विष

विष मिला कोल्ड ड्रिंक पी दंपती ने जान देदी, बेटी मौत से जूझ रही

नागपुर
Share this article

नागपुर :  बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपती द्वारा पिछले बुधवार को विष पान कर जान देने की एक अत्यंत हृदय विदारक घटना यहां सामने आई है. केरल से कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने 3 महीने पहले ही नागपुर आए इस दंपती ने कोल्ड ड्रिंक में विष मिला कर पी लिया और मौत की नींद सो गए. उन्होंने अपनी इकलौती 11 साल की बेटी को भी पहले यह विष मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया था. लेकिन भाग्य से बेटी बच गई. लेकिन अस्पताल में वह मौत से जूझ रही है.

आत्महत्या की यह सनसनीखेज घटना जरीपटका थाना क्षेत्र के गजानन नगर की है. जरीपटका पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम रिजे विजयन उर्फ विजय नायर (40) और उनकी पत्नी प्रिया रिजे नायर (34) हैं. उनकी बेटी वैष्णवी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्नी प्रिया को कैंसर था. रिजे पत्नी प्रिया और बेटी वैष्णवी के साथ गजानन नगर में नारा रोड निवासी प्रकाश दामोदर वाडी के यहां किराये से रह रहा था. मूलत: केरल के रहने वाले विजय नायर पेंटिंग का काम करता था. जबकि पत्नी प्रिया टीचर थी.

रिजे तीन महीने पहले ही पत्नी प्रिया को कैंसर की बीमारी का इलाज के लिए उन्हें नागपुर लेकर आया था. उनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी था. बीमारी पर भारी खर्च के चलते वह पहले से ही तंगी में जी रहे थे. ऐसे में परेशान होकर उन्होंने अपनी बेटी के साथ मौत को गले लगाने का आत्मघाती निर्णय लिया.

बुधवार रात खाना खाने के बाद प्रिया ने पहले बेटी वैष्णवी को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया. इसमें विष मिलाया गया था. बाद में नायर दंपती ने भी विष मिलाया हुआ दूसरा कोल्ड ड्रिंक पी लिया.

संभवत: वैष्णवी के कोल्ड ड्रिंक में विष की मात्रा कम थी, जिसे पीने के कुछ देर उसे खून की उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई. पूरी रात बेहोश होने के बाद उसे होश आया तो पहले अपने माता-पिता को बेसुध देख वैष्णवी ने उन्हें जगाने की कोशिश की. माता-पिता के शरीर में कोई हलचल नहीं देखने पर उसने पड़ोस में रहने वाले किराएदार को जानकारी दी.

जब पड़ोसी ने कमरे में जाकर देखा तो नायर दंपती की मौत हो चुकी थी. उनके शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे. मकान मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पता चलते ही जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच वैष्णवी फिर बेहोश हो गई.

पुलिस ने उसे तुरंत मेयो अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रिया के लिए इलाज के लिए नायर ने काफी लोगों से रकम उधार ली हुई थी, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. कहा जा रहा है कि इसी आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply