वेकोलि में बाबा साहब आंबेडकर को आदरांजलि

नागपुर : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज शनिवार, 14 अप्रैल को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें आदरांजलि अर्पित की गई. कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) टी. एन. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक पी. लभाने एवं विभागाध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे. समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर अपनी आदरांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) / सम्पर्क अधिकारी एस.सी. एस.टी. सेल अरुण खोबरागड़े ने किया.

मुख्यमंत्री फड़णवीस ने संविधान चौक पर बाबासाहेब को किया नमन

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 127वीं जयंती पर चारों ओर कार्यक्रम और समारोहों का आयोजन नागपुर : "संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने हम भारतीयों को संविधान के रूप में ऐसा अमूल्य उपहार दिया है कि जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिला है. आज हमारा देश प्रगति पथ पर है तो उसका कारण हमारा वही ‘संविधान’ है. इसके लिए प्रत्येक भारतीय को आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अभिवादन कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके जातिगत भेदभाव से मुक्त भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए." यह उद्गार आज शनिवार, 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 127वीं जयंती पर स्थानीय संविधान चौक पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व्यक्त किए. इस अवसर पर महापौर श्रीमती नंदा जिचकार, विधायक सर्वश्री सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपड़े, संभागीय आयुक्त अनूप कुमार, महापालिका के सत्ता पक्ष के नेता संदीप जोशी, संदीप जाधव, किशोर पलांदूरकर, भोजराज दुबे, रामभाऊ आंबुलकर, सुनील मित्रा, मुरली नागपुरे, अविनाश धनगये, गोपाल बनकर, चंद्रशेखर डोर्लीकर आदि नगरसेवक, जनप्रतिनिधि भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. पूरे नागपुर में बाबासाहेब की जयंती की धूम पूरे देश में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 127वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दौरान शहर के सभी क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों सहित नागरिक समूहों ने आंबेडकर जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया. दिन भर सभी क्षेत्रों में बाबासाहेब के सम्मान में उनके गीत सुनाई देते रहे. रात्रि में विभिन्न संगठनों की ओर से बाबा साहेब के सम्मान में रंगारग गीतों के कार्यक्रम चलते रहे. इन कार्यक्रमों देर रात तक लोगों ने आनंद लिया. दीक्षाभूमि पर भी अनुयायियों की उमड़ती रही भीड़ दीक्षाभूमि में सुबह से ही अनुयायियों की भीड़ बाबासाहेब को नमन करने के लिए उमड़ती रही. सविंधान चौक पर शुक्रवार की रात से ही कार्यक्रम चल रहे हैं. रात में बाबासाहेब की जयंती पर केक भी काटा गया. सुबह भी सविंधान चौक पर शहर के कोने कोने से लोगों ने आकर बाबासाहब को नमन किया. विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी सविंधान चौक पर दस्तक दी. हाथो में नीले, और पंचशील के झंडे लेकर रैलियों के माध्यम से भी अनुयायियों ने बाबासाहेब की जयंती मनाई.

