ब्रह्मोस जासूसी : पिता नहीं मानते कि निशांत इतना बड़ा अपराध कर सकता है

अपराध नागपुर संभाग
Share this article

निचले कोर्ट में आरोपी साबित हुआ तो अपील में ऊपरी अदालत जाएंगे

विपेन्द्र कुमार सिंह,
नागपुर :
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार डीआरडीओ इंजीनियर निशांत अग्रवाल के पिता डॉ. प्रदीप अग्रवाल नहीं मानते कि उनका बेटा इतना बड़ा अपराध कर सकता है.

(nagpurtoday.in से साभार)
नागपुर स्थित डीआरडीओ के ब्रम्होस ऐयरोस्पेस सेंटर में कार्यरत निशांत को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अमेरिकी एजेंसी को मिसाईल की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को उसे नागपुर के सेशन कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया है. निशांत पर आरोप है की उसने देश की सुरक्षा की अहम जानकारियां लीक की है.

नागपुर के उज्जवल नगर में किराए के मकान में रहने वाले निशांत को यूपी एटीएस और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के पिता के मुताबिक उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं लगता कि उनका बेटा गुनेहगार है. उसे आरोपी साबित करने वाले सबूत भी उनके समक्ष नहीं आए हैं. मामला कोर्ट में है इसलिए अदालत को अब सब तय करना है. अगर अदालत में उनका बेटा दोषी साबित होता है तो वे एक पिता होने के नाते यकीनन ऊपरी अदालत में गुहार लगाएंगे.

Leave a Reply