बिल्डिंग

बिल्डिंग का हिस्सा भरभरा कर गिरा, महिला की मौत, 3 घायल

General
Share this article

मुंबई : मायानगरी मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड पर स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई और वहीं तीन लोगों की घायल होने की खबर है. घटना की खबर लगते ही बीएमसी के कर्मचारी और दमकल विभाग के लोग पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

दरअसल, यह हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. जहां ग्रांट रोड पर स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी है, जो कि जर्जर हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी लोग उसमें रह रहे हैं. पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से इमारत में नमी आ गई और हादसा हो गया. मलबे में कुछ लोग फंसे होने की सूचना आ रही है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रुबिन्निसा मंज़िल नामक इमारत की है, जहां यह घटना हुई, वह ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है. हादसे में जिस महिला की मौत हुई है, उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है, इमारत में रहने वाले रहवासियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं आसपास के लोगों को बिल्डिंग खाली करने को कहा गया है.

रुबुनिसा मंजिल काफी पुरानी इमारत है. जिसको 6 महीने पहले बीएमसी ने खतरनाक इमारत घोषित कर दिया था. आज सुबह से मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हो रही है. सुबह से जारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बारिश का असर आम मुंबईकरों पर भी पड़ा है. कुछ समय पहले साई गुनिसा बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया था. बताया गया कि इसमें चार लोग फंसे हुए थे. नगर निगम के अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया. चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई.

बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिन से भीषण बारिश हो रही है. आलम यह है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बता दें कि कल मुंबई के मध्य में 78 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी मुंबई में क्रमशः 57 मिमी और 67 मिमी दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने शहर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया है.

Leave a Reply