…अब एक तेंदुए ने महामार्ग पर दुर्घटना में जान गंवाई

एनएचए की "कृपा" से नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर हो रही वन प्राणियों की मौत ब्रजेश तिवारी कोंढाली (नागपुर) : नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर कोंढाली से 10 कि.मी. दूर जुनापानी गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क एक नर तेंदुआ की सुबह 5 बजे मृत्यु हो गई. वह तेंदुआ सड़क पार करते वक्त किसी तेज रफ्तार वाहन की गया और सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. दुर्घटना का कारण : एनएच द्वारा महामार्ग में कैरिडोर का प्रावधान नहीं करना कोंढाली वन परिक्षेत्र में गत कुछ वर्षों में बाघ और तेंदुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही सड़क पार करते समय कोंढाली वन परिक्षेत्र के महामार्ग पर बाघ-और तेंदुओं सहित अन्य वन प्राणियों की मृत्यु भी हो रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है- राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचए) की जानबूझ कर वन क्षेत्रों से गुजरने वाले महामार्ग पर वन प्राणियों के लिए पर्याप्त कैरिडोर नहीं बनाना. एनएचए द्वारा आपराधिक अवहेलना वन क्षेत्र की सड़कों को एलिवेटेड रखते हुए नीचे से कैरिडोर बनाने का प्रावधान होने और इस संबंध में देश के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के स्पष्ट निर्देश के बावजूद एनएचए द्वारा इसकी आपराधिक अवहेलना होती रही है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचए) केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की अधीन एक महकमा है. बाघ बाजीराव भी हाल ही में सड़क हादसे का हुआ था शिकार ज्ञातव्य है कि बाजारगांव के समीप हाल ही में सड़क कर रहे बाजीराव नामक बाघ भी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी और आज सुबह कोंढाली से 10 कि.मी दूर जुनापानी गांव के समीप इसी नागपुर-अमरावती महामार्ग पर फिर सड़क पार करते वक्त इस तेंदुआ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसके मुंह तथा पैर को जबरदस्त मार लगने से घटनास्थल पर ही ऊसकी मृत्यु हो गई. मृत तेंदुए का पंचनामा किया दुर्घटना में तेंदुए की मौत की जानकारी राष्ट्रीय महामार्ग पुलिस खुर्सापार मदद केंद्र के सिपाही उमेश तिवारी ने कोंढाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी फरीद आजमी को दी. जानकारी मिलते ही 15 मिनट में वनपरिक्षेत्र अधिकारी आजमी, वनपाल एस.एन. मोहोड, राजीव डाखोले, वनरक्षक मनोज भस्मे, युवराज पाटिलआदि घटनास्थल पहुंच कर मृत तेंदुए का पंचनामा किया. चमेली वन विश्रामगृह के परिसर में पोस्टमार्टम वनपरिक्षेत्र अधिकारी आजमी ने तेंदुए के शव को वन विभाग के वाहन से चमेली वन विश्रामगृह के परिसर में ले गए, जहां उप वन संरक्षक मल्लिकार्जुन तथा उप वन संरक्षक एस. क्षीरसागर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी आजमी की उपस्थिति में वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.चेतन पातोड़े, काटोल तालुका पशुधन विकास अधिकारी डॉ.अनिल ठाकरे, कोंढाली के पशुधन विकास अधिकारी डॉ.अरुण हांडा ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार किया पोस्टमार्टम के बाद डॉ.अनिल ठाकरे ने बताया कि मृत नर तेंदुए की उम्र तीन से साढ़े तीन वर्ष है, लंबाई 104 से.मी. तथा ऊंचाई 66 से.मी. है. दुर्घटना में तेंदुए के मुंह तथा पैर पर जबरदस्त लगाने और गले के मनके की हड्डी भी टूट जाने के साथ ही अत्यधिक खून बहने से उसकी मृत्यु हुई है. पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2 बजे वन विभाग की ओर से चमेली वन विश्रामगृह परिसर में ही तेंदुए के शव को जला दिया...

पिछले वर्ष भाजपा की कमाई 1,034 करोड़, कांग्रेस की महज 225 करोड़

कारण : भाजपा की राजनीतिक सफलता, कांग्रेस की विफलता, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट नई दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) संस्था की रिपोर्ट के अनुसार देश के राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की कमाई बीते एक साल के दौरान 81 फीसदी बढ़ी, वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. भाजपा की कमाई बढ़ने के लिए जहां देश के कई राज्यों में पार्टी की सरकार बनना जिम्मेदार है, वहीं कांग्रेस को हुए नुकसान के कारण कई राज्यों में उसके राजनीतिक कदम में गिरावट दर्ज होने से हुई है. भाजपा की कमाई में 463.41 करोड़ रुपए की वृद्धि एडीआर रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की कमाई में 463.41 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. वित्त पर्ष 2015 में पार्टी की कमाई 570.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 2016-17 में 1,034.27 करोड़ रुपए हो गई. वहीं, इसी दौरान कांग्रेस की कमाई पिछले साल के मुकाबले 36.20 करोड़ रुपए कम हो गई. वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान जहां कांग्रेस ने 261.56 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं 2016-17 के दौरान उसे महज 225.36 करोड़ रुपए की कमाई हुई. रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को लगभग 1000 करोड़ रुपए का चंदा मिला है, वहीं कांग्रेस को इस दौरान महज लगभग 50 करोड़ रुपए बतौर चंदा मिला. वहीं कांग्रेस को कूपन के जरिए लगभग 116 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. चुनाव और प्रचार पर कुल 606.64 करोड़ खर्च किए भाजपा ने, कांग्रेस ने 150 करोड़ एडीआर रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भाजपा ने चुनाव और प्रचार के लिए कुल 606.64 करोड़ रुपए खर्च किए. इस दौरान भाजपा ने लगभग 70 करोड़ रुपए प्रशासनिक कार्यों के लिए खर्च किए. वहीं इस दौरान कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च किए और प्रशासनिक कार्यों के लिए उसे लगभग 115 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. इस तरह कांग्रेस ने इस साल अपनी कमाई से अधिक खर्च करने का भी काम किया.

