हेल्थ विथ योगा : नि:शुल्क योग प्रशिक्षण 30 जून तक

0
953
हेल्थ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्व सिंधी सेवा संगम का 20 दिवसीय विश्वव्यापी आयोजन 

नागपुर : विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन, विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS) द्वारा हेल्थ विथ योगा कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जून से 30 जून तक 20 दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण वेब के द्वारा पूरे देश-विदेश में दी जा रही है.
हेल्थ
महाराष्ट्र VSSS के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि ‘हेल्थ विथ योगा’ के इस विश्वव्यापी आयोजन की संयोजिका डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी हैं. उनके नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क योग ट्रेनिंग 30 जून तक चलाया जा रहा है. इसमें VSSS महिला टीम महाराष्ट्र की अध्यक्ष डॉ. हिना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी, कार्यकारी सचिव साक्षी थारवानी, महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगन्ध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, हितिशा मुलतानी, मीता चावला एवं महासचिव कंचन चंदवानी का सक्रीय सहयोग है.

मोटवानी ने बताया कि 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्धमान नगर स्थित सिंधु भवन में शाम 5 से 6 तक ‘हेल्थ विथ योगा’ कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां वेब के माध्यम से पूरे विश्व के सभी समाज योग ट्रेनिंग से जुड़ेंगे. ‘हेल्थ विथ योगा’ संयोजक डॉ. भाग्यश्री खेमचंदनी ने बताया कि 11 जून से रेणु सेसवानी शाम 6.30 से 7.30 तक निशुल्क योग क्लासेस वेब के माध्यम से ले रही हैं. सबेरे 7.30 से 8.30 तक योग ट्रेनर पूनम मोटवानी और कंचन चंदवानी अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह ट्रेनिंग 30 जून तक जारी रहेगी.

डॉ. हिना मुनियार, सुनीता जेसवानी और रीत रूपानी ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सिंधु भवन में महाराष्ट्र VSSS अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में हेल्थ विथ योगा कार्यक्रम में विजेताओं को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.  

इस अवसर पर योग ट्रेनर और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी का भी सत्कार मोटवानी के द्वारा किया जाएगा. VSSS की पूरी टीम ने सभी से अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया है.

NO COMMENTS