“क्रांति दिवस” पर वेकोलि में रक्तदान शिविर का आयोजन

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

कोल माइंस ऑफिसर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया, वेकोलि का आयोजन

नागपुर : क्रांति दिवस के अवसर पर वेकोलि मुख्यालय के कोल क्लब में 9 अगस्त को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI), वेकोलि ब्रांच की ओर से कंपनी के चिकित्सा विभाग और लाइफ लाइन ब्लड बैंक, नागपुर के सयुंक्त तत्वावधान में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया.

रक्तदान का शुभारम्भ मुख्यअतिथि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार और निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी.एन. झा ने किया. उन्होंने सभी वेकोलि कर्मियों से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. दोपहर 12 बजे तक 30 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्त दान किया है.

इस अवसर पर CMOAI-वेकोलि के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष -APEX के सौरभ दुबे, अध्यक्ष CMOAI-वेकोलि इक़बाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. नायक, लाइफ लाइन ब्लड बैंक, के निदेशक डॉ. हरीश वर्भे, विभागाध्यक्ष (कल्याण/सीएसआर) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव वी. के. सिंह, चिकित्सा विभाग की टीम एवं CMOAI के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply