विधान भवन पर 1 मई को विदर्भ का झंडा फहराएगी विदर्भ रा.आं. समिति

14 से 17 अप्रैल तक स्थानीय वसंतराव देशपांडे सभागृह में समिति की राष्ट्रीय प्रतिनिधिसभा नागपुर : पृथक विदर्भ राज्य आंदोलन को तेज करने के उद्देश्य से विदर्भ राज्य आंदोलन समिति 'विधान मार्च' का आयोजन कर आगामी 'महाराष्ट्र दिवस 1 मई' को विधान भवन पर विदर्भ का झंडा फहराएगी. साथ ही आगामी सप्ताह 14 से 17 अप्रैल तक स्थानीय वसंतराव देशपांडे सभागृह में समिति की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विदर्भ के किसानों की समस्या, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, बेरोजगारी और विदर्भ में उद्योग-व्यवसाय की बदहाली पर विचार किया जाएगा. सत्तारूढ़ भाजपा अपने वादे से मुकरती जा रही है यह जानकारी यहां समिति की ओर से आयोजित पत्रपरिषद में वामनराव चटप, श्रीनिवास ख़ानदेवाले और राम नेवले ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा अपने वादे से मुकरती जा रही है. वह पृथक विदर्भ राज्य की स्थापना की दिशा में कुछ भी नहीं कर रही. साथ ही उसके शासन काल में न किसानों की समस्या दूर हुई है, न बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कोई परिणाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान विदर्भ की समस्या और बढ़ी है. विदर्भ के व्यवसायियों की समस्या भी बढ़ी जीएसटी के कारण विदर्भ के व्यवसायियों की समस्या बढ़ने की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफ़ करनी दिशा में भी अभी तक विदर्भ के सभी किसानों को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहाकि देश में महाराष्ट्र ही एक ऐसा राज्य है, जो कर्ज में सर्वाधिक डूबा हुआ है. ऐसे में विदर्भ का विकास महाराष्ट्र में रह कर नहीं हो सकता. इसका एक ही उपाय है कि संसाधनों से परिपूर्ण विदर्भ को अलग राज्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी 1 मई को विधान मार्च कर समिति के लोग स्थानीय विधान भवन पहुंचेंगे और विधान भवन पर विदर्भ का झंडा फहरा कर विदर्भ राज्य के आंदोलन को और तेज करेंगे.

10 हजार नई नौकरियां इस वर्ष देगा स्टेट बैंक

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस साल 10,000 लोगों को नौकरी देने वाला है. यह नौकरी लिपिक सह लेखा सहायक और अधिकारी, दोनों वर्गों में होगी. कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भर्ती की तैयारी शुरू एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस समय उनके बैंक में करीब 2.64 लाख कर्मचारी हैं, जिनमें से हर महीने करीब 1,000 कर्मचारी और अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनमें से 75 से 80 फीसदी की भर्ती की जाएगी. इस तरह चालू वित्त वर्ष के दौरान 9,000-10,000 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है. मोबाइल ऐप में अधिक से अधिक सेवाएं ऑफर करने की तैयारी एसबीआई अध्यक्ष ने कहा कि एसबीआई अपने मोबाइल ऐप में अधिक से अधिक सेवाएं ऑफर करने की तैयारी में है, ताकि उसके ग्राहकों को शाखाओं में आने की जहमत न उठानी पड़े. उन्होंने कहा की फिलहाल केवल 16 फीसदी ग्राहक ही शाखाओं में आकर सेवाएं ले रहे हैं. शेष 84 फीसदी ग्राहक या तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिये या मोबाइल फोन के ऐप या इसके ई-कियोस्क के जरिये सेवा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसबीआई की कुल शाखाओं की संख्या 23,000 के करीब है, जिनमें लगभग 42 करोड़ बैंक खाते हैं. तकनीक पर सालाना 3,500 करोड़ रुपए खर्च की जा रही है, ताकि बैंक पूरी तरह से डिजिटल बन सके. योनो (यू ओनली नीड वन) ऐप को अधिक उपयोगी बनाया जा रहा इसी क्रम में बैंक के सभी ऐप को भी बेहतर बनाया जा रहा है. एसबीआई ने पिछले साल 23 नवंबर को योनो (यू ओनली नीड वन) ऐप जारी किया था, जिसमें ग्राहकों को लेन-देन, मनी ट्रांसफर तथा कुछ और सुविधाएं मिल रही हैं. रजनीश कुमार ने बताया कि अब इस ऐप को और उपयोगी बनाया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को इस पर वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल से जुड़ी सेवाएं भी मिल सके. उल्लेखनीय है कि बैंक अब अपने ऐप पर दी जाने वाली सेवाओं में होटल बुकिंग, किताबों की बिक्री, कैब बुकिंग, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल, बीमा व चिकित्सा सेवाएं, शॉपिंग आदि भी शामिल कर रही है. इसके लिए बैंक विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों से करार करती है.

