मुंबई के

मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलेंगे

महाराष्ट्र मुंबई
Share this article

मुंबई : ब्रिटिश काल से रखे गए मुंबई के रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का फैसला राज्य की महागठबंधन सरकार ने कुछ महीने पहले कैबिनेट के बैठक में लिया था. इनमें से पश्चिम और मध्य रेलवे पर स्टेशनों के 2-2 और हार्बर रेलवे पर 3 के नाम बदलने के निर्णय को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी. इसके बाद अब मुंबई में इन स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव विधान परिषद में मंजूर कर दिया गया है.

मुंबई के सात रेलवे  स्टेशनों के नाम बदलने का मंत्री दादा भूसे का प्रस्ताव विधान परिषद में बाहर रखा हुआ था. इस प्रस्ताव को सदन के सामने रखे जाने के बाद उप सभापति नीलम गोरे ने इसे मंजूरी दे दी है. तो अब जल्द ही मुंबई में इन सात रेलवे स्टेशनों के नाम केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद बदल जाएंगे.

इन स्टेशनों के नाम बदले जाने की मांग मुंबईकरों द्वारा बहुत पहले से की जा रही थी. महागठबंधन सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. यह प्रस्ताव विधान परिषद की मंजूरी के लिए रुका हुआ था. विधान परिषद के मंजूरी के बाद अब राज्य सरकार इसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही रेल मंत्रालय स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. 

इस बीच, मध्य रेलवे पर करी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग और सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डोंगरी कर दिया जाएगा. पश्चिम रेलवे पर मरीन लाइन रेलवे  स्टेशन का नाम बदलकर मुंबादेवी और चर्नी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गिरगांव रेलवे स्टेशन कर दिया जाएगा. हार्बर रेलवे लाइन पर कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर काला चौकी, सैंडहर्स्ट रोड रेलवे  स्टेशन का नाम डोंगरी, डॉकयार्ड रोड रेलवे  स्टेशन का नाम मझगांव और किंग सर्कल रेलवे स्टेशन का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे  स्टेशन रखा जाएगा.

मुंबई के ‘इन’ सात स्टेशन के नाम बदले जाएंगे –
करी रोड का नाम – लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड का नाम – डोंगरी
मरीन लाइन का नाम – मुंबादेवी
चर्नी रोड का नाम – गिरगांव
कॉटन ग्रीन का नाम – काला चौक
डॉकयार्ड का नाम – मझगांव
 किंग सर्कल का नाम – तीर्थंकर पार्श्वनाथ

मुंबई सेंट्रल का नाम – नाना जगन्नाथ शंकर सेठ 

Leave a Reply