दिवाली और छठ के लिए 16 करोड़ सीटें उपलब्ध कराएगी रेलवे

0
1439

41 स्पेशल ट्रेनों के 449 ट्रिप के साथ अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और कोच बढ़ाने की गई है व्यवस्था

नई दिल्ली : दीवाली और छठ के दौरान यात्रियों की डिमांड पूरी करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने या फिर कोच बढ़ाने संबंधी व्यवस्थाएं करने के इरादे से रेलवे बोर्ड में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में यात्रियों को उनके घर आने-जाने के लिए 16 करोड़ सीटें उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. इनमें से एक बड़ा हिस्सा उन सीटों का भी है, जो बीते साल दीवाली के बाद नई ट्रेनों के चालू होने या फिर ट्रेनों के कोच बढ़ाने की वजह से उपलब्ध हुई हैं.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक त्योहारी मौसम में 41 स्पेशल ट्रेनों के 449 ट्रिप लगाए जाएंगे जबकि 19 ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने से 136 ट्रेन ट्रिप एक्सट्रा लगेंगे. चूंकि सबसे अधिक भीड़ दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों में होती है, इसलिए उत्तरी रेलवे ट्रेनों के 10 रैक अतिरिक्त अपने पास रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर ट्रेन चलाई जा सके.

इसी तरह, 10 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 17 ट्रेनों के 942 अतिरिक्त ट्रिप की भी व्यवस्था की गई है. इससे ट्रेनों में 62 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध होंगी.

NO COMMENTS