आपदा प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से

0
1519
आपदा प्रबंधन

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार का आयोजन

नागपुर : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार 26 से 28 मई, 2021 तक ‘आपदा प्रबंधन मूल बातें और आपदा जोखिम न्यूनीकरण’ पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सह संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.
आपदा प्रबंधन
आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर प्रधानमंत्री के 10 सूत्रीय एजेंडे के बिंदु संख्या 1, 4, 5 और 8 के अंतर्गत आने वाले, इस महत्वपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय, नागपुर को सौपीं गई है. एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल मनोज कुमार बिंदल के मार्गदर्शन में, सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष  एच.आर. बाखरू 26 मई 2021 को प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

उदघाटन कार्यक्रम में एनआईडीएम के ईसीडीआरएम विभाग प्रमुख  प्रोफेसर अनिल गुप्ता द्वारा मुख्य भाषण, सिंधी हिंदी विद्या समिति के चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी एवं महासचिव डॉ आई.पी. केसवानी द्वारा विशेष भाषण, कार्यकारी प्राचार्य डॉ. एस.वी. कसबेकर द्वारा प्रस्ताविक भाषण और  सिंधी हिंदी विद्या समिति के सचिव (महाविद्यालयीन मामले) नीरज बाखरू द्वारा समापन भाषण दिया जाएगा.

एनआईडीएम, नई दिल्ली के कार्यक्रम समन्वयक और संकाय सदस्य आशीष कुमार पांडा और दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय नागपुर के कार्यक्रम संयोजक एवं रजिस्ट्रार नवीन महेशकुमार अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी सत्रों में कुल दस महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे. 

पहले दिन 26 मई को “भारत में आपदा प्रबंधन और संस्थागत तंत्र की मूल बातें”,  27 मई को दूसरे दिन, “आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार”, तीसरे और अंतिम दिन 28 मई को “आपदा के बाद की स्थिति में साइको सोशल केयर – भारत में मुद्दे और चुनौतियां” विषय पर विशेषज्ञों और विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा.

यह इवेंट जूम और यूट्यूब लाइव प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी सफल प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए एनआईडीएम के प्रशिक्षण पोर्टल https://training.nidm.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद उक्त कार्यक्रम का नामांकन करना आवश्यक होगा.

कार्यक्रम को यूट्यूब लिंक- https://www.youtube.com/channel/UColZ4gi26yItsywYxFwTDew?sub_confirmation=1 पर लाइव देखा जा सकता है.

कार्यक्रम के विषय में अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम के संयोजक नवीन महेशकुमार अग्रवाल से फोन नं. – 9273301557 पर संपर्क किया जा सकता है.

NO COMMENTS