हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस 1 करोड़ का, महज 10 हजार सालाना में

General
Share this article

डॉ. देवी शेट्टी की नारायण हेल्थ भारत का पहला ऐसा हॉस्पिटल चेन बन गया है, जिसके पास एक बीमा कंपनी भी है. मतलब कि इसने इंश्योरेंस इकोसिस्टम से एक बिचौलिये को हटा दिया है. अस्पताल के इंश्योरेंस प्रोडक्ट का नाम ‘अदिति’ है. इसमें 10,000 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर व्यापक पारिवारिक कवरेज प्रदान करने की स्कीम है. इस पॉलिसी में सर्जरी के लिए 1 करोड़ रुपए की बीमा राशि और नारायण हेल्थ नेटवर्क अस्पतालों में इलाज की लागत का 5 लाख रुपए शामिल है.

कैसे अफोर्डेबल बनाया पॉलिसी को

हेल्थ इंश्योरेंस में आमतौर पर एक बीमा कंपनी, एक अस्पताल और एक मरीज शामिल होता है. डॉ शेट्टी का कहना है कि अस्पताल और बीमा कंपनी को मिलाकर वह दो संस्थाओं में मुनाफा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को खत्म कर रहे हैं, जिससे बीमा अधिक किफायती हो जाएगा. चूंकि दावा निपटान प्रक्रिया नारायण हेल्थ नेटवर्क के भीतर होगी, इसलिए इसके परेशानी मुक्त होने की भी उम्मीद है, जिससे मरीज अपने स्वास्थ्य और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. 

इंश्योरेंस कंपनियों की मुनाफाखोरी और लूट की ओर ध्यान देना पड़ेगा सरकार को

नारायण हेल्थ ने अदिति पॉलिसी को फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में मैसूर के आसपास के चार जिलों में लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसके बाद इसे कर्नाटक के शेष जिलों में विस्तार किया जाएगा. ‘अदिति’ के लॉन्च के साथ, सरकार को भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की मुनाफाखोरी और लूट की ओर ध्यान देना पड़ेगा. डॉ. शेट्टी का यह उपक्रम अब गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को वास्तविकता बनाने के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा साबित होने वाला है. 

Leave a Reply