साईं बाबा समाधि शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री

0
1612

शिरडी : साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर साईं मंदिर में विशेष पूजा की, इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे.

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी. उन्होंने लाभार्थियों से बात की.

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में की. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को यहां से विजयादशमी की बधाई दी, मेरी कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं. प्रधानमंत्री ने कहा कि साईं को याद कर लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति मिलती है.

NO COMMENTS