रिश्वत लेते दहेगांव (गो) थाने का एपीआई गिरफ्तार

चिकित्सा व्यवसाय करने के लिए मासिक रिश्वत की मांग पर एसीबी से की थी शिकायत वर्धा : सेलु तहसील के पुलिस थानों में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 19 जून को सेलु पुलिस स्टेशन अंतर्गत कार्यरत महिला पुलिस उपनिरीक्षक राजश्री रामटेके को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते भ्रष्टाचार प्रतिरोधक ब्यूरो (एसीबी) के वर्धा पथक ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि तहसील के दहेगांव (गोवारी) पुलिस स्टेशन के एक सहायक पुलिस निरीक्षक को भी रिश्वत लेते एसीबी दल ने पिछले 6 अगस्त को गिरफ्तार कर एक बार फिर सनसनी मचा दी है. जिले के सेलु तहसील के अंतर्गत दहेगांव (गोवारी) पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन राखुंडे को चिकित्सा व्यवसाय करने के लिए मासिक रकम रिश्वत के रूप में मांगने और उस मद में 3,000 रुपए रिश्वत स्वीकार करते हुए भ्रष्टाचार प्रतिरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने साईनाथ नगर,अयप्पा मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि कर एसीबी के पुलिस अधीक्षक पीआर पाटिल के मार्गदर्शन में एसीबी दल ने एपीआई राखुंडे को पिछले 6 अगस्त को दिन के 11.30 बजे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी दल ने पुलिस उपाधीक्षक बालासाहेब गावंडे, पुलिस नरीक्षक सुहास चौधरी, रवींद्र बावणे,अतुल वैद्य, रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, कैलास वाल्दे, प्रदीप कुचनकर, अर्पना गिरजापुरे, स्मिता भगत व श्रीधर उईके ने यह कार्रवाई की.

“क्रांति दिवस” पर वेकोलि में रक्तदान शिविर का आयोजन

कोल माइंस ऑफिसर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया, वेकोलि का आयोजन नागपुर : क्रांति दिवस के अवसर पर वेकोलि मुख्यालय के कोल क्लब में 9 अगस्त को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI), वेकोलि ब्रांच की ओर से कंपनी के चिकित्सा विभाग और लाइफ लाइन ब्लड बैंक, नागपुर के सयुंक्त तत्वावधान में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया. रक्तदान का शुभारम्भ मुख्यअतिथि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार और निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी.एन. झा ने किया. उन्होंने सभी वेकोलि कर्मियों से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. दोपहर 12 बजे तक 30 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्त दान किया है. इस अवसर पर CMOAI-वेकोलि के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष -APEX के सौरभ दुबे, अध्यक्ष CMOAI-वेकोलि इक़बाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. नायक, लाइफ लाइन ब्लड बैंक, के निदेशक डॉ. हरीश वर्भे, विभागाध्यक्ष (कल्याण/सीएसआर) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव वी. के. सिंह, चिकित्सा विभाग की टीम एवं CMOAI के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का निधन

94 वर्षीय नेता यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से पीड़‍ित थे चेन्नई : तमिलनाडु के पांच बार मुख्‍यमंत्री रहे और 'कलाईनार' (कला के विद्वान) के नाम से मशहूर डीएमके अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि का आज मंगलवार, 7 अगस्त की शाम चेन्‍नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की आयु में निधन हो गया. देर शाम को हॉस्पिटल ने करुणानिधि के निधन की घोषणा कर दी. हॉस्पिटल ने बताया कि करुणानिधि का शाम 6.10 पर निधन हो गया. द्रविड़ आंदोलन की उपज एम. करुणानिधि अपने करीब 6 दशकों के राजनीतिक जीवन में ज्यादातर समय राज्‍य की राजनीति का केंद्र बने रहे. वह 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष रहे. करुणानिधि को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन था और वे बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से पीड़‍ित थे. करुणानिधि के रक्तचाप में गिरावट आने के कारण शनिवार रात को चेन्‍नै के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. शुरुआती इलाज के बाद उनका रक्तचाप नियंत्रित कर लिया गया था. शनिवार रात को हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा था कि करुणानिधि के स्‍वास्‍थ्‍य को 'अस्‍थाई झटका' लगा है.