शक्तिशाली रेल इंजन कारखाने का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

बिहार के मधेपुरा में फ्रांस के सहयोग से बने फैक्ट्री के पहले रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे सीमा सिन्हा पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा जिले के मधेपुरा स्थित अत्यंत शक्तिशाली रेल इंजन के कारखाने का उद्घाटन मोतिहारी से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार 10 अप्रैल को करेंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री फैक्ट्री निर्मित पहला विद्युत इंजन राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि भारत इसके साथ ही रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन सहित उन देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास 12,000 एचपी या इससे ज्यादा की क्षमता वाला बिजली के रेल इंजन है. फिलहाल, भारतीय रेल के पास अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6,000 एचपी का रेल इंजन ही है. मालगाड़ी की रफ्तार डबल कर देगा 12 हजार एचपी का इंजन 12 हजार हॉर्स पावर का यह इंजन देश का सबसे शक्तिशाली इंजन है, जो मालगाड़ी की रफ्तार को डबल कर देगा. यह इंजन नौ हजार टन तक माल खींचने में सक्षम होगा. इस रेल इंजन कारखाने का निर्माण 20 हजार करोड़ की लागत से किया गया है. मधेपुरा बनेगा जमशेदपुर से भी बड़ा औद्योगिक शहर रेल सूत्रों के अनुसार आने वाले दस वर्षो में इस कारखाने के बदौलत मधेपुरा झारखंड के जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ा औद्योगिक शहर बन जाएगा. फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी के साथ भारतीय रेल ने 2015 में समझौता किया था. समझौते के तहत ही इस शक्तिशाली जन को हर मौसम में एक ही रफ्तार के साथ मालगाड़ियों को खींचने के लिए इसकी बॉडी का कवच फ्रांस से पिछले साल सितंबर 2017 में ही मंगाया जा चुका है. 11 साल में 800 इंजन का होगा निर्माण सूत्रों के अनुसार भारतीय रेल और एल्सटॉम कंपनी, फ्रांस के बीच हुए 20 हजार करोड़ रुपए के समझौते के अनुसार 'मेक इन इंडिया' के तहत भारतीय रेल को 11 साल में यह कंपनी 800 इंजन बनाकर देगी. 2017-18 में एक, 2018-19 में 4, 2019-20 में 100 इंजन का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद वर्ष 2022 से हर साल एक सौ इंजन का निर्माण कारखाना में किया जाएगा.

टिप्पर ट्रक ने स्कूल वैन को कुचला, 8 विद्यार्थी जख्मी

पोदार इंटरनेशल स्कूल के निकट हुए हादसे में 4 अन्य वैन भी क्षतिग्रस्त नागपुर : बेसा-वेला हरि ग्राम पंचायत मार्ग पर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल के 8 विद्यार्थी उस समय जख्मी हो गए, जब एक तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक के उनके स्कूल वन को कुचल दिया. शनिवार की सुबह 8.30 बजे की इस घटना में जख्मी विद्यार्थियों में एक प्रणव वाघ की हालत गंभीर बताई जाती है. सभी जख्मी विद्यार्थियों को मानेवाड़ा स्थित केशव अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया. गंभीर प्रणव को उसके अभिभावक सक्करदरा स्थित अन्य निजी अस्पताल में ले गए. अन्य 4 स्कूल वैन को भी टक्कर मार कर छतिग्रस्त कर दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार टिप्पर ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक स्कूल वैन को कुचलता हुआ वहां खड़े अन्य 4 स्कूल वैन को भी टक्कर मार कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दुर्घटना के बाद वहां उपस्थित नाराज लोगों ने टिप्पर ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन को दुर्घटना की जानकारी दी गई. हुडकेश्वर थाने से पहुंचे पुलिस दल ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोषी टिप्पर चालक को हिरासत में लिया. दुर्घटना की खबर मिलते ही नागपुर के पालक मंत्री एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां पोदार स्कूल प्रशासन के लोगों से भी जानकारी प्राप्त की. बाद में वे अस्पतालों में जाकर जख्मी विद्यार्थियों का हाल भी जाना. खतरनाक है वेला हरि ग्राम पंचायत क्षेत्र का यह मार्ग उल्लेखनीय है कि वेला हरि ग्राम पंचायत का यह मार्ग पिछले एक वर्ष से अधूरा पड़ा है. इस मार्ग पर अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं. पालक मंत्री बावनकुले को स्थानीय नागरिकों ने पहले भी मार्ग की दुरावस्था की ओर ध्यान दिलाया है. इस मार्ग पर ट्रकों और टिप्परों समेत अन्य बड़े वाहनों के आवागमन अत्यधिक बढ़ने के कारण भी स्थिति बदतर हुई है. मार्ग दुरुस्त नहीं होने और व्यस्त मार्ग होने के कारण हमेशा यहां दुर्घटनाओं का डर बना रहता है.

