न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के लिए एएसएम निलंबित

रेलवे का सिग्नल एवं ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट दोषी, स्टेशन का रिप्ले रूम सील नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर दिल्ली आ रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब 6 बजे हादसे का शिकार हरचंदपुर स्टेशन के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम) के कारण हुई. बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रेन को पास होने के लिए ग्रीन सिग्नल तो दे दिया, लेकिन पटरियां जोड़ने पर ध्यान नहीं दिया. जिससे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास आज बुधवार की सुबह हुआ. इस हादसे में ट्रेन का इंजन और उससे लगे 3 जनरल कोच एक-एक कर पलट गए. वहीं इसके पीछे लगे स्लीपर कोच S-7, S-8, S-9, S-10 और S-11 पटरी से उतर गए. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर निलंबित हादसे के बाद रेलवे अधिकारी ने हरचंदपुर के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है. वहीं रेल हादसे के शिकार यात्रियों की मदद के लिए एनडीआरएफ आइटीबीपी जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. आसपास के स्कूलों की गाड़ियां बुलाकर घायलों को लखनऊ और रायबरेली के अस्पतालों में भेजा गया. रेलवे स्टेशन का रिप्ले रूम सील रेल हादसे के वास्तविक कारणों को पता लगाने के लिए हरचंदपुर के स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का रिप्ले रूम सील कर दिया है. महकमे के सूत्रों के अनुसार हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के रायबरेली की तरफ के आउटर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था. इसी आउटर पर पटरियों को आपस में जोड़ने लापरवाही की बात सामने आ रही है. स्टेशन यार्ड में हादसा होने के कारण इसके लिए पूरी तरह से रेलवे का सिग्नल एवं ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट दोषी माना जा रहा है, इसीलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक ने रिप्ले रूम सील कर दिया है, ताकि इससे कोई छेड़छाड़ न कर सके.

‘हितवाद’ के संपादक विजय फणशिकर का चयन ‘लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पुरस्कार’ के लिए

महाराष्ट्र सरकार के पुरस्कारों की घोषणा मुख्यमंत्री फड़णवीस ने की नागपुर : नागपुर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक 'हितवाद' के संपादक विजय फणशिकर और 'साप्ताहिक विवेक' के संपादक रमेश पतंग का चयन क्रमशः 2016 और 2017 के महाराष्ट्र सरकार के 'लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार' के लिए हुआ है. यह घोषणा मुंबई में बुधवार, 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने की. विकास कार्यों की रिपोर्टिंग करने वाले अन्य पत्रकारों के नामों की भी घोषणा फड़णवीस ने की है. 2016 के लिए राज्य स्तरीय बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार रत्नागिरी के दैनिक 'पुढारी' के राजेश जोशते को, जबकि 2017 के लिए दैनिक सकाल, कोल्हापुर के उमाकांत नलवाडे का चयन किया गया है. ये पुरस्कार जल्द ही मुंबई में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किए जाएंगे. ज्ञातव्य है कि लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए और स्मृतिचिह्न दिया जाता है. दूसरे पुरस्कार के अंतर्गत 51 हजार रुपए, प्रमाणपत्र और स्मृतिचिह्न दिए जाते हैं.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 यात्रियों के मारे जाने की खबर

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत छह डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. यह घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूरी पर सुबह छह बजे हुई. ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. इस दुर्घटना में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग अब भी डिब्बों में फंसे हुए हैं. इसमें इंजन समेत छह डिब्बे पटरी से पलट गए. रायबरेली संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत-बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन को लगाया उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से सभी संभावित कदम उठाने को कहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है.

ब्रह्मोस जासूसी : पिता नहीं मानते कि निशांत इतना बड़ा अपराध कर सकता है

निचले कोर्ट में आरोपी साबित हुआ तो अपील में ऊपरी अदालत जाएंगे विपेन्द्र कुमार सिंह, नागपुर : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार डीआरडीओ इंजीनियर निशांत अग्रवाल के पिता डॉ. प्रदीप अग्रवाल नहीं मानते कि उनका बेटा इतना बड़ा अपराध कर सकता है. https://youtu.be/bVwhL8q-lfs (nagpurtoday.in से साभार) नागपुर स्थित डीआरडीओ के ब्रम्होस ऐयरोस्पेस सेंटर में कार्यरत निशांत को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अमेरिकी एजेंसी को मिसाईल की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को उसे नागपुर के सेशन कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया है. निशांत पर आरोप है की उसने देश की सुरक्षा की अहम जानकारियां लीक की है. नागपुर के उज्जवल नगर में किराए के मकान में रहने वाले निशांत को यूपी एटीएस और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के पिता के मुताबिक उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं लगता कि उनका बेटा गुनेहगार है. उसे आरोपी साबित करने वाले सबूत भी उनके समक्ष नहीं आए हैं. मामला कोर्ट में है इसलिए अदालत को अब सब तय करना है. अगर अदालत में उनका बेटा दोषी साबित होता है तो वे एक पिता होने के नाते यकीनन ऊपरी अदालत में गुहार लगाएंगे.

ब्रह्मोस जासूसी : ट्रांजिट रिमांड पर निशांत को लखनऊ ले गई उ.प्र. एटीएस

विपेन्द्र कुमार सिंह, नागपुर : नागपुर सेशंस कोर्ट ने उत्तर प्रदेश एटीएस को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल से जुड़े सीक्रेट लीक करने और पाकिस्तान एवं अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोपी निशांत अग्रवाल की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की है. उसे महाराष्ट्र एटीएस ने आज मंगलवार, 9 अक्टूबर को दिन के 12 बजे यहां सेशन कोर्ट में पेश किया था. निशांत को सोमवार, 8 अक्टूबर को पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिमांड मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस निशांत को आज रात लखनऊ (यूपी) ले गई, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. निशांत के लैपटॉप और कम्प्यूटर से से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले वेपन के डिजाइन बरामद हुए हैं. आरोप है कि उसने ब्रह्मोस मिसाइल प्रॉजेक्ट से जुड़ी कई जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों से साझा की हैं. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को डर है कि अगर ये डिजाइन पाकिस्तान को भेज गए हैं तो यह देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा है. जासूसी का आरोपी निशांत 31 जुलाई 2013 से ब्रह्मोस मिसाइल अनुसंधान केंद्र के तकनीकी डिविजन में काम कर रहा था. वह हाइड्रोलिक्स न्यूमैटिक्स ऐंड वॉरहेड इंट्रीगेशन (प्रॉडक्शन) का प्रमुख है. उसके नेतृत्व में 40 लोगों की टीम काम कर रही थी. उसके जिम्मे ब्रह्मोस नागपुर के अलावा पिलानी प्रॉजेक्ट का सुपरविजन भी था. ब्रह्मोस भारत और रूस का संयुक्त उद्यम है.

नागपुर : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोपी सेशन कोर्ट में पेश

फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी महिलाओं को ब्रह्मोस की जानकारी लीक करता था, लखनऊ ले जाया जाएगा विपेन्द्र कुमार सिंह, नागपुर : पाकिस्तान को कथित रूप से ‘‘गोपनीय तकनीकी सूचना’’ लीक करने का आरोपी निशांत अग्रवाल को मंगलवार, 9 अक्टूबर को नागपुर के सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट) में पेश किया गया. उसे सोमवार, 8 अक्टूबर को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह नागपुर के बुटीबोरी के निकट स्थित डीआरडीओ के ब्रह्मोस एयरोस्पेस सेंटर में कार्यरत है. सूत्रों ने बताया कि निशांत को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले जाया जाएगा. उस पर कथ‌ित तौर पर फेसबुक पर पाकिस्तानी महिलाओं के साथ भारत की कई गुप्त तरह की बातें करने का आरोपी बताया गया है. जानकारी के अनुसार वह फेसबुक के जरिए कई पाकिस्तानियों से जुड़ा था और भारत की तकनीकी सूचना लीक करता था. आतंकवाद रोधी पथक (एटीएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के एटीएस के साथ मिलिट्री इंटेलीजेंस के एक संयुक्त अभियान में ब्रह्मोस के वर्धा रोड सेंटर से निशांत अग्रवाल को गिर‍फ्तार किया गया. उनके अनुसार निशांत के नागपुर स्थित घर से एक कंप्यूटर जब्त किया गया, जिसमें गोपनीय दस्तावेज पाए गए. उन्होंने कहा कि इस तरह के दस्तावेज किसी के निजी कंप्यूटर में नहीं होने चाहिए. अधिकारी ने बताया कि निशांत के गृह नगर रुड़की स्थित उसके घर से भी उसका एक पुराना कंप्यूटर जब्त किया गया है और उसमें मिली चीजों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर पाकिस्तान से महिलाओं की छद्म आईडी बनाने और भारत में संवेदनशील स्थानों पर काम कर रहे लोगों को फंसाने की कार्यप्रणाली सामने आने के बाद से यूपी एटीएस इस पर निगाह रख रही थी. पूर्व में गिरफ्तार सीमा सुरक्षा बल के एक आरक्षी से संबंधित जांच में दो और फेसबुक आईडी का पता चला था, जो महिलाओं के छद्म नाम से बनाई गई थीं और पाकिस्तान से उनका संचालन किया जा रहा था. निशांत के उन आईडी से चैट किए जाने के सुबूत मिले थे. निशांत के मकान मालिक मनोहर काले ने बताया कि वह उज्जवल नगर, वर्धा रोड स्थित उनके घर में पिछले साल से किराये पर रह रहा था. काले ने बताया कि पुलिस टीम सुबह साढ़े पांच बजे इमारत में पहुंची और शाम पांच बजे तक वहां रही. उन्होंने बताया कि अग्रवाल रुड़की का रहने वाला था और दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘वह यहां पत्नी के साथ रह रहा था और उसने यहां आने पर मुझे अपने आधार कार्ड की प्रति और अपने नियोक्ता का एक प्रमाणपत्र दिया था."

गड़करी को नागपुर से बेदखल करने आशीष देशमुख ने भाजपा की विधायकी त्यागी

काटोल में उपचुनाव करवा कर भाजपा को जीत कर दिखाने की चुनौती भी दे डाली विशेष प्रतिनिधि, नागपुर : बगावत कर काटोल से भाजपा की विधायकी का इस्तीफा मंजूर होते ही आशीष देशमुख अब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को उनके नागपुर संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने लगे हैं. विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर लंबे समय से अपनी ही पार्टी से बगावत करने वाले देशमुख ने गांधी जयन्ती के दिन विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ देशमुख को विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा था. उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है. विधानसभा सचिवालय के प्रधान सचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया है. भाजपा के हैवीवेट को चुनौती देना राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का प्रयास पहले तो उन्होंने भाजपा को काटोल विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव करवा कर चुनाव जीतने की चुनौती दी, अब वे सीधे नागपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का शंखनाद कर दिया है. गड़करी को नागपुर संसदीय क्षेत्र से बेदखल करने का उनका भरना काफी दिलचस्प हो चला है. समझा जा रहा है भाजपा के हैवीवेट को चुनौती देने का उनका कदम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का प्रयास है. कांग्रेस अध्यक्ष का खैरमकदम किया और भाजपा के 'शत्रु' को मंच दिया पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रणजीत देशमुख के पुत्र आशीष देशमुख नवरात्रि के समय कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं. उन्होंने पिछले 2 अक्टूबर को ही वर्धा में कांग्रेस के जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत कर भाजपा को अपने भावी कदमों के संकेत दे चुके हैं. इसके बाद हाल ही में काटोल महोत्सव का आयोजन कर भाजपा के लिए सिरदर्द बने पटना साहिब के भाजपा सांसद फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आमंत्रित कर दिखा दिया था कि महाराष्ट्र में भाजपा को वे एक और झटका दे रहे हैं. भंडारा संसदीय क्षेत्र में नाना पटोले दे चुके हैं भाजपा को झटका इससे पूर्व भंडारा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद रहे नाना पटोले ने भाजपा की सांसदी त्याग कर भाजपा को झटका दिया था. लेकिन बाद में हुए उपचुनाव में भाजपा भंडारा संसदीय सीट फिर से हासिल नहीं कर पाई. वहां से एनसीपी उम्मीदवार चुनाव जीतने में में सफल रहा. नाना पटोले भी कांग्रेस की शरण में हैं. लेकिन भंडारा से संसदीय उपचुनाव लड़ने की उनकी मुराद कांग्रेस ने पूरी नहीं होने दी. आपत्ति के बावजूद कांग्रेस में प्रवेश की मंजूरी प्राप्त करने में सफल अब राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पैठ बनाने को लालायित आशीष देशमुख नागपुर में गड़करी के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनाने वाले हैं, यह तो आनेवाला समय ही बताएगा. लेकिन जानकार सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस में प्रवेश को लेकर नागपुर के कुछ कांग्रेसी नेताओं की आपत्ति के बावजूद कांग्रेस में प्रवेश की मंजूरी प्राप्त करने में वे सफल हो चुके हैं. कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें हरी झंडी दिखा दी है. राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में बनेंगे कांग्रेस के प्राप्त जानकारी के मुताबिक देशमुख दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में...

