एसबीआई में 2 हजार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां जल्द

देश
Share this article

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 2 हजार पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मई 2018 है. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पद के लिए योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए भरने पड़ रहे हैं.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. इक्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply