न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 यात्रियों के मारे जाने की खबर

प्रदेश
Share this article

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत छह डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. यह घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूरी पर सुबह छह बजे हुई. ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी.

इस दुर्घटना में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग अब भी डिब्बों में फंसे हुए हैं. इसमें इंजन समेत छह डिब्बे पटरी से पलट गए.

रायबरेली संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत-बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन को लगाया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से सभी संभावित कदम उठाने को कहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है.

Leave a Reply