सलमान को सशर्त जमानत, बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते

25-25 हजार के दो बॉन्ड भरने पड़े, 7 मई को फिर कोर्ट में पेश होना होगा जोधपुर : कांकाणी गांव के काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शनिवार को जोधपुर सेशन कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी. शाम को जेल से रिहा हुए सलमान जमानत का आदेश मिलते ही सलमान खान सत्र न्यायालय से बाहर निकल कर जेल प्रशासन की एक जीप में बैठे और वापस जेल के लिए रवाना हो गए. उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी था. आज शाम जेल में जमानत का आदेश पेश करने के बाद जेल प्रशासन ने सामान्य औपचारिकताएं पूरी अभिनेता खान को कर रिहा कर दिया. सलमान खान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है. बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते सलमान 50 हजार रुपए के मुचलके के 25 -25 हजार रुपए के दो बॉन्ड भरने पड़े. बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने बताया कि कोर्ट की इजाजत के बिना सलमान खान देश से बाहर नहीं जा सकते. साथ ही जमानत के बाद सलमान खान को 7 मई को कोर्ट में पेश होना होगा. ठीक 3 बजे सुनाया जमानत का फैसला कोर्ट में आज भी जमानत अर्जी पर वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं. इसके बाद कोर्ट ने जमानत दे दी. बाद में सलमान के वकील ने कहा कि हमें इंसाफ मिला है. सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक तीन बजे अपना फैसला सुनाया. इससे पहले उन्होंने केस का अध्ययन कर फैसला सुरक्षित रखा था. न्यायधीशों के तबादले से असमंजस का माहौल इससे पहले आज सुबह से कोर्ट परिसर में बड़ी असमंजस का माहौल था. शुक्रवार देर रात सुनवाई करने वाले सेशन जज (ग्रामीण) रविंद्र कुमार जोशी समेत 87 ज्यूडिशियल जजों का तबादला हो गया था. लेकिन जब जज जोशी सुबह कोर्ट पहुंचे तब कहीं आज फैसले को लेकर असमंजस खत्म हुआ. शुक्रवार को पूरी नहीं हो सकी थी जमानत पर सुनवाई उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सलमान की जमानत पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी. डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज ने ट्रायल कोर्ट का रिकॉर्ड मंगवाया था. ज्ञातव्य है कि सलमान खान को शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है. दो काले हिरणों के शिकार का पूरा मामला 1 अक्टूबर 1998 की रात जब सलमान और उनके साथियों ने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में संरक्षित वन्य प्राणी दो काले हिरणों का शिकार किया था. गांव वालों ने गोली की आवाज सुनकर उनका पीछा भी किया था. इनमें से कई लोगों ने उन्हें मौके पर देखा था और हिरणों के शव भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सौंप दिए थे. बाद में वन विभाग की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था. इस मामले में सलमान गोली चलाने के आरोपी बनाए गए. शिकार से जुड़े बाकी के दोनों केस में इकलौता चश्मदीद हरीश दुलानी था, उसने भी बयान बदल लिए थे. उसने सलमान के अलावा दूसरे कलाकारों को पहचानने से इनकार कर दिया था. दूसरा कमजोर पक्ष यह भी था कि उसमें हिरणों के शव नहीं मिले थे.