मोटवानी चौथी बार एसईसी रेलवे के जोनल सलाहकार बने

व्यापारियों और आम यात्रियों के हित में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से स्टेशन पर बढ़वाईं सुविधाएं नागपुर : नगर के व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े तथा नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के रेलवे उपसमिति के संयोजक प्रताप मोटवानी को पुनः वर्ष 2018-2020 तक के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ZRUCC (क्षेत्रीय रेलवे परामर्श कमेटी) का सदस्य बनाया गया है. उन्हें नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से यह प्रतिनिधित्व दिया गया है. चेम्बर की कार्यकारणी सभा में मोटवानी का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. मोटवानी पिछले 20 वर्षों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार DRUCC और ZRUCC सदस्य हैं. इसके पूर्व वे दो बार DRUCC कमेटी से चुन कर ZRUCC सदस्य बने थे. दूसरी बार वे चेम्बर की तरफ से ZRUCC सदस्य बने हैं. चेम्बर में अपने सत्कार के दौरान मोटवानी ने बताया कि इतवारी रेलवे स्टेशन के लिए सतत 20 सालों से वहां विकास कार्यो के लिए प्रयास कर सफलता पाई है. उन्होंने व्यापारियों और यात्रियों को रेलवे संबंधित अनेक कार्य कर सहयोग प्रदान किया. रेलवे के सभी अधिकारियों से मधुर संबंध होने के कारण व्यापारियों और यात्रियों के हितों और इतवारी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य करवाने में उन्हें लगातार सफलता मिली है. इन कार्यों में उन्होंने चेम्बर सहित अन्य सभी व्यापारी संगठनों से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार माना. साथ ही अपने चयन के लिए मोटवानी ने जीएम सुनिल सिंघ सोइन और उनकी टीम का भी आभार माना. उनकी नियुक्ति पर चेम्बर के अध्यक्ष हेमंत गांधी, DRUCC सदस्य अश्विनभाई मेहाडिया, संजयकुमार अग्रवाल, आनंद कारिया, मुरारीलाल शर्मा, होलसेल ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विजय केवलरामनी, नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत के उपाध्यश प्रदीप पंजवानी, विनोद जेठानी, कैलाश केवलरमानी, महेश ग्वालानी, अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के सुभाष अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी, रमेश लालवानी और प्रदीप त्रिवेदी सहित नागपुर के अनेक संगठनों ने मोटवानी की नियुक्ति पर अभिनंदन किया है

डीआरडीओ, नागपुर से ब्रह्मोस मिसाइल की गुप्त जानकारी दे रहा था पाकिस्तान, अमेरिका को

