वेकोलि में बाबा साहब आंबेडकर को आदरांजलि

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज शनिवार, 14 अप्रैल को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें आदरांजलि अर्पित की गई. कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) टी. एन. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक पी. लभाने एवं विभागाध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे.

समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर अपनी आदरांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) / सम्पर्क अधिकारी एस.सी. एस.टी. सेल अरुण खोबरागड़े ने किया.

Leave a Reply