कोई हताहत नहीं, प्लास्टिक की गेंद वाले बम जेल के बाहर से फेंके जाने की आशंका
अमरावती (महाराष्ट्र) : अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर भयंकर धमाके हुए हैं. यह घटना शनिवार, 6 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे की है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना से जेल की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती के पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी और डीसीपी सागर पाटिल, बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाके बैरक नंबर छह और सात के बाहर देसी बम से हुए. इस घटना के बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया था.
पुलिस कमिश्नर रेड्डी ने अमरावती सेंट्रल जेल अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि से इस घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने धमाके की विभिन्न संभावनाओं पर भी चर्चा की. समझा जा रहा है कि बीती रात जेल की दीवार के बाहर से बारूद से भरी दो गेंदें फेंकी गई थी. एक गेंद फट गई थी और एक अन्य गेंद बिना फटे बरामद की गई.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि पहले जिस तरह गेंद में गांजा पाया जाता था, उसी तरह का प्लास्टिक की गेंद के आकार की बम जैसी वस्तु जेल के बाहर से फेंकी गई. उन्होंने यह भी बताया कि जेल के अंदर प्लास्टिक की गेंद में दो पटाखे जैसी वस्तुएं फेंकी गई थीं. एक पटाखा फूटा था. वहीं शुरुआती जांच में यह समझा जा रहा है कि किसी बॉल के माध्यम से पटाखा या बम पड़ोस के हाईवे की पुलिया के ऊपर से फेंका गया था. अब यह फेंकने वाला शख्स कौन है और इसके पीछे का कारण क्या है, इसकी जांच जारी है.
मामले की संगीनता को देखते हुए जेल में बारूद से भरी गेंद मिलने की सूचना प्राप्त होते ही जिले के पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस बल के साथ जेल पहुंच कर छानबीन की.
इसके बाद बम डिटेक्टर एंड डिस्पोजल टीम ने जेल की जांच की. इस गेंद में भरी बारूद के फटने के हालांकि किसी को चोट नहीं पहुंची थी न ही जान-माल की हानि हुई. लेकिन अब इसके चलते अमरावती सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल अमरावती पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.