यूपीएससी में महाराष्ट्र में प्रथम आए उस्मानाबाद के गिरीश बदोले

0
1731

मुंबई: केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के परिणाम आ गए हैं. इसमें उस्मानाबाद के गिरीश बदोले देश में बीसवें स्थान पर और राज्य में पहले स्थान पर आए हैं. गिरीश देश के कुल पहले 50 स्थानों में आने वाले महाराष्ट्र के एकमात्र उम्मीदवार हैं.

राज्य के कुल 8 उम्मीदवार पहले 100 उम्मीदवारों में स्थान बना पाए हैं. इनमें अन्य सात हैं- दिग्विजय बोड़के (54), सुयश चव्हाण (56), भुवनेश पाटिल (59), पियुष सालुंखे (63), रोहन जोशी (67), राहुल शिंदे (95), मयूर काटवटे (96) और वैदेही खरे (99). इन विद्यार्थियों ने यूपीएससी परीक्षा में देश में पहले 100 में स्थान बनाना में सफलता पाई है.

यूपीएससी की इस परीक्षा में राज्य के अन्य विद्यार्थियों को भी सफलता मिली है. इनमें वल्लरी गायकवाड़ देमें 131वीं आई और यतिन देशमुख (159), रोहन बापूराव घुगे (249), श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल (275), प्रतीक पाटिल (366), विक्रांत मोरे (430) और तेजस नंदलाल पवार (436) भी सफल रहे.

NO COMMENTS