राबड़ी देवी के निवास पर सीबीआई का धावा, तेजस्वी से भी पूछताछ

लालू प्रसाद पर रांची और पुरी के रेलवे होटल टेंडर मामले में अवैध लाभ के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप सीमा सिन्हा पटना : रेलवे होटल टेंडर मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के पटना निवास पर सीबीआई ने मंगलवार को धावा बोल दिया. इसके साथ ही उनके पुत्र और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की. इससे पहले भी सीबीआई इस मामले में कई बार राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. लालू प्रसाद पर रेलवे की सहायक आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) द्वारा रांची और पुरी में संचालित दो होटलों के रखरखाव का जिम्मा विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली कंपनी सुजाता होटल को सौंपने का आरोप है, जिसके बदले उन्होंने कथित तौर पर पटना में एक बेनामी कंपनी के जरिए उनसे तीन एकड़ का भूखंड लिया था. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि राजद नेता ने कोचर बंधुओं को गलत फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया और बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिए बेहद अच्छी कीमत वाला भूखंड हासिल किया. एफआईआर के मुताबिक इस भूखंड के बदले उन्होंने 'बेईमानीपूर्ण और फर्जी' तरीके से दो होटलों के अनुबंध की जिम्मेदारी कोचर बंधुओं की कंपनी को दी. सुजाता होटल को ठेका मिलने के बाद डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का स्वामित्व भी सरला गुप्ता से 2010 से 2014 के बीच बदलकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को चला गया. इस बीच लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके थे.

नागपुर सेन्ट्रल जेल के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

महापालिका की आठ अग्निशमन गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने में अग्निशमन जवानों को लगे 5 घंटे नागपुर : नागपुर के वर्धा रोड स्थित सेन्ट्रल जेल के गोदाम में आज दोपहर पौने तीन बजे लगी भीषण आग से भारी नुक्सान होने का समाचार है. जेल सूत्रों के अनुसार गोदाम में रखे लकड़ी के फर्नीचर, कैदियों द्वारा बनाई सामग्रियां, कपड़ों के बण्डल, ड्रेस, बूट, और अन्य सामान जल कर खाक हो गए. महापालिका के अग्निशमन विभाग की आठ दमकल गाड़ियों के साथ अग्निशमन जवानों ने 5 घंटे (रात 7.30 बजे) तक की भारी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाई. सूत्रों के अनुसार आग से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया. आग लगाने के कारण का अभी तक सही-सही पता नहीं चला है. जांच के बाद ही कारण का पता लग सकेगा. नागपुर जेल में 2,400 कैदी रहते हैं. गोदाम उनके रहने वाले वार्ड से दूर है. इस कारण कैदियों को आग से कोई नुक्सान नहीं हुआ. आग लगते ही जेल प्रशासन ने महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई. जेल में अग्निशमन के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा. जेल के कुएं से पंप का उपयोग करना पड़ा. आग बुझाने के समय महापालिका के अग्निशामक विभाग के प्रमुख राजेंद्र उचके, नरेंद्रनगर फायर स्टेशन के प्रमुख डी.एन. नाकोड़ के साथ अनेक कर्मचारी घटना स्थल पर उपस्थित थे. आग बुझाने में अग्निशमन जवानों को भरी मशकत करनी पड़ी.

