CSR

सामाजिक दायित्व : वेकोलि को मिला प्रतिष्ठित CSR अवार्ड

नागपुर
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) में उल्लेखनीय कार्य के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है. उल्लेखनीय है कि वेकोलि द्वारा नागपुर तथा चंद्रपुर जिलों के स्कूलों में “पंख” परियोजना के तहत 38 सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई गई है.
CSR
उक्त उपलब्धि पर कम्पनी के सीएमडी आर.आर. मिश्र ने इसका श्रेय सभी कर्मियों को देते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में और व्यस्थित सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया.

पिछले दिन हैदराबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज द्वारा आयोजित छठे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड बेस्ट प्रक्टिसेज इन सीएसआर (CSR)अवार्ड्स कार्यक्रम में टीम वेकोलि के सदस्य सर्वश्री राजेश नायर, बिनेज कुमार, फणीन्द्र कोराडा तथा अविनाश रेड्डी ने ग्रहण किया.

Leave a Reply