सलमान और आमिर को पछाड़ा इरफान खान ने

'बजरंगी भाईजान' और 'दंगल' को पीछे छोड़ा 'हिंदी मीडियम' ने, चीन में पहले दिन की कमाई 24.31 करोड़ नई दिल्ली : इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धूम मचाई है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.31 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. इसने पहले दिन कमाई में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और आमिर खान की 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया है. इस बार आमिर और सलमान पर इरफान खान भारी पड़े हैं. सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन चीन में 14.61 करोड़ रु. कमाए थे, जबकि आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 12.99 करोड़ रु. कमाई की थी. 'हिंदी मीडियम' 18,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जो 'बजरंगी भाईजान' के आंकड़े का लगभग दोगुना है. बॉलीवुड के ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, "हिंदी मीडियम ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. पहले दिन 3.74 करोड़ डॉलर यानी 24.31 करोड़ रु. की कमाई की है." 'हिंदी मीडियम' 4 अप्रैल को चीन में रिलीज हुई है. चीन भारतीय फिल्मों के लिए बड़े बाजार के तौर पर सामने आ रहा है. भारतीय फिल्में यहां पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अब रानी मुखर्जी की 'हिचकी' भी चीन में जल्द रिलीज होगी.

लालू की बहू बनेंगी ऐश्वर्या, बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी 12 मई को

सीमा सिन्हा पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के लिए दुल्हन की तलाश पूरी हो गई है. सूत्रों ने बताया कि इसी महीने तेज प्रताप की सगाई हो सकती है. 18 अप्रैल को पटना के मौर्या होटल में सगाई हो सकती है, जबकि अगले महीने 12 मई को तेज प्रताप के सात फेरे लेने की संभावना है. बिहार के 10वें मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं चंद्रिका राय तेज प्रताप की शादी परसा से आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हो सकती है. चंद्रिका राय, बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे और सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. चंद्रिका राय के 3 संतान हैं, जिसमें 2 बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप की शादी चंद्रिका की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ हो सकती है. ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है. तेजप्रताप की शादी को लेकर आरजेडी विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शादी होगी तो सभी को सूचना मिल जाएगी. शादी तो होना ही है, रिश्ता चाहे जहां से भी आया हो. तेज प्रताप की शादी की आधिकारिक पुष्टि तो परिवार की तरफ से ही की जाएगी. उन्होंने कहा, 'खुशी का सवाल है कि तेज प्रताप की शादी होगी, लालूजी भी सगाई में शामिल होंगे. जल्दी आ जाएंगे, उन्हें न्याय जल्दी मिलेगा. मैं लालू परिवार का करीबी हूं मगर शादी ब्याह का मामला है, इसीलिए आधिकारिक पुष्टि घर से ही होगी.'

सलमान को 5 साल की सजा, जेल में रहेंगे आसाराम के साथ

काला हिरण शिकार केस में जोधपुर की अदालत ने सुनाई सजा, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह बरी जोधपुर : बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई और 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. लेकिन सहआरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देव कुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सलमान दोषी करार, अन्य को संदेह का लाभ कोर्टरुम में सलमान खान ने जज के सामने अपनी बेगुनाही का हवाला देते हुए कहा कि मैं इस मामले में बेगुनाह हूं, लेकिन अदालत ने उन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दोषी करार दिया, लेकिन बाकी सभी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. बिश्नोई समाज बाकी को नहीं छोड़ेगा सलमान खान को सजा मिलते ही बिश्नोई समाज ने जताई खुशी. हालांकि, बिश्नोई समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा कि वो पहले फैसले का अध्ययन करेंगे फिर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के बरी किए जाने के खिलाफ बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. जमानत पर सुनवाई कल यानी शुक्रवार को सलमान के वकील जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंचे. जमानत पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी. सलमान खान को लेने पुलिस वैन पहुंची. उन्हें सेंट्रल जेल ले जाया गया. जेल के अंदर ही मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया फिर इसके वहीं सेंट्रल जेल ले गए. जेल में चाक चौबंद इंतजाम, रहेंगे आसाराम के साथ इससे पूर्व जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा कि फैसले के मद्देनजर जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बाथरूम अच्छे स्थिति में हैं. सलमान को वही खाना दिया जाएगा, जो अन्य कैदियों को दिया जाता है. हो सकता है कि सलमान को आसाराम के साथ रहना पड़े. रो पड़ीं बहनें सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता रो पड़ीं. सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने सलमान खान को मिली सजा पर जताया दु:ख, लेकिन कहा- 'कानून अपना काम कर रही है.' आज सुबह जब सलमान खान कोर्ट जा रहे थे तो उन्होंने चश्मा लगा रखा था. लेकिन जब वो बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मायूसी थी. ऐसी भी खबरें हैं कि जैसे ही सजा सुनाई गई सलमान खान फूट-फूट कर रोने लगे. 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ने दर्ज कराया था एफआईआर बिश्नोई समाज के लोगों की शियत के बाद 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें ये कहा गया कि सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था. बिश्नोई समाज का कहना था कि जब गोलियों की आवाज सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दो काले हिरण मृत पड़े थे, गांव वालों के...