उप्र और महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार नागपुर : पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईसीआई का एजेंट बना युवा वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की अतिसंवेदनशील गुप्त जानकारियां और तकनीकि आंकड़े पाकिस्तानी और अमेरिकी एजेंसियों को उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह केंद्र सरकार के रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की नागपुर स्थित बुटीबोरी के निकट की इकाई में कार्यरत है. उप्र, महाराष्ट्र एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद रोधी पथक ), महाराष्ट्र एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई है. निशांत को ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के साथ ही उसके घर की तलाशी भी की गई. वह नागपुर के वर्धा रोड के उज्जवल नगर स्थित मनोहर काले नामक व्यक्ति के प्लाट नं. 50/7 मकान में किराए से रह रहा है. चार माह पूर्व विवाहित वैज्ञानिक पुरस्कृत भी हुआ था निशांत पिछले चार वर्षों से नागपुर के निकट बुटीबोरी स्थित डीआरडीओ के ब्रह्मोस प्रोडक्शन सेंटर में कार्यरत था. उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार महीने पूर्व ही उसका विवाह भी हुआ था. उसके साथ कार्यरत साइंटिस्टों और अधिकारियों को इस बात की भनक भी नहीं थी कि वह देश की रक्षा से संबंधित ऐसी गुप्त एवं संवेदनशील जानकारी अपने शत्रु देश और अमेरिका को उपलब्ध करा रहा है. जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. दुनिया का सबसे तेज मिसाइल है ब्रह्मोस ज्ञातव्य है कि ब्रह्मोस एक मीडियम-रेंज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे नौसेना द्वारा सबमरीन (पनडुब्बी), युद्ध पोत और वायुसेना द्वारा युद्धक विमानों के अलावा सेना द्वारा जमीन से भी दुश्मन के निशाने को ध्वस्त किया जा सकता है. यह दुनिया का सबसे तेज मिसाइल माना गया है. इसका निर्माण रसियन फेडरेशन के एनपीओ माशीनोस्ट्रोएनिआ और भारत के डीआरडीओ द्वारा संयुक्त उद्यम के तहत नागपुर में तैयार किया जा रहा है.

जुड़वां शहर में गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हुई आक्रमक

अचलपुर बना गुटखा तस्करी का गढ़, बेखौफ करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार कर रहे तस्कर इरशाद अहमद, अचलपुर (अमरावती) : जिले का ऐतिहासिक जुड़वां शहर अचलपुर-परतवाड़ा आज अवैध गुटखा तस्करी में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. शहर में दिन ब दिन गुटखा तस्कर बढ़ते जा रहे हैं. आखिर अवैध गुटखा कारोबार करने वाले तस्करो पर पुलिस विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करता? करता भी है तो नामात्र की. इसे देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पुलिस एवं प्रशासन को चेतावनी दी है कि गुटखा तस्करों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मनसे खुद गुटखा तस्करी बाद कराने के लिए जो भी संभव कार्रवाई होगी, वह अपने स्टाईल में करेगी. इसके लिए पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार होगा. मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा में बैठे तस्करों के द्वारा संचालित किया रहा यह अवैध कारोबार अचलपुर में जमकर फल-फूल रहा है. इसकी बड़ी जड़ें यहां फैलती जा रही है. अचलपुर में मोमिनपुरा के दो बडे तस्कर देवड़ी परिसर में एक तस्कर गांधिपुल मनज़ुरपुरा में एक बड़ा तस्कर नासिर व एकता, डाइमंड आदि चलन में हैं. पुलिस व अन्न एवं औषधि प्रशासन को इन के सारे ठिकाने पता होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मनसे के जिला उपाध्यक्ष विजय पोटे पाटिल के नेतृत्व में आज अचलपुर उपविभागीय अधिकारी को एक निवेदन दिया गया है, जिसमें यह मांग की गई है कि अचलपुर-परतवाड़ा जुड़वां नगरी में गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, अन्यथा मनसे अपनी स्टाईल में गुटखा प्रतिबन्ध करवाएगी. विजय पोटे ने कहा की राज्य में गुटखा बन्दी जारी है, लेकिन शासन के आदेश को स्थानीय प्रशासन कचरे की टोकरी दिखता आया है. अचलपुर तहसील के साथ जुड़वां नगरी में लाखों रुपए का अवैध गुटखा रोज स्कूलों,कालेजों व परिसर के सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम पर बेची जा रही है. फिर भी पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. मनसे ने पुलिस व अन्न औषधि विभाग से मांग की है कि तस्करों पर कड़क कार्रवाई की जाए, अन्यथा मनसे खुद ही अपनी स्टाईल में कार्रवाई करेगा और इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी.