मुंबई के 140 छात्र दवा से विषबाधा के शिकार, एक छात्रा की मौत

मुंबई
Share this article

गोवंडी के मुंबई महापालिका के उर्दू माध्यम स्कूल की घटना

मुंबई : मुंबई महापालिका (बीएमसी) के एक उर्दू माध्यम स्कूल के 140 छात्र विषबाधा के शिकार हो गए हैं. इनमें से एक छात्रा की मौत हो जाने की खबर है. बाकी सभी छात्रों को राजवाड़ी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करा दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार, 10 अगस्त को गोवंडी के बीएमसी संजय नगर महापालिका उर्दू माध्यम के स्कूल के छात्रों को खिचड़ी खिलाने के बाद दवा दी गई. थोड़ी ही देर में सभी विषबाधा के शिकार हो गए. दवाओं के रिएक्शन के कारण जिस छात्रा की मौत हुई उसका नाम चांदनी साहिल शेख (12 वर्षीया) है. बताया जाता है की वह टीबी से पीड़ित थी.

बताया गया की बीएमसी स्कूलों में बच्चों को कैल्शियम और खून बढ़ाने की दवा दी जा रही है. समझा जाता है कि बच्चे दवा के रिएक्शन के शिकार हुए हैं. इस घटना से बच्चों के अभिभावकों में दहशत और रोष है. घटना की जांच की मांग की जा रही है.

Leave a Reply