सेवानिवृत्त

Felicitation : वेकोलि में 6 सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान

General
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान (Felicitation) एक समारोह पिछले मंगलवार, 31 दिसंबर को किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कर्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अजित कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान (Felicitation) किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वेकोलि के सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में जसवंत सिंह महाप्रबंधक (ईएण्डएम), ए. के. सिंह मुख्य प्रबंधक (ईएण्डएम), सरवन सिंह एस.ओ.ई. (ईएण्डएम), वि/यां विभाग, एम. कायल उप प्रबंधक (वित्त), वित्त विभाग, विजय एम सोनेकर कार्यालय अधीक्षक, माइन रेस्क्यु स्टेशन और बबन उपासराव पारवे कार्यालय अधीक्षक, एस एण्ड एम विभाग शामिल थे.

सम्मान (Felicitation) कार्यक्रम का संचालन समीर बारला, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ने किया. इस समारोह में संबंधित विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान (Felicitation) एक समारोह पिछले मंगलवार, 31 दिसंबर को किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कर्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अजित कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान (Felicitation) किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वेकोलि के सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में जसवंत सिंह महाप्रबंधक (ईएण्डएम), ए. के. सिंह मुख्य प्रबंधक (ईएण्डएम), सरवन सिंह एस.ओ.ई. (ईएण्डएम), वि/यां विभाग, एम. कायल उप प्रबंधक (वित्त), वित्त विभाग, विजय एम सोनेकर कार्यालय अधीक्षक, माइन रेस्क्यु स्टेशन और बबन उपासराव पारवे कार्यालय अधीक्षक, एस एण्ड एम विभाग शामिल थे.

सम्मान (Felicitation) कार्यक्रम का संचालन समीर बारला, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ने किया. इस समारोह में संबंधित विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान (Felicitation) एक समारोह पिछले मंगलवार, 31 दिसंबर को किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कर्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अजित कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान (Felicitation) किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वेकोलि के सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में जसवंत सिंह महाप्रबंधक (ईएण्डएम), ए. के. सिंह मुख्य प्रबंधक (ईएण्डएम), सरवन सिंह एस.ओ.ई. (ईएण्डएम), वि/यां विभाग, एम. कायल उप प्रबंधक (वित्त), वित्त विभाग, विजय एम सोनेकर कार्यालय अधीक्षक, माइन रेस्क्यु स्टेशन और बबन उपासराव पारवे कार्यालय अधीक्षक, एस एण्ड एम विभाग शामिल थे.

सम्मान (Felicitation) कार्यक्रम का संचालन समीर बारला, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ने किया. इस समारोह में संबंधित विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply