वेकोलि में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन

150वीं जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दी गई भावभीनी आदरांजलि नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज मंगलवार, 2 अक्टूबर, बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी आदरांजलि अर्पित की गई. इस पर अधिकारयों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान के अंतर्गत परिसर में झाड़ू लगाई. इससे पहले मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र एवं निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार तथा विभागाध्यक्षों एवं कर्मियों ने बापू के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात टीम वेकोलि के सदस्यों ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में भी भाग लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोलि के सभी कोयला परिक्षेत्रों और परियोजना कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया और अपने-अपने परिसरों में आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में योगदान किया.

पूर्व प्रेमिका की करा दी हत्या, बाइक में कार से मारी टक्कर

आधी रात के बाद की घटना, चार आरोपी गिरफ्तार, पूर्व प्रेमी गिरफ्त से बाहर विपेन्द्र कुमार सिंह, नागपुर : अपने मित्र के साथ बाइक पर देर रात घर लौट रही पूर्व प्रेमिका का कार से पीछा कर पीछे टक्कर मार कर गणेशपेठ थाना के निकट उसकी हत्या करा देने की खबर से यहां शहर में सनसनी फैल गई. शनिवार की अर्द्धरात्रि बाद हुई इस वारदात में हुई मयूरी तरुण हिंगणेकर (22) की हत्या के मामले में कार चला रहे मुख्य आरोपी छोटा लोहारपुरा, गणेशपेठ निवासी अनिकेत कृष्णाजी सालवे (23) को गणेशपेठ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों में मोहित मनोहर सालवे, आशीष कृष्णा सालवे और झंडा चौक निवासी दीपक तुलसीदास भुले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मयूरी के पूर्व प्रेमी शुभम सालवे की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. गणेशपेठ पुलिस को अक्षय ने दी जानकारी कार द्वारा टक्कर मारे जाने से बाइक से मयूरी के साथ गिर कर जख्मी हुए उसके मित्र अक्षय भाग कर गणेशपेठ पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां पुलिसकर्मियों को जानकारी दी. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची, कार छोड़कर सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मयूरी और अक्षय को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मयूरी को मृत घोषित कर दिया. अक्षय का उपचार चल रहा है. दूसरे दिन रविवार को पुलिस अक्षय से वारदात की पूरी जानकारी मिली तो हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ शुरू की. ऐसे पीछा कर की गई हत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार मयूरी अपने मित्र अक्षय किशोर नगरधने के साथ रात में बाइक पर घर लौट रही थी. इसी दौरान कार में सवार उसके पूर्व प्रेमी शुभम के भाइयों ने पीछा शुरू किया. युवक-युवती से मारपीट करने का प्रयास किया. उन्होंने चलती गाड़ी में युवती का हाथ और बाल पकड़ कर खींचने का प्रयास किया. गणेशपेठ थाना के निकट ही गांधीसागर के गणेश घाट के पास कार में सवार आरोपी युवकों ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक स्कीट होकर बंद दूकान के शटर पर जा टकराई. इस हादसे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मित्र अक्षय बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतका मयूरी तेलंगीपुरा, गांधीबाग निवासी मयूरी तरुण हिंगणेकर (22) बताई गई. जख्मी युवक झंडा चौक, महल निवासी अक्षय किशोर नगरधने (22) का उपचार मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. मित्र के साथ रात 10 बजे निकली थी घूमने बताया गया कि मयूरी के पिता का 2 वर्ष पहले देहांत हो गया. तब से मयूरी ही निजी संस्थानों में काम करके घर चला रही थी. शनिवार को उसके पिता के श्राद्ध का कार्यक्रम था. घर से भोजन करने के बाद वह रात 10 बजे के दौरान घर से निकली. फव्वारा चौक पर अक्षय उसे लेने आया. मयूरी ने अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया था, लेकिन उसके दोस्त नहीं आए. फिल्म का समय चला गया तो अक्षय और मयूरी कोराडी मंदिर घूमने चले गए. पूर्व प्रेमी शुभम सालवे के भाई और दोस्त हैं आरोपी युवक रात 12.30 बजे के दौरान दोनों दर्शन कर...

