महिला ने खाने में कीटनाशक मिला कर 5 रिश्तेदारों की जान ले ली

महाराष्ट्र
Share this article

रायगढ़ के महाड की 18 जून की घटना, ‘काली’ कहे जाने से चिढ़ती थी

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में पिछले 18 जून को एक समारोह में विषाक्त भोजन खाने के बाद हुई 5 लोगों की हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर आरोप लगा है उसने अपने रिश्तेदारों से व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से खाने में कीटनाशक मिला दिया था.

आरोपी महिला का नाम प्रज्ञा सुरवसे है. उसने कबूला है कि उसने खाने में कीटनाशक मिला दिया था. पुलिस के मुताबिक प्रज्ञा को उसके रिश्तेदार ‘काली’ कहकर चिढ़ाते थे, जिससे वह बहुत नाराज रहती थी.

इसी बात से खीजकर उसने सभी एक साथ मारने की योजना बना डाली. 18 जून को महाड गांव में सुभाष माने के नए घर का वास्तु पूजन का कार्यक्रम था. प्रज्ञा भी उसमे शामिल होने आई थी. पुलिस के मुताबिक सभी रिश्तेदारों को एक साथ देख उसने सांप मारने वाले जहर को खाने में मिला दिया. उस दिन भोज में तकरीबन 120 लोगों ने खाना खाया था.

घर पर जाने के बाद कुछ लोगों को उल्टियां शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग घरों से उठाकर तकरीबन 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन 5 लोगों की की मौत हो गई. जिनमें 4 छोटे बच्चे शामिल हैं.

Leave a Reply