मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को कथित तौर पर सोमवार को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद की ओर से दायर शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी की खबर को झूठी बताया
हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पाकिस्तानी समाचार चैनल पर चलाई जा रही अपनी गिरफ्तारी की खबर को झूठी खबर बताते हुए अपना एक और वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे अपने होटल में खिड़की के पास बैठे हुए अपनी गिरफ्तारी को झूठी खबर बता रहे हैं.
सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई पुलिस ने उन्हें प्लेन में चढ़ने से रोका. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस राहत फतेह अली खान को अपने साथ बार दुबई पुलिस स्टेशन ले गई.
इंडियन एक्सप्रेस की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार उन्होंने अपनी पिछली प्रबंधन टीम से पिछले जनवरी 2024 में नाता तोड़ लिया था. टीम का नेतृत्व संगीत और संगीत कार्यक्रम निर्माता सलमान अहमद करते थे. उसी समय गायक ने सोशल मीडिया पर अपडेट साझा किया और अपने पिछले प्रबंधन से अपने ग्राहकों को भुगतान न करने के लिए कहा था.
बताया जा रहा है कि राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने ही दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि गायक को फिलहाल ऑफिशियली तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है. राहत अपने सिंगिंग शोज के लिए दुबई पहुंचे थे.
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं. उनके दादा नुसरत फतेह अली खान एक प्रसिद्ध कव्वाली समूह के सम्मानित सदस्य थे.
सिंगर ने सजदा, जग सूना लागे, दिल तो बच्चा है जी और जिया धड़क धड़क जैसे भारतीय ब्लॉकबस्टर गाने से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. सिंगर ने साल 2003 में पूजा भट्ट की ओर से निर्देशित फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राहत फतेह अली खान ने ‘लगी तुझ से मन की लगन’ गाना गाया था. यह गाना रिलीज होते ही जबरदस्त हिट साबित हुआ और आज भी कई लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. राहत फतेह अली खान ने अपना पहला स्टेज शो सात साल की उम्र में किया था.
ट्विटर पर जनवरी 2024 को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें सिंगर पाकिस्तानी सिंगर नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे थे. उससे पूछ रहे थे कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां है. इसके बाद उनकी पाकिस्तान में खूब आलोचना हुई थी.