वेकोलि में राजभाषा हिंदी का उपयोग बढ़ाने पर जोर

General
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया. पिछले दिन कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में हिंदी में कामकाज की समीक्षा की गई. सीएमडी ने सभी कर्मियों का आह्वान किया कि वे राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें.

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.के. मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी तथा अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

प्रारंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा प्रमुख) इकबाल सिंह ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन एवं हिंदी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विश्व पुस्तक दिवस के निमित्त बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों को हिंदी की एक एक पुस्तक भी भेंट की गई, जिसकी सब ने सराहना की.

Leave a Reply