मेलघाट के ढाणा आदिवासी बस्ती में लगी आग से 40 झोपड़ियां राख

अचलपुर (अमरावती) : मेलघाट के सेमाडोह गांव के ढाणा बस्ती में आज सुबह 10 बजे लगी आग से करीब 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. बताया जाता है कि आग में आदिवासी ग्रामीणों के लगभग 10 लाख रुपए की घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गईं. कचरे की ढेर से फैली आग मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प और सिपना वन्यजीव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमाडोह गांव में यह ढाणा बस्ती है. इस बस्ती में आदिवासियों के कुल 70 घर हैं. यहां उन्हें सरकार ने 20 वर्ष पूर्व बसाया था. बताया जाता है कचरे की ढेर में लगी आग फैली और झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. अचलपुर और परतवाड़ा से पानी के टैंकर मंगाए गए उस दौरान बस्ती के लोग अपने-अपने काम पर बाहर निकल गए थे. महिलाएं ईंधन की लकड़ी जुटाने और महुआ के फूल चुनने चली गई थीं. गाँव में उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती की गई. वन विभाग के सूचित कर आग बुझाने के लिए अचलपुर और परतवाड़ा से पानी के टैंकर मंगाए गए. दो घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पालक मंत्री प्रवीण पोटे, विधायक प्रभुदास भिलावेकर पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पालक मंत्री प्रवीण पाटिल पोटे, विधायक प्रभुदास भिलावेकर सहित अचलपुर एवं परतवाड़ा के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बस्ती में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पालक मंत्री पोटे ने अधिकारियों को अग्निपीड़ितों को आवश्यक रहत तत्काल पहुंचाने की हिदायत दी.

आधार लिंक कराएं और 10,000 कमाएं

आईआरसीटीसी की 'लकी ड्रा स्कीम' से 5 लोगों को हर महीने नकद इनाम नई दिल्ली : आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर लाया है. इसके तहत आप घर बैठे अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार को लिंक कराने पर 10,000 रुपए कमा सकते हैं. ऐसा करने के साथ ही आप आईआरसीटीसी अकाउंट से एक महीने में 12 टिकट भी बुक कर सकेंगे. यदि अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया तो महीने में आप 6 टिकट ही बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने अपने इस ऑफर 'लकी ड्रा स्कीम' नाम दिया है. जिसके तहत हर महीने एक लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और इस लकी ड्रॉ से 5 लोगों के नकद इनाम दिया जाएगा. ऑफर के नियम रेलवे के अनुसार आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करने के बाद आपका पीएनआर नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा. इसके बाद कंप्यूटर की मदद से हर महीने 5 लकी विजेता चुने जाएंगे. जिस महीने आप टिकट बुक करेंगे, उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में आपको पता चल जाएगा कि आप ने इनाम जीता है या नहीं. इस स्कीम में जीतने वालों की जानकारी आईआरसीटीसी साइट व जीतने वालों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी आएगी. ऐसे यूजर्स जो रजिस्टर्ड हैं, और जिन्होंने आधार केवाईसी करावाया है, वही इस ऑफर के योग्य होंगे. यूजर को कम से कम एक टिकट बुक करना होगा. बुकिंग करवाने वाले यूजर उसके आईआरसीटीसी पर बनी प्रोफाइल से मैच होनी चाहिए. ऐसे यूजर जिन्होंने यात्रा रद्द कर दी है और टीडीआर फाइल किया है, वे इसके योग्य नहीं होंगे. यह स्कीम पिछले वर्ष दिसंबर 2017 से ही शुरू है और अगले 6 महीनों तक चलेगी. लकी ड्रॉ स्कीम के बारे में पूरी जानकारी आप आईआरसीटीसी के 'अलर्ट एंड अपडेट्स सेक्शन' में हासिल कर सकते हैं.

