डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का निधन

प्रदेश
Share this article

94 वर्षीय नेता यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से पीड़‍ित थे

चेन्नई : तमिलनाडु के पांच बार मुख्‍यमंत्री रहे और ‘कलाईनार’ (कला के विद्वान) के नाम से मशहूर डीएमके अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि का आज मंगलवार, 7 अगस्त की शाम चेन्‍नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की आयु में निधन हो गया. देर शाम को हॉस्पिटल ने करुणानिधि के निधन की घोषणा कर दी. हॉस्पिटल ने बताया कि करुणानिधि का शाम 6.10 पर निधन हो गया.

द्रविड़ आंदोलन की उपज एम. करुणानिधि अपने करीब 6 दशकों के राजनीतिक जीवन में ज्यादातर समय राज्‍य की राजनीति का केंद्र बने रहे. वह 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष रहे.

करुणानिधि को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन था और वे बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से पीड़‍ित थे. करुणानिधि के रक्तचाप में गिरावट आने के कारण शनिवार रात को चेन्‍नै के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. शुरुआती इलाज के बाद उनका रक्तचाप नियंत्रित कर लिया गया था. शनिवार रात को हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा था कि करुणानिधि के स्‍वास्‍थ्‍य को ‘अस्‍थाई झटका’ लगा है.

Leave a Reply