एपीएमसी मार्केट के बाहर अनाज व्यापार का कड़ा विरोध

होलसेल अनाज व्यापारियों ने कलमना में धरना देकर मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया नागपुर : कलमना एपीएमसी मार्केट के मुख्यद्वार पर सोमवार, 1 अक्टूबर को दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों एवं सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन बाजार समिति प्रांगण में स्थित न्यू ग्रेन मार्केट बाहर शहर के अन्य अनाज व्यापारियों को व्यापार करने जा रही छूट के विरोध में किया गया. एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि न्यू ग्रेन मार्किट में एसोसिएशन के व्यापारियों का व्यापार चौपट होने से सख्त नाराजगी का वातावरण है. एपीएमसी प्रशासक और सचिव राजेश भुसारी द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि नए ग्रेन मार्किट के व्यापारियों का व्यापार बचाने के लिए अति शीघ्र उड़न दस्ते द्वारा पूरे शहर में बिना मंडी सेस देकर अवैधानिक माल उतार कर बेचने वालों पर करवाई की जाएगी और कृषि उत्पन बाजार समिति में न्यू ग्रेन मार्किट के व्यापारियों के द्वारा बिक्री होने पर ही माल शहर या बाहर गांव जाएगा. सचिव ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि बुधवार दोपहर 3.30 बजे प्रशासक नायक के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी के साथ इस विषय पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा. मोटवानी ने किअनेक माह से कोई कार्रवाई नहीं होने से पूरा अनाज बिना सेस पटाए व्यापारियों द्वारा अवैधानिक तौर पर एपीएमसी मार्केट बाहर से व्यापार किया जा रहा है. इस कारण कलमना एपीएमसी मार्केट के होलसेल व्यापारियों का पूरा व्यापार चौपट होने की कगार पर है, जिससे सभी व्यापारियो में भारी नाराजगी है. इस कारण कलमना मुख्य द्वार पर धरना और चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि व्यापारियों की मांग अतिशीघ्र पूरी नहीं हुई तो जबरदस्त आंदोलन और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन मेंएसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य अजय अग्रवाल, रितेश गोधवानी, दिलीप सच्चानी, अरुण अग्रवाल, राजेश मादरानी, दिनेश झाकोटिया, जयेश शाह, सदस्य ऋषभ जेजानी, राजेंद्र धूत, रिंकू अग्रवाल, बल्लू जगवानी, मनोज डालमिया, राजेश जेजानी, राजेश मोटवानी, प्रमोद जेजानी, शंकर मोटवानी, सच्चानन्द तुलसियानी, दिनेश सच्चानी, संदीप मोटवानी, नीरज अग्रवाल, पंकज सितानी, पदम जैन, अनंत जेजानी, आकाश केसरवानी, जैकी लालवानी, शफी ट्रेडिंग, सितानी सेल्स, बर्फानी ट्रेडिंग, गणेश ट्रेडिंग, अरुणराव सावरकर, दिलीप लुल्ला, राहुल सेवलानी, अजय सचदेव, बाबू सचदेव सहित सदस्यों ने भारी संख्या में उग्र प्रदर्शन किया.

वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की मुहिम जल्द पूरी करेगा चुनाव आयोग

अब तक 33 करोड़ मतदाता पहचान पत्र जोड़े जा चुके हैं आधार से, सुप्रीम कोर्ट ने किया रास्ता साफ नई दिल्ली : आधार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध करार देने के बाद इसे वोटर आईडी से जोड़ने की प्रक्रिया अब जल्द लागू करने की ओर भारत निर्वाचन आयोग शुरू कर सकता है. इसके लिए आयोग के सचिवालय को कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने का निर्देश मिल गया है. इस आशय का संकेत आज यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने समाचार एजेंसियों के साथ चर्चा में दिया है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार की वैधता और चुनावी राजनीति को अपराधमुक्त करने संबंधी अपने दो फैसलों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के लिए मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) को आधार से जोड़ने और अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने के उपाय तेज करने का रास्ता साफ कर दिया है. रावत ने बताया, "यह परियोजना, अदालत में आधार का मामला विचाराधीन होने के कारण रोकनी पड़ी थी. अब फैसले के अध्ययन के बाद अदालत के आदेश के अनुरूप इसे फिर से शुरु किया जा सकेगा." अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने का भी होगा उपाय अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने के संबंध में रावत ने कहा कि आयोग इस फैसले का भी अध्ययन कर इसे यथाशीघ्र लागू करने के उपाय करेगा. ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उम्मीदवारों को उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंचाने को कहा है. आधार से वोटर आईडी जोड़ने का काम रोकना पड़ा था अगस्त 2015 में आधार से मतदाता पहचान पत्र को स्वैच्छिक तौर पर जोड़ने की योजना के बारे में रावत ने बताया कि आयोग अदालत के फैसले के अनुरूप इस योजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने के लिये फरवरी 2015 में आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने की योजना शुरू करने के बाद अगस्त 2015 में आधार की वैधता से जुडा मामला सर्वोच्च अदालत में पहुंचने के कारण इस योजना को रोके जाने तक लगभग 33 करोड़ मतदाता पहचान पत्र आधार से जोड़े जा चुके हैं. इसे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "योजना को शुरू करने भर की देर है. काम को यथाशीघ्र पूरा करने की कोशिश होगी. देखते हैं कि पूरा होने में कितना समय लगता है." आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को चुनाव से दूर रखने के अदालत के फैसले को लागू करने में आयोग की भूमिका के सवाल पर रावत ने कहा कि फैसले के अध्ययन के बाद यह तय किया जाएगा कि उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आवेदन और इससे जुड़ी प्रश्नावली में कितना बदलाव करना होगा. अगले साल 5 राज्यों के चुनाव में लागू करने की होगी कोशिश परिवर्तित व्यवस्था को इस साल पांच राज्यों के संभावित विधानसभा चुनाव से पहले लागू करने के सवाल पर रावत ने कहा, "आयोग की हमेशा कोशिश होती है कि न्यायालय के फैसले को संभावित निकटवर्ती चुनाव में लागू कर दिया जाए. फिलहाल इतना...

7 बदलाव : आज से ही असर डालने वाले हैं हमारी जिंदगी पर

नई दिल्ली : सोमवार, 1अक्टूबर अर्थात आज से कुल सात तरह के बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका असर हम आम लोगों की जिंदगी पर पड़ने वाला है. आज एक अक्टूबर से जहां छोटी बचत योजनाओं (स्मॉल सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स) पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, वहीं कॉल ड्रॉप होने पर मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर भारी जुर्माने भी लगेंगे. साथ ही पाइपलाइन के जरिए सप्लाई होने वाली रसोई गैस महंगी हो जाएगी. आइए जानते हैं 1 अक्टूबर से क्या-क्या होने वाले हैं बदलाव... 1.पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, एनएससी और केवीपी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई हैं, जो आज एक अक्टूबर से लागू होगा. अब टाइम डिपॉजिट (टीडी), रेकरिंग डिपोजिट (आरडी), सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट, मंथली इनकम अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ), किसान विकास पत्र (केवीपी) और सुकन्या समृद्धि स्कीम पर पहले से 0.40 फीसदी तक अधिक ब्याज मिलेगा. 2. रसोई गैस 2.89 और 59 रुपए हुई महंगी पेट्रोलियम मंत्रालय ने नैचुरल गैस की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. नैचुरल गैस के अधिकांश घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत मौजूदा 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी गई है. इसकी नई दरें भी एक अक्टूबर से लागू होंगी. सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई है. सब्सिडी गैस सिलेंडर अब 499 रुपए 51 पैसे के बजाए 502 रुपए 40 पैसे का मिलेगा. वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. 3. पीएनबी से कर्ज लेना होगा महंगा सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने छोटी और लंबी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की है. इसके बाद पीएनबी से ऑटो और पर्सनल लोन लेना महंगा हो सकता है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.2 फीसदी तक इजाफा किया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. 4. ई-कॉमर्स कंपनियों को काटना होगा टीसीएस ई-कॉमर्स कंपनियों को गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) सिस्टम के तहत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) के कलेक्शन के लिए उन सभी राज्यों में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जहां उसके सप्लायर मौजूद हैं. इसके साथ ही विदेशी कंपनियों को ऐसे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक ‘एजेंट’ भी नियुक्त करना होगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अक्टूबर से अपने सप्लायर्स को पेमेंट करने से पहले 1 फीसदी टीसीएस की कटौती करनी होगी. 5. कॉल ड्रॉप हुई तो लगेगा जुर्माना कॉल ड्रॉप को फिर से रोकने की दिशा में सोमवार यानी 1 अक्टूबर से नई पहल होगी. ट्राई ने कहा है कि नए पैरामीटर के प्रभाव में आने से कॉल ड्रॉप की समस्या में बड़ा बदलाव होगा. इसमें कॉल ड्रॉप के बदले मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. कॉल ड्रॉप की परिभाषा में 2010 के बाद पहली बार...

विश्वसनीयता का संकट : शरद पवार से एनसीपी में भी असंतोष, कांग्रेस नाराज

‌महंगा पड़ रहा विपक्षी एकता के साथ भाजपा से संतुलन बनाने की राह पर चलना मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ‌विश्वसनीयता अपनी पार्टी में ही संदिग्ध हो चली है. एक ओर विपक्ष की एकता और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से संतुलन बनाने की शरद पवार की दोहरी नीति के कारण उनकी ‌विश्वसनीयता को अब उनकी पार्टी एनसीपी में ही शक की नजर से देखा जा रहा है. तारिक अनवर के बाद मुनाफ हकीम ने भी पार्टी छोड़ी एनसीपी की स्थापना के समय से पवार के साथ रहे तारिक अनवर के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में पार्टी के नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मुनाफ हकीम ने भी पार्टी के सभी पदों के साथ साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि यह तो अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में एनसीपी में साइड लाइन किए जा चुके कई अन्य नेता भी एनसीपी छोड़ सकते हैं. कांग्रेस में भी शक और नाराजगी शरद पवार को लेकर कांग्रेस को भी लगने लगा है कि आगामी चुनाव में कहीं शरद पवार और एनसीपी उनकी पार्टी के लिए ही बोझ न बन जाए. कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि शरद पवार ने राफेल पर मोदी के पक्ष में बयान देकर मोदी के खिलाफ साझा विपक्ष की कोशिशों को खराब करने का काम किया है. लेकिन शरद पवार बिना सोचे-समझे कुछ नहीं कहते. इससे यह शक तो पैदा होता ही है कि कहीं शरद पवार ने विपक्षी एकता की कोशिशों को खराब करने की सुपारी तो नहीं ले ली है. राहुल की लोकप्रियता से डर तो नहीं लगने लगा...! महाराष्ट्र कांग्रेस में मंत्री रहे एक नेता ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर शरद पवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर लगने लगा है. जब राहुल ने खुद को पीएम का उम्मीदवार बताया था, तब भी सबसे पहले शरद पवार अप्रत्यक्ष रूप से विरोध में सामने आए थे. तब पवार ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री कौन होगा, यह इस बात से तय होगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी.

संयुक्त राष्ट्र में फिर सुषमा ने पाकिस्तान को लताड़