अमिताभ ने जन्मदिन पर भावपूर्ण बधाई सन्देश लिखा पत्नी जया के लिए

नई दिल्ली : महानायक अमिताभ बच्चन ने आज 9 अप्रैल, सोमवार की सुबह अपने ब्‍लॉग में लिखा है, ' मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे. प्यार और साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर वेलकम. वह एक पत्नी और मां हैं..और वह अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ हैं.' बच्चन ने भावपूर्ण उदगार व्यक्त करते हुए आगे लिखा, ‘भावनाएं और प्यार मिला ... कार्ड पर हाथ से प्यार से लिखी इबारत ... खास दिन की खुशी और अपनों के साथ वक्त गुजारना ही तो सब कुछ होता है. बीते पलों की अच्छी यादों को पूरी शिद्दत से याद करके इस दिन को मनाने का बेहतरीन तरीका.' दरअसल उनकी पत्नी अभिनेत्री जया बच्‍चन आज अपना 70वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति और महानायक अमिताभ बच्‍चन ने उन्‍हें बेहद भावुक तरीके से जन्मदिन की बधाई दी. उन्‍होंने बेटे अभिषेक बच्‍चन और श्‍वेता के साथ जया बच्‍चन की एक तसवीर शेयर की है. तसवीर के साथ उन्‍होंने एक प्‍यारा सा संदेश भी लिखा है. जया (भादुड़ी) बच्चन का जन्म नौ अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. पत्रकार पिता की बेटी जया की शिक्षा नागपुर में भी हुई. उन्होंने वर्ष 1963 में बंगाली फिल्म ‘महानगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 1971 में फिल्म ‘गुड्डी' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. ‘शोले' , ‘अभिमान' , ‘ज़ंजीर' , ‘चुपके चुपके' , ‘बावर्ची' , ‘मिली' , ‘कोरा कागज' , ‘परिचय' आदि उनके करियर की मशहूर फिल्मों में शामिल है. जया बच्‍चन को अपने फिल्मी करियर में नौ फिल्मफेयर सहित कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 3 जून 1973 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वे शादी के बंधन में बंधी थी. उनके दो बच्चे श्वेता और अभिषेक हैं. जया फिलहाल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद भी हैं.

दुल्हन ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे तेज प्रताप

सोशल मीडिया पर ससुराल परिवार की महिलाओं के साथ वायरल हुआ फोटो सीमा सिन्हा पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एवं ऐश्वर्या की शादी को लेकर बिहार में इन दिनों लगातार चर्चा जोरों पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर तेज प्रताप अपनी होने वाली दुल्हन ऐश्वर्या राय के साथ नजर आने लगे हैं. 18 अप्रैल को सगाई और 12 मई को शादी दोनों की शादी 12 मई को हो वाली है. इसी महीने 18 अप्रैल को पटना में दोनों की सगाई है. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हुई है. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका प्रसाद राय वर्तमान में सारण जिले के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं और पूर्व में लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में तेज प्रताप ऐश्वर्या के अलावा होने वाले ससुराल की महिला संबंधियों के बीच शर्माते हुए खड़े नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप जींस पर की फुल शर्ट पहने हुए हैं. उनके दायीं तरफ दो महिलाएं हैं, जबकि तरफ बायीं तरफ एक महिला और ऐश्वर्या खड़ी हैं. पिता लालू से मिल कर लौटते ही पटना एयरपोर्ट पर हो गई मुलाकात प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेकर पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी होनेवाली पत्नी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं. संयोगवश दोनों की टाइमिंग ऐसी थी कि उनकी मुलाकात हो गई. इसके बाद दोनों ने पटना एयरपोर्ट के वीआईपी रूम में बैठकर चाय की चुस्की ली. इसके बाद तेज प्रताप पटना स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए और ऐश्वर्या दिल्ली के लिए निकलीं. फरवरी में ही हुई थी पहली मुलाकात गौर हो कि इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पटना से दिल्ली एम्स पहुंचकर पिता से मुलाकात की थी. इस दौरान पिता लालू अपने बेटे को दुलार देते नजर आए थे. बताया जाता है कि ऐश्वर्या और तेज प्रताप की पहली मुलाकात फरवरी में हुई थी. राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों के साथ ऐश्वर्या को देखने चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर गईं थीं. उसी समय तेजप्रताप भी ऐश्वर्या से मिले थे.