वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाओं और युवाओं में भी दिखा मतदान का उत्साह
नागपुर : विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर जिले के सभी (छह शहरी और छह ग्रामीण) बारह निर्वाचन क्षेत्रों में आज शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण और भयमुक्त औसत 56.06 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ. सूत्रों के अनुसार मतदान के अंतिम आंकड़ों के मिलान होने पर मतदान का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. ठंड के मौसम के बावजूद, नागपुर महानगर में वरिष्ठ मतदाताओं ने सुबह के पहले सत्र यानी सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करना पसंद किया. वहीं, पहली बार वोट देने का अधिकार पाने वाले युवा सुबह के सत्र में अपने परिजनों को घर से लेकर वोट देने निकले.
ग्रामीण इलाकों में भी महिला मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया. वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली व्हीलचेयर और अन्य सुविधाएं ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी उपलब्ध थीं. इससे मतदान केंद्र पर भाग नहीं लेने वाले वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
पिछले तीन माह से निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन की सभी टीमें इन चुनावों को भयमुक्त माहौल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के प्रयास में जुटी थीं. कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि नागपुर जिले के मतदाताओं ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से मतदान करने के इन प्रयासों को प्राथमिकता दी.
नागपुर जिले के (ग्रामीण) काटोल निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों और विशेषकर काटोल शहर के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. इसी तरह काटोल, नरखेड़, सावनेर, पारशिवनी, जिल्पा, रामटेक, कुवारा भिवसेन, कामठी, मौदा, कुही, उमरेड, भिवापुर, कलमेश्वर, हिंगणा और बुटीबोरी के औद्योगिक एवं ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने शांति को प्राथमिकता दी.
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आज विधानसभा आम चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी, पुलिस आयुक्त डाॅ. रवीन्द्र सिंगल, कलेक्टर डाॅ. डॉ. विपिन इटनकर, नगर निगम आयुक्त अभिजीत चौधरी, नागपुर और स्मार्ट सिटी सीईओ सौम्या शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए शाम 5 बजे तक अनुमानित कुल मतदान – 56.06 प्रतिशत बताया गया. जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान संपन्न हुए.
ग्रामीण के छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग इस प्रकार हुए-
1. हिंगणा विधानसभा क्षेत्र – 55.79 प्रतिशत,
2. कामठी विधानसभा क्षेत्र – 53.45 प्रतिशत,
3. काटोल विधानसभा क्षेत्र – 59.43 प्रतिशत,
4. रामटेक विधानसभा क्षेत्र – 64.23 प्रतिशत,
5. सावनेर विधानसभा क्षेत्र – 59 प्रतिशत और
6. उमरेड विधानसभा क्षेत्र में 67.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
शहरी क्षेत्र के सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में वोट का प्रतिशत इस प्रकार रहा-
1. नागपुर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र – 50.67 प्रतिशत,
2. नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र – 55.98 प्रतिशत,
3. नागपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र – 51.70 प्रतिशत,
4. नागपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र – 53.36 प्रतिशत,
5. नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र – 51.54 प्रतिशत और
6. नागपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र – 51.89 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.