नवीन अग्रवाल 

नवीन अग्रवाल राज. लोकप्रशासन संस्थान के रिसोर्स पर्सन बने 

General
Share this article

बाखरू सिंधु महाविद्यालय के कुलसचिव राजस्थान के सिविल सेवकों को आरटीआई का प्रशिक्षण देंगे


नागपुर : नवीन अग्रवाल अब राजस्थान के सिविल सेवकों को आरटीआई का प्रशिक्षण देंगे. ‘हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान’ ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (RTI 2005) पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उनका नाम रिसोर्स पर्सन की सूची में समाविष्ट किया है. रिसोर्स पर्सन की सूची में महाराष्ट्र से केवल नवीन अग्रवाल के ही नाम का समावेश हैं, जो बड़ी उपलब्धि हैं. अग्रवाल दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय, नागपुर के कुलसचिव हैं. 

हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान राजस्थान सरकार का शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें राजस्थान के सिविल सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. जयपुर में मुख्यालय सहित संस्थान के कोटा, जोधपुर, बीकानेर एवं उदयपुर में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भी है.  

नवीन महेशकुमार अग्रवाल महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान यशदा पुणे में आरटीआई के लिए अतिथि संकाय हैं, साथ ही सचिवालय प्रशिक्षण प्रबंधन संस्थान, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित आरटीआई ट्रेनर भी हैं. नवीन अग्रवाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम पर “डाइजेस्ट ऑफ आरटीआई केसेस” नामक पुस्तक भी प्रकाशित की है. अग्रवाल अब तक 5000 से अधिक सरकारी अधिकारियों, नागरिकों और छात्रों को आरटीआई पर प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं.

वे महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन रजिस्ट्रार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. अग्रवाल इससे पूर्व रजिस्ट्रार एसोसिएशन के नागपुर विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘आदर्श शिक्षकेतर कर्मचारी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.

सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष डॉ. आई.पी. केसवानी, चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी, महासचिव नीरज बाखरू, महाविद्यालयीन मामलों के सचिव अमित बाखरू, महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. वी.एम. पेंडसे, उपप्राचार्य डॉ. सतीश तेवानी, डॉ. मिलिंद शिनखेड़े, डॉ. मुकेश कौशिक व डॉ. सुनीता हिवरकर आदि ने नवीन अग्रवाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Leave a Reply