धमाका

धमाका हुआ और मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए

देश
Share this article

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार शाम को धमाका हुआ और एक मालगाड़ी के 10 डिब्‍बों के ट्रैक से उतर गए. यह मालगाड़ी मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी. अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई.  

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. इससे आसपास रहने वाले लोगों में चीख पुकार मच गई है. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.  इसके कारण दिल्‍ली-लखनऊ रेलवे लाइन की दोनों लाइनें बंद हो गई.

कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे के बाद मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं. जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं.

तेज धमाका के साथ हुए हादसे से स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने और जाने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं.

मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारी अभी इस धमाका और हादसे के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. अमरोहा के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आसपास के लोगों को मौके पर हटाया जा रहा है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अमरोहा में हादसा होने के बाद दिल्ली से मुरादाबाद आने वाले सभी ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया है. मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है.

इस दुर्घटना के कारण  गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई. लेकिन रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद- सहारनपुर- मेरठ- गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है.

Leave a Reply