कुर्ला अंधेरी रोड पर चॉल ढहा, 3 महिलाएं जख्मी

मुंबई
Share this article

मुंबई : मुंबई के कुर्ला अंधेरी रोड पर एक घर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. उन्हें साकिनाका के पैरामाउंट अस्पताल में दाखिल किया गया है. अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह हादसा करीब 2 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि यह हादसा करीब दो बजे अंधेरी-कुर्ला मार्ग पर राधा नगर चॉल में हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार चॉल में पांच कमरे थे, यह पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए साकिनाका अस्पताल में ले जाया गया.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में आफरीन शेख (25), रासिका नादर (35) और एक्सटर नादर (67) घायल हो गईं और उनका एक अस्पताल में इलाज में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस और अन्य सहायता एजेंसियों ने उनके लिए बचाव अभियान चलाया गया.

पैरामाउंट अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि आफरीन शेख के चेहरे और गर्दन पर लोहे की चादर धंसने से गहरी चोंटे आई है. रसिका को पीठ पर भारी चोट लगी है. एक्सटर नादर को ज्यादा चोंटे नहीं आई है. उन्हें कई जगह खरोचें लगी है और उन्हें जांच के लिए आर्थों के पास रेफर कर दिया गया है. तीनों घायलों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत अभी स्थिर है.

इधर मुंबई और इसके उपनगरों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार रविवार को इन स्थानों पर बारिश में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में दक्षिण मुंबई में कोलाबा वेधशाला में 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों के सांताक्रूज वेधशाला 142 मिमी बारिश हुई.

विभाग ने रविवार को मुंबई में बारिश में कुछ कमी आने का अनुमान व्यक्त किया. पिछले 24 घंटों में मराठवाड़ा और विदर्भ में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य तटीय क्षेत्रों की तुलना में कम वर्षा हुई. मौसम विभाग ने रविवार को इन क्षेत्रों में हल्की या छिटपुट बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.  

Leave a Reply