अच्छी खबर : सस्ते हुए सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स

0
1986

केंद्र सरकार ने घटाए बेंचमार्क कॉस्ट, सोलर पंप, लैंप और स्‍ट्रीट लाइट की कीमत भी घटाई

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने साल 2018-19 के लिए सोलर प्रोडक्‍ट्स (सौर ऊर्जा उत्पादों) के बेंचमार्क कॉस्ट (कीमतों) की घोषणा कर दी है. इसे पिछले साल के मुकाबले कम रखा गया है. इसमें रूफटॉप सोलर पावर प्‍लांट से लेकर सोलर स्‍ट्रीट लाइट, सोलर पंप आदि शामिल हैं. सरकार हर साल वित्त वर्ष शुरू होने से पहले बैंचमार्क लागत की घोषणा करती रही है, लेकिन इस बार लगभग 3 माह बाद यह घोषणा की गई है. इंडस्‍ट्री को इस बेंचमार्क कॉस्‍ट से कम कीमत पर मार्केट में प्रोडक्‍ट्स बेचने होते हैं.

सस्‍ता हुआ छत पर सोलर पावर प्‍लांट लगाना
मिनिस्‍ट्री ऑन न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) ने इसी सप्‍ताह जारी अपने एक आदेश में बेंचमार्क कॉस्‍ट की घोषणा की है। इनके मुताबिक –

कैपेसिटी – बेंचमार्क कॉस्‍ट (2018-19) – बेंचमार्क कॉस्‍ट (2017-18)
1 kw से 10kw तक – 60 हजार रुपए प्रति kw – 70 हजार रुपए प्रति kw
10 से 100kw तक – 55 हजार रुपए प्रति kw – 65 हजार रुपए प्रति kw
100 से 500kw तक – 53 हजार प्रति kw – 60 हजार रुपए प्रति kw

सोलर लैंप और स्‍ट्रीट लाइट की कीमत घटाई
सरकार ने सोलर लैंप और स्‍ट्रीट की बेंचमार्क कॉस्‍ट कम कर दी है. पिछले साल सोलर लैंप की कॉस्‍ट 340 रुपए तय की गई थी, जिससे इस साल घटाकर 250 रुपए कर दी है। सोलर स्‍ट्रीट लाइट (लीड एसिड बैटरी) की कीमत पिछले साल 340 रुपए थी, उसे घटाकर अब 300 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह पिछले साल स्‍ट्रीट लाइट (एलईडी और लाइफपीओ4 बैटरी) की कीमत 475 रुपए थी, अब सरकार ने स्‍ट्रीट लाइट (ली-ऑन बैटरी) की कीमत 435 रुपए कर दी है.

बैटरी बैकअप वाले सोलर पावर प्‍लांट की कीमत भी घटी
सरकार ने बैटरी बैकअप वाले सालर पावर प्‍लांट की कीमत भी घटा दी है. 1 किलोवाट उसे 10 किलोवाट वाले (जिसमें बैटरी बैकअप 6 घंटे का है) की कीमत पिछले साल 135 रुपए प्रति वाट थी, जिसे घटाकर 100 कर दिया गया है. जबकि 3 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 108 से घटाकर 80 रुपए किया गया है और 1 घंटे पावर बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 90 से घटाकर 68 रुपए कर दिया है. इसी 10 किलोवाट से 100 किलोवाट वाले सोलर प्‍लांट के लिए 6 घंटे वाले बैटरी बैकअप की कीमत 120 रुपए से घटाकर 90 रुपए प्रति वाट, 3 घंटे बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 96 रुपए से घटाकर 72 रुपए और 1 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 80 रुपए से घटाकर 61 रुपए प्रति वाट कर दी गई है.

सोलर पंप की बैंचमार्क कीमत में भी कमी
सोलर पंप की बेंचमार्क कॉस्‍ट भी घटा दी गई है. 3एचपी (डीसी) वाले पंप की कीमत 1.20 लाख रुपए से घटाकर 85 हजार, 3 से 5 एचपी (डीसी) वाले पंप की कीमत 95 हजार से घटाकर 77 हजार रुपए, 3एचपी (एसी) वाले पंप की कीमत 1 लाख से घटाकर 80 हजार और 3 से 5 एचपी (एसी) वाले पंप की कीमत 85 हजार से घटाकर 65 हजार रुपए कर दी गई है.

NO COMMENTS