कलेक्टर ने बताईं बारीकियां, उद्योग जगत ने इस योजना का उत्साहपूर्ण स्वागत किया
नागपुर : राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित महत्वपूर्ण ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर आज, मंगलवार, 23 जुलाई को एक बैठक आयोजित की गई. नागपुर के कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में नागपुर के मिहान, बुटीबोरी और हिंगना औद्योगिक क्षेत्रों के प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे.
बैठक में जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज, एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नागपुर के अध्यक्ष आशीष काले, एडवांटेज विदर्भ के ट्रस्टी राजेश रोकड़े, प्रशांत उगेमुगे, होटल मैनेजमेंट के तेजिंदर सिंह, बुटीबोरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रशांत मेश्राम, बैद्यनाथ आयुर्वेद के श्री शर्मा, समेत अन्य उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में कलेक्टर डॉ. इटनकर ने कहा कि आज के परिदृश्य में शिक्षित बेरोजगारों के लिए अनुभव एक प्रमुख मुद्दा है. यह समस्या अब मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से हल हो गई है. बेरोजगार इस छह महीने के अनुभव के माध्यम से कल की उज्ज्वल सफलता की नींव मजबूत कर सकेंगे. इस योजना के लिए, निजी कंपनियों को उतनी ही जनशक्ति प्रदान की जाएगी जितनी वे समायोजित कर सकें.
उन्होंने बताया कि इसके लिए महास्वयं की वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.gov.in/#/home/index पर रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है. कलेक्टर डॉ. इटनकर का मानना है कि नागपुर में विभिन्न उद्योग इन रिक्तियों को पोर्टल पर दर्ज करने के लिए स्वतःस्फूर्त रूप से आगे आएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही नागपुर के मिहान, बुटीबोरी और हिंगाना में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके.
उद्यमियों ने किया योजना का स्वागत
विभिन्न उद्योगों की स्थापना में हमेशा यह संदेह रहता है कि जिन लोगों को रोजगार दिया जाना है उनके पास उनकी कंपनियों के लिए आवश्यक कौशल हैं. दूसरी ओर, बेरोजगारों के लिए व्यावहारिक अनुभव का पर्याप्त अवसर बना हुआ है.
एडवांटेज विदर्भ के ट्रस्टी राजेश रोकड़े ने कहा कि यह योजना बेरोजगारों और उद्यमियों के बीच एक सुनहरा मतलब हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारों में अनुभव के साथ-साथ समय की कीमत, अनुशासन का अप्रत्यक्ष कौशल विकसित होगा. रोकड़े ने कहा कि डॉ. इटनकर ने जब योजना के बारे में बताया तो कुछ आशंका थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने योजना की सारी बारीकियां बताईं, हमारी आशंकाएं दूर हो गईं.
वहीं, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के प्रशांत उगेमुगे ने टिप्पणी की कि हम अधिक खुश हैं, क्योंकि यह उद्यमियों और बेरोजगारों के पारस्परिक लाभ के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. आशीष काले ने कहा कि जो लोग रोजगार देना चाहते हैं, उनके बीच इस योजना को लेकर अधिक आशा का माहौल बना है.