मराठा आरक्षण : हाईकोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार की रिपोर्ट पर सुनवाई टाली

विभिन्न समूहों के नेताओं, सरकार की बातचीत पर जारी हुआ संयुक्त बयान मुंबई : मुंबई हाईकोर्ट ने आज मंगलवार, 7 अगस्त को मराठा आरक्षण पर सुनवाई शुरू की. हाईकोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से पेश प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले में चल रही सुनवाई को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया. महाराष्‍ट्र सरकार ने कोर्ट में प्रस्तुत अपनी प्रगति रिपोर्ट में कहा कि उसे उम्‍मीद है कि आगामी 15 नवंबर तक पिछड़ा वर्ग आयोग आरक्षण के मसले पर अपनी रिपोर्ट दे देगा. सरकार के साथ नेताओं के संयुक्त बयान जारी ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि राज्य के तमाम नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों से बातचीत के बाद मराठों को आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. इसी सिलसिले में राज्य के विभिन्न मराठा समूहों और क्षेत्रों के नेताओं के साथ सरकार ने आज बैठक की और मराठों को कानूनी तौर से आरक्षण देने के लिए एक संयुक्त बयान पर दस्तखत किए गए. संयुक्त बयान में कहा गया है, "राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में पूरी तरह से दृढ़ है. हम इसे जल्द से जल्द करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के हिसाब से चल रहे हैं." नवंबर के विशेष सत्र में लाया जा सकता है मराठा आरक्षण बिल माना जा रहा है कि नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में मराठा आरक्षण बिल विधानमंडल के विशेष सत्र में लाया जा सकता है. इससे पहले सीएम फड़णवीस ने कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्‍य के एक वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री ने इस बात की पुष्टि की थी कि नवंबर के पहले सप्‍ताह के विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक लाया जाएगा. उन्‍होंने कहा, "हमने बैकवर्ड क्‍लासेज कमिशन को इस मुद्दे का परीक्षण करने के लिए कह दिया है. कमिशन 31 अक्‍टूबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है. यह रिपोर्ट राज्‍य कैबिनेट के समक्ष पेश की जाएगी और विशेष सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा." मंत्री ने कहा कि विधेयक को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि आरक्षण देने में कोई कानूनी बाधा न आए.

मराठा आरक्षण पर सुनवाई अब 7 अगस्त से होगी शुरू

72 हजार सरकारी नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित, मराठा आरक्षण प्रक्रिया भी नवंबर तक होगी पूरी मुम्बई : मराठा आरक्षण पर सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट आगामी 7 अगस्त से करने पर सहमत हो गया है. अतः राज्य की 72 हजार सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली नियुक्तियां स्थगित कर दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि तब तक मराठा आरक्षण की पूरी तैयारी भी आगामी नवंबर तक कर ली जाएगी. मराठा आन्दोलन कर रहे लोगों के लिए अब अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि मराठा आरक्षण की पूरी तैयारी नवंबर माह तक कर ली जाएगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर होने वाली 72 हजार सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है. उधर मराठा आरक्षण के संदर्भ में मुंबई हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई अब 14 के बजाय 7 अगस्त को होगी. याचिकाकर्ता विनोद पाटिल ने अदालत में कहा कि मराठा आरक्षण की मांग में राज्य भर में आंदोलन हो रहा है, जिसमें अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है, इसलिए इस मामले की सुनवाई जल्दी की जाए. इसके बाद अदालत मामले की सुनवाई पहले करने पर राजी हो गई. दूसरी ओर कोल्हापुर से प्राप्त समाचार के अनुसार मराठा समाज को आरक्षण की मांग के समर्थन में मराठा राजघरानों के वंशज भी सड़क पर उतर आए हैं. राजघरानों के इन वंशजों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, एक रैली निकाली और बाद में मराठा आरक्षण के लिए धरने पर बैठे समाज के लोगों के बीच जाकर अपना समर्थन जताया. ज्ञातव्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद जिन मराठा सरदारों और जागीरदारों ने हिंदवी स्वराज की रक्षा की जिम्मेदारी निभाई, उनमें से कई के वंशज आज भी कोल्हापुर में रहते हैं.

न्यू ग्रेन मार्केट के समस्याएं दूर होंगी, बिना सेस दिए व्यापार करने वालों पर...

एपीएमसी प्रशासक ने दिया होलसेल ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट्स असोसिएशन को आश्वासन नागपुर : कलमना कृषि उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) के प्रशासक ए.एस.आर. नायक ने होलसेल ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट्स असोसिएशन, नागपुर के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि न्यू ग्रेन मार्केट की सारी समस्याएं दूर की जाएंगी. साथ ही शहर में बिना सेस दिए अनाज व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. असोसिएशन के सचिव प्रताप ए. मोटवानी के नेतृत्व में सुभाष अग्रवाल, दिलीप सच्चानी, राजा थावरानी और ऋषभ जेजानी ने नायक को बताया कि बाजार प्रांगण में न्यू ग्रेन मार्केट के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से शहर के विभिन्न भागों में बिना सेस दिए अनाज उतारा और बेचा जा रहा है. इससे एपीएमसी को राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने मांग की कि अनाज व्यापारियों को जल्द से जल्द दुकानें अलॉट कराई जाए, साथ ही बाजार प्रांगण के बंद पड़े तीनों गेट खुलवाई जाएं, सड़कें दुरुस्त कराई जाएं, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी शीघ्र कराई जाए. प्रशासक नायक ने प्रतिनिधिमंडल की बातें ध्यान से सुनीं और उन्होंने तुरंत वहां उपस्थित एपीएमसी के सचिव राजेश भुसारी प्रशांत नेरकर को आदेश दिया कि जिन अनाज व्यापारियों को प्रांगण में दुकानें नहीं मिली हैं, हाईकोर्ट के आदेशानुसार उन्हें शीघ्र दुकानें अलॉट की जाएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्य समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. आरंभ में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक नायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सत्कार किया.

95वां स्थापना दिवस पर नागपुर विश्वविद्यालय का संकल्प- “एक विद्यार्थी-एक वृक्ष”

डॉ. अंधारे को किया "राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज जीवन साधना पुस्कार" से सम्मानित विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 95 वें स्तापना दिवस पर उपकुलपति डॉ. एस.पी. काने ने पर्यावरण के संरक्षण के सामाजिक दायित्व के तहत विश्वविद्यालय के एक संकल्प "एक विद्यार्थी-एक वृक्ष" लागू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संकल्प के अंतर्गत हम विश्वविद्यालय के माध्यम से प्लास्टिक उत्पादों को तिलांजलि देकर नैसर्गिक साधनों के उत्पादों को दैनंदिन स्तर पर अपनाएंगे. डॉ. अंधारे का सम्मान इससे पूर्व इतिहास के क्षेत्र में अप्रतिम कार्यों के लिए डॉ. भालचंद्र रामचंद्र अंधारे को विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित "राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज जीवन साधना पुस्कार" से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का प्रशस्ति पत्र उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के उपकुलपति डॉ. नवीन आर. सेठ, उपकुलपति डॉ. काने और प्रति उपकुलपति प्रमोद येवले ने सौंपा. अपने सम्मान का उत्तर देते हुए डॉ. अंधारे ने नागपुर विश्वविद्यालय से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नागपुर विश्वविद्यालय से मुझे प्रत्येक चरण पर पितृतुल्य मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. उन्होंने अपने कार्य में सहयोग करने वाले विशविद्यालय के प्रत्येक व्यक्ति और सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त किया. जीटीयू के उपकुलपति डॉ. सेठ ने इस अवसर पर नागपुर विश्वविद्यालय की प्रगति की प्रशंसा की और कहा कि अपने कर्मियों और शिक्षकों को सम्मानित करने की इस सुन्दर परंपरा को देखकर मैं अभिभूत हूं. उपकुलपति डॉ. काने ने विश्वविद्यालय के स्थापना काल से अब तक की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. अन्य पुरस्कारों का वितरण इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कारों का भी वितरण किया गया. श्री रामदेवबाबा सार्वजनिक समिति, रामदेव टेकड़ी, गिट्टीखदान, नागपुर को आदर्श शिक्षण संस्था का, उपकुलसचिव प्रदीप मधुसूदन बिनीवाले को आदर्श अधिकारी का, उपकुलपति कार्यालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी महताब खान नवाब खान को आदर्श गैरशिक्षक कर्मचारी का, शिक्षा विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजू शेषराव अखंड और लेखा विभाग के अनिल प्रभुजी खरे का सम्मान किया गया. श्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार- सारंग भारत गुप्ता, वीएमवी कॉमर्स, जेएमटी आर्ट्स एंड जेजेपी साइंस कॉलेज, नागपुर और उत्कर्ष महेश राठी- श्री रामदेवबाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, नागपुर को दिया गया. श्रेष्ठ विद्यार्थी (छात्रा) का पुरस्कार- प्राजक्ता श्रीपाद पाटिल, राजीव गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, नागपुर और वर्षा वैभव, एलएडी एन्ड एसआरपी कॉलेज ऑफ होम साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी, नागपुर को दिया गया.

विधायक संचेती को नहीं चाहिए विदर्भ विकास मंडल का अध्यक्ष पद

राज्यपाल ने कार्यकारी अध्यक्ष के लिए संभागायुक्त अनूप कुमार का कार्यकाल बढ़ाया विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : विदर्भ विकास मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नागपुर संभाग के आयुक्त अनूप कुमार का कार्यकाल राज्यपाल ने बढ़ा दिया है. उल्लेखनीय है कि मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार करने से विधायक चैनसुख संचेती द्वारा इंकार कर दिए जाने के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है. जून में ही संचेती को दिया गया था पद विदर्भ विकास मंडल के अध्यक्ष का पद पिछले जून माह से खाली पड़ा है. पूर्व अध्यक्ष एनसीपी के राजू डहाके का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने बुलढाणा जिले से पांच बार विधायक चुने गए वरिष्ठ भाजपा के संचेती को जून में ही मंडल के अध्यक्ष पद दिया था. लेकिन संचेती यह पद स्वीकार करने से इंकार करते रहे हैं. कैबिनेट मंत्री से नीचे का पद नहीं चाहिए सूत्रों के अनुसार संचेती राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री पद से नीचे का पद स्वीकार करना नहीं चाहते. कैबिनेट में जगह पाने की आस संजोए संचेती मंडल का अध्यक्ष पद इसलिए स्वीकार नहीं करना चाहते क्योंकि मंडल के अध्यक्ष का पद राज्यमंत्री स्तर का है. अपनी वरिष्ठता के कारण कैबिनेट मंत्री पद ही चाहते हैं. छह महीने से नहीं हुई मंडल की बैठक इसी कारण मंडल की बैठक पिछले मार्च महीने के बाद अब तक नहीं हुई है. जबकि साल में छह बार इसकी बैठक जरूरी है. पिछले 1 अगस्त को अपना कार्यकारी अध्यक्ष पद का कार्यकाल बढ़ाए जाने का पत्र प्राप्त होने के बाद संभागायुक्त अनूप कुमार ने आगामी 10 अगस्त को विदर्भ विकास मंडल की बैठक आहूत की है. उल्लेखनीय है कि विदर्भ पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्वारा विदर्भ विकास मंडल का गठन किया गया था. विदर्भ का अनुशेष दूर करने और विदर्भ के सभी जिलों में विकास की अनेक योजनाएं लागू करने का दायित्व मंडल को सौंपा गया है. सचिव पद भी खाली पिछले छह महीने से दूसरी बैठक नहीं होने और दो महीने से मंडल का अध्यक्ष के साथ सचिव का पद भी खाली रहने से इस महत्वपूर्ण निकाय का कार्य ठप सा हो गया है. पूर्व सचिव मेघा इंगले के तबादले के बाद इस पद का प्रभार रंगा नाईक संभाल रहे हैं.

