महाराष्ट्र के

महाराष्ट्र के 7 एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत का अनुमान 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Share this article

विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी को लग सकता है बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आज राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए. इसके साथ ही पक्ष-विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया है. इस चुनाव में जहां एक तरफ भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति है तो दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (एससीपी) महा विकास आघाड़ी है. 

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत होगी या फिर महाविकास अघाड़ी गठबंधन लोकसभा चुनावों की तरह एक बार फिर एनडीए पर भारी पड़ेगा. क्योंकि एक बार फिर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच एग्जिट पोल्स में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.

पिछले चुनाव के बाद बदले थे समीकरण

पिछले 5 साल के राजनीतिक उठापटक के बाद आज महाराष्ट्र की जनता ने अपना फैसला ईवीएम के हवाले कर दिया है. महाराष्ट्र के फाइनल नतीजे तो आगामी 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के आंकड़े राज्य में महायुति गठबंधन के एक बार फिर सरकार में आने का अनुमान जता रहे हैं. हालांकि चुनाव का असल नतीजा शनिवार को मतगणना के बाद ही जनता के सामने आ पाएगा. 

एजेसीमहायुतिMVAअन्य
मैट्रिज150-170110-13008-10
P-MRQ137-157126-14602-08
चाणक्य152-160130-13806-08
पीपुल्स पोल्स175-19585-11207-12
पोल डायरी122-18669-12112-29
लोकशाही रुद्र128-142125-14018-23
इलेक्टोरल एज11815020