धौनी ने सचिन के सबसे बड़े फैन के साथ घर पर लिया लंच

खेल
Share this article

रांची के अपने फार्महाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर

बरुण कुमार
रांची :
ब्रेक पर चल रहे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने रांची के फार्महाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. धौनी ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को अपने घर पर लंच पर आमंत्रित किया और सुधीर ने धौनी के परिवार के साथ बैठकर लंच किया.

इस दौरान डाइनिंग टेबल पर पत्नी साक्षी, धौनी खुद और उनके पिता के साथ सुधीर भी नजर आए. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. ज्ञातव्य है कि सुधीर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं. तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद भी सुधीर भारत के हर मैच तेंदुलकर के नाम जर्सी नंबर 10 के साथ देखने जाते हैं.

पिछाके 27 मई को आईपीएल फाइनल में धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. 28 मई को धौनी पूरी टीम के साथ चेन्नई गए और फिर 29 मई को रांची वापस लौटे.

Leave a Reply