Mines Safety : खनन सुरक्षा को जीवन शैली बनाएं – मनोज कुमार

0
806
Mines Safety
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 के पुरष्कारों के साथ वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों के विजेता.

वेकोलि में Annual Mines Safety Fortnight संपन्न, उमरेड क्षेत्र को ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ 

नागपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय तथा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के संयुक्त तत्वाधान में 11 अगस्त, 2023 को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 (Annual Mines Safety Fortnight-2022) का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कविवर्य सुरेश भट सभागृह, नागपुर में आयोजित समारोह में खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार, (खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने की.

अपने अध्यक्षीय भाषण में मनोज कुमार ने कहा कि खनन कार्य में Mines Safety को एक जीवन शैली के तौर पर अपनाना चाहिए. उन्होंने नई तकनीकी के इस्तेमाल, समुचित प्रशिक्षण, जागरूकता, सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन, स्वस्थ जीवन शैली आदि पर जोर दिया. 

खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने अपने उद्बोधन में वेकोलि द्वारा बेहतर  Mines Safety के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दैनिक कार्यों का अंग होना चाहिए. उन्होंने वेकोलि में नई तकनीकी का इस्तेमाल करने, स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को अपनाने, कार्य के दौरान जागरूक रहने आदि विषयों पर बात की. 

कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा ध्वजारोहण तथा सुरक्षा ज्योति के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. वेकोलि के शहीदों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सुरक्षा शपथ का वाचन और स्वागत उद्बोधन श्री दीपक रेवतकर, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ने किया.   

Annual Mines Safety Fortnight 2022 के समापन समारोह के निमित्त सुरक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. वेकोलि के सभी क्षेत्रों ने Mines Safety संबंधी विषयों पर अपने स्टॉल प्रदर्शित किए. कार्यक्रम के दौरान गणमान्यों ने सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया. साथ ही कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कर्मियों, खदानों एवं क्षेत्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए. इस वर्ष का ‘डी.के. देशमुख मेमोरियल अवॉर्ड’ पेंच क्षेत्र के प्रेम कैथवास नेहरिया को दिया गया. साथ थी नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवॉर्ड’ उकनी ओसीएम, वणी नॉर्थ क्षेत्र के ऑटो इलेक्ट्रिकल सेक्शन को दिया गया. सर्वोत्कृष्ट उत्खनन कार्यों के लिए दिए जाने वाला ‘प्रकाश नंदन मेमोरियल अवॉर्ड’ उमरेड ओसीएम, उमरेड क्षेत्र को दिया गया. सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र को दिया जाने वाला सर्वोच्च ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ वेकोलि के उमरेड क्षेत्र को प्रदान किया गया. 

इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी, वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन)/कार्मिक जे.पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए.के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, खान सुरक्षा उपमहानिदेशक, उत्तरी झोन, गाजियाबाद सतिश चिद्दरवार, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिमी झोन, नागपुर नीरज कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी गण, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, वेकोलि संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल के साथ-साथ उपाध्यक्षगण तथा सदस्यों की भी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन एस.पी. सिंह, पूर्व सलाहकार (जनसम्पर्क), श्रीमती अनुपमा टेंभुर्णीकर, वरिष्ट प्रबंधक (कार्मिक) तथा सी.जे. जोसफ, सदस्य, सीआईएल सुरक्षा बोर्ड, ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद साबिर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, उमरेड क्षेत्र ने किया. अगले वर्ष के “Annual Mines Safety Fortnight-2023” के आयोजन की जिम्मेदारी वणी क्षेत्र को दी गई.

NO COMMENTS