महाराष्ट्र में अब मुस्लिम आरक्षण के लिए भी ‘मुस्लिम क्रान्ति मोर्चा’ का गठन

मराठों के आंदोलन की सफलता से आशान्वित हो उठा है राज्य का मुस्लिम समाज मुंबई : महाराष्‍ट्र में मराठा आरक्षण 'आंदोलन' की सफलता के बाद अब राज्‍य के मुसलमानों ने भी आरक्षण देने की अपनी मांग को तेज कर दिया है. मुस्लिम नेताओं के एक समूह ने समाजवादी पार्टी के महाराष्‍ट्र अध्‍यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्‍व में मराठा क्रांति मोर्चा की तर्ज पर मुस्लिम क्रांति मोर्चा का गठन कर लिया है और मांग की है कि राज्‍य सरकार उन्‍हें नौकरियों और शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण दे. आजमी ने कहा, 'यह एक व्‍यापक आंदोलन है, जिसे सभी पार्टियों का समर्थन होगा. हमने इसे शुरू किया है क्‍योंकि हमें लगता है कि मराठा क्रांति मोर्चा मराठों के लिए आरक्षण हासिल करने में लगभग सफल हो गया है. हम भी मुसलमानों के आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेंगे.' पिछले वर्ष सदन में अबु आजमी के मुस्लिम आरक्षण पर उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि नियमांनुसार, मुस्लिम, ओबीसी और एससी सभी समाज को आरक्षण दिया गया है. वह आरक्षण रद्द नहीं किया गया है. उन्‍होंने कहा क‍ि बांबे हाई कोर्ट के शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण देने की अनुमति के बाद भी राज्‍य सरकार मुस्लिम आरक्षण पर चुप है, जबकि मराठों को 16 फीसदी आरक्षण देने के लिए कदम उठा रही है. उर्दू पत्रकार सरफराज आरजू ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में यह विचार घर कर गया है कि आरक्षण हासिल करने की दौड़ में वे पीछे छूट गए हैं. इसलिए एक संगठित आंदोलन की जरूरत है.

रणवीर-दीपिका ने बीच सड़क पर मेरे साथ की मारपीट!

फ्लोरिडा में वीडियो बनाने वाली महिला फैन ने इंस्टाग्राम पर लगाया आरोप, बताई आपबीती हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थी. इस वायरल वीडियो में ये बॉलीवुड कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर फ्लोरिडा की सड़कों पर घूमते हुए देखें गए थे. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद से रणवीर और दीपिका के रिलेशनशीप की खबरें और पक्की हो गई. लेकिन इस वीडियो को लेकर एक महिला जैनब खान ने किया है कि इस दीपिका ने सरेआम उसकी बेइज्जती की है और उसे भीड़ के बीच में धक्का देते हुए चिल्लाकर वीडियो नहीं बनाने को कहा था. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फ्लोरिडा का है, जहां यह कपल छुट्टियां मनाने गया हुआ था. खबर है कि इन दोनों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैन के साथ मारपीट की. वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैन जैनब खान का कहना है कि इस कपल ने उन पर हमला किया. दरअसल, एक फोटोग्राफर ने जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट दीपिका-रणवीर के इस वीडियो को शेयर किया तो एक जैनाब ने वीडियो पर कमेंट लिखा कि मैंने ही यह वीडियो रिकॉर्ड किया था और तभी मुझ पर हमला हुआ था. ये खराब एक्टर्स हैं. उन लोगों ने एक फैन को खो दिया और मेरी नजरों में अपनी इज्जत भी. फोटोग्राफर ने जब जेनब से पूरा वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा तो उन्होंने कहा कि जरा उनके चेहरों की तरफ देखो! उन्होंने मुझसे बदतमीजी की. मेरे पास पूरा वीडियो बनाने का वक्त ही नहीं था. जेनब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया और लिखा, वो बहुत गुस्से में थे. सुपर बदतमीज लोग. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने जेनब का सपोर्ट किया है वहीं कुछ लोगों उन्हें घेर लिया है. लोगों का कहना है कि उन्हें रणवीर-दीपिका की निजी जिंदगी में घुसने का कोई अधिकार नहीं है. इसके जवाब में जेनब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थीं, लेकिन इतने भयानक अनुभव के बाद उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं हैं. (लाइव हिन्दुस्तान से साभार)