वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को बेस्ट एम्प्लायर और सीएसआर लीडरशिप एवार्ड

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नागपुर : वर्ल्ड सीएसआर डे पर यहां वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ओर से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को उत्कृष्ट कार्यों के लिए दो पुरस्कार प्राप्त हुए. कम्पनी को नागपुर बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड एवार्ड-2018 एवं नागपुर सीएसआर लीडरशिप एवार्ड-2018 से सम्मानित किया गया.

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने उक्त उपलब्धि पर टीम डब्लूसीएल को बधाई दी और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया.

नागपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 को वर्ल्ड सीएसआर डे पर वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा प्रदत्त दोनों एवार्ड मार्कण्डेय मिश्रा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन विकास) तथा बी.सी. राय, वरिष्ठ प्रबंधक(खनन/मासंवि) एवं एस.पी.सिंह, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) ने ग्रहण किया.

Leave a Reply