मेगा ब्लॉक : 30 और 31 अगस्त को नहीं चलेंगी 14 ट्रेनें!

मेगा ब्लॉक : 30 और 31 अगस्त को नहीं चलेंगी 14 ट्रेनें!

अकोला विदर्भ
Share this article

भाई- बहनों के महत्वपूर्ण राखी त्यौहार के दिन ट्रेनें बंद रहने से होगी परेशानी 

भुसावल/नागपुर : ऐन राखी जैसे त्यौहार की पूर्व संध्या पर आगामी बुधवार, 30 और गुरुवार, 31 अगस्त को भुसावल डिवीजन के मुर्तिजापुर स्टेशन यार्ड में रेलवे पावर और ट्रैफिक मेगा ब्लॉक लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी. मध्य रेल के अनुसार, भुसावल मंडल के मुर्तिजापुर स्टेशन यार्ड पर लूप लाइन निर्माण के लिए पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

मालगाड़ियों के लिए बन रही लूप लाइन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार समय बचाने और ट्रैक खाली रखने के लिए रेलवे द्वारा अक्सर 2 मालगाड़ियों को जोड़कर एक मालगाड़ी चलाई जा रही है. ऐसे में उनकी बोगियों की कुल संख्या 100 से भी अधिक हो जाती हैं.

नागपुर और भुसावल मंडलों के बीच नियमित तौर पर इस प्रकार की मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं. इसलिए मुर्तिजापुर में लंबी लूप लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है. इस लूप लाइन पर वैसी लंबी मालगाड़ी बिना किसी अन्य ट्रेन को प्रभावित किए खड़ी की जा सकेगी. इससे एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन और समयबद्धता प्रभावित नहीं होगी. मध्य रेल के अनुसार मेगा ब्लॉक के दौरान लूप लाइन के लिए रेल पटरियां बिछाने का काम तेजी से समय पर पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि इससे यात्रियों को काफी असुविधा होने वाली है.

30 और 31 अगस्त को रद्द होने वाली ट्रेनें :

17641 काचीगुडा-नरखेड़ एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

17642 नरखेडड़-काचेगुडा एक्सप्रेस : यात्रा शुरू होने का दिन (जेसीओ) 31.08.2023.

01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बल्हारशाह विशेष : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 29.08.2023.

01128 बल्हारशाह- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

11121 भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

11122 वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस : यात्रा शुरू होने का दिन (जेसीओ) 31.08.2023.

22117 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

22118 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 31.08.2023.

01365 भुसावल-बडनेरा पैसेंजर स्पेशल : यात्रा शुरू होने का दिन (जेसीओ) 31.08.2023.

01366 बडनेरा-भुसावल पैसेंजर स्पेशल : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 31.08.2023.

12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 30.08.2023.

12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस : प्रारंभ दिवस (जेसीओ) 31.08.2023.

Leave a Reply