ध्यान दिलाया. इस मुलाक़ात के बाद बावनकुले ने पत्रकारों को इस मुख्य चुनाव आयुक्त से हुई बातचीत की जानकारी दी.  

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र में बूथों और मतदाता सूची में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एक चुनाव क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव से 2024 के लोकसभा (लोस) चुनाव में डेढ़ लाख मतदाता गायब थे. उन्होंने कहा कि नागपुर लोकसभा क्षेत्र में इस गड़बड़ी की बात उन्होंने आयोग के सामने लाई. 

बावनकुले ने कहा कि वोटर लिस्ट तैयार करते समय अधिकारियों द्वारा डाटा एंट्री पर ध्यान नहीं दिया गया. लिस्ट से मतदाताओं के फोटो गायब रहने से अनेक मतदाताओं को मतदान करने रोका गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर एक हजार मतदाता की सूची रखने की सलाह उन्होंने आयोग को दी है. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग मतदाता की उम्र 85 वर्ष की बजाय 75 वर्ष करने की मांग की है. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में बड़े हाउसिंग सोसायटी में शत-प्रतिशत बूथ रखने और बूथों की दूरी कम रखने के साथ एक ही भवन में एक बूथ के बगल में ही दूसरा बूथ रखने की मांग की है. 

बावनकुले ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा (लोस) चुनाव की मतदाता सूची में खामियों और बूथ प्रबंधन में उनके सुझावों को गंभीरता से सुना. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव अच्छा और त्रुटिहीन होगा. 

राज्य में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. भाजपा सहित सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, वहीं राज्य की मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की बात सामने आने से सभी की चिंता बढ़ेगी. अब सभी दलों की ध्यान चुनाव क्षेत्रों की मतदाता सूची खंगालने और बूथ प्रबंधन पर भी रहेगा. 

Leave a Reply