वेकोलि के निदेशक टी.एन. झा सहित तीन अधिकारी सेवानिवृत

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

मुख्यालय में अवकाश प्राप्त अधिकारियों की सम्मान पूर्वक विदाई

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (तकनिकी) संचालन टी.एन. झा सहित तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी सेवा से अवकाश प्राप्त किया.

इस सिलसिले में वेकोलि मुख्यालय में आज शुक्रवार, 31 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों का समुचित सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई.

इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस. एम. चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्माचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

आज वेकोलि के टी.एन. झा, निदेशक (तकनिकी) संचालन, सी.पी.रमैय्या, सहायक प्रबंधक (सचिवीय) एवं राजेंद्र जैन, परिवहन पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त हुए है. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) एस.पी. सिंह ने किया. समारोह में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply