अमरावती-पुणे के बीच नई द्वि साप्ताहिक विशेष ट्रेन शीघ्र

अमरावती-पुणे के बीच नई द्वि साप्ताहिक विशेष ट्रेन शीघ्र

अमरावती
Share this article

जल्द शुरू करवाने की सूचना सम्बंधित क्षेत्रीय रेल को जारी


अमरावती : अमरावती और पुणे के बीच नई द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने की रेल प्रशासन की घोषणा की है. किन्तु इस विशेष ट्रेन के परिचालन की तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. 

रेल प्रशासन ने यह गाड़ी जल्द से जल्द शुरू करवाने की सूचना सम्बंधित क्षेत्रीय रेल को जारी कर दी है. उपरोक्त समय सारणी संक्षिप्त है, गाड़ी के परिचालन शुरू किए जानेपर इनमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. 

यह एक्सप्रेस रेल गाड़ी 11439/40 विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी. अमरावती से यह ट्रेन 11406 या रेल्वे प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को शाम 19:50 बजे पुणे रवाना होगी. दूसरे दिन रविवार और मंगलवार दोपहर 16:20 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे से प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को यह ट्रेन 11405 रात 22:50 अमरावती के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन प्रत्येक शनिवार व सोमवार को अमरावती संध्या 17:30 पहुंचेगी.

ट्रेन के ठहराव : यह विशेष ट्रेन पुणे से उरुली, केडगाव, दौंड, जिंती रोड, जेऊर, कुर्डूवाडी, बार्शी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मूर्तिजापुर और बडनेरा होते हुए अमरावती पहुंचेगी.

गाड़ी की संरचना : 07 द्वितीय साधारण (जनरल), 09 स्लिपर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 02 एसएलआर कुल 20 कोच.

Leave a Reply