करोड़ों का सिंचाई घोटाला : अजित पवार की मुश्किलें बढ़ीं

नागपुर : राज्य के करोड़ों रुपए के सिंचाई घोटाले के आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के नेता अजित पवार की अड़चनें और अधिक बढ़ गई हैं. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट की आदेश पर घोटाले की विस्तृत जांच करने और मामले को अदालत में शीघ्र पेश करने के लिए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो के नागपुर और अमरावती परिक्षेत्र के लिए अलग-अलग विशेष जांच दलों (एसआईटी) का गठन करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से अजित पवार, बाजोरिया कन्स्ट्रक्शन कंपनी के संचालक पूर्व विधायक संदीप बाजोरिया सहित अन्य आरोपियों को जबरदस्त झटका पहुंचा है. नागपुर और अमरावती के अलग-अलग मामलों के लिए दोनों परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसीबी) एसआईटी के प्रमुख होंगे. उनका सहयोग तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे और प्रत्येक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में तीन पुलिस उपअधीक्षक, आठ पुलिस निरीक्षक और अन्य आवश्यक पुलिस कर्मचारियों का दल सहयोग करेगा. मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर जानकारी दी राज्य के मुख्य सचिव सुमित मलिक ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में शपथ पत्र प्रस्तुत कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है. सिंचाई घोटाले की जांच अदालत द्वारा निर्धारित कालावधि में पूर्ण करने की जिम्मेदारी राज्य शासन की है. इसके लिए न्यायालय ने पिछले 14 मार्च को सरकार को देते हुए आगे की जांच की तैयारी की जानकारी देने का आदेश दिया था. अन्य मुद्दों पर 18 अप्रैल को सुनवाई न्यायालय ने बुधवार को सरकार का शपथ पत्र रेकॉर्ड पर लेकर अन्य मुद्दों पर 18 अप्रैल को सुनवाई की तिथि निश्चित कर दी है. इस मामले में न्यायालय में जनहित याचिका प्रलंबित है. याचिकाकर्ता की ओर से अधि.श्रीधर पुरोहित और अधि.फिरदोस मिर्जा, अजित पवार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रसाद ढाकेफालकर, बाजोरिया कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध धर्माधिकारी और सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद जायस्वाल और अधि.सुमंत देवपुजारी पैरवी कर रहे हैं.

काले हिरन शिकार मामले का फैसला सुनने जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ समेत सभी आरोपी

मुंबई : मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ नीलम, तब्बू और सैफ अली खान जोधपुर पहुंच गए हैं. सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता और बॉडीकार्ड शेरा भी है. 18 साल पुराने काले हिरन शिकार मामले में जोधपुर ग्रामीण जिला अदालत बुधवार, 5 अप्रैल को अंतिम फैसला सुनाने वाली है. बहुचर्चित कांकाणी हिरन शिकार मामला सूरज बड़जात्या की फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान 1 और 2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह आरोपी रहे हैं. काला हिरन को मारने के सभी आरोपी सितारे इस केस में जोधपुर की ग्रामीण अदालत के लिए रवाना हो चुके हैं. इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है और अब फैसले की तारीख भी आ चुकी है. सलमान इसके बाद भी मुंबई के 'हिट एंड रन' केस में फंसे हैं. ज्ञातव्य है कि जोधपुर का बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और उन्होंने ही इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. उसके बाद वन विभाग और पुलिस दोनों ने इस मामले का संज्ञान लिया था. उस समय कुल 3 मामले दर्ज किए गए थे. इस मामले में सलमान खान को 1998 में पहली बार गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को 5 दिन जेल में रहना पड़ा था और उसके बाद उनकी जमानत हुई थी.