होलसेल अनाज बाजार ने फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया स्वागत

0
2654

जीवनाश्यक वस्तुओं को वायदा मार्केट से हटाने की मांग की सचिव प्रताप मोटवानी ने

नागपुर : केंद्र सरकार द्वारा धान दलहन तिलहन की आगामी फसलों के समर्थन मूल्यों (एमएसपी) में भारी वृद्धि की है. होलसेल अनाज बाजार के सचिव प्रताप मोटवानी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इसे कार्यान्वित करने के लिए समर्थन मूल्यों में किसानों से फसलों को खरीदी भी जरूरी है और विदेशों से आयात को खत्म करने की जरूरत है.

इसके साथ ही मोटवानी ने मांग की है कि जीवनाश्यक वस्तुओं को वायदा मार्केट से हटाना भी जरूरी है. वर्तमान में सभी दलहन समर्थन मूल्यों से 1000-2000 क्विंटल कम बिक रही है. सरकार को ऐसी स्थिति से भी निपटना चाहिए.

मोटवानी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का मूल्य समर्थन दर के अनुसार ही मिलना चाहिए. मोटवानी ने आशा प्रकट की है कि आगामी फसलों के समर्थन मूल्यों में भारी वृद्धि का से किसानों को इससे उत्पादन बढ़ाने में सहयोग मिलेगा.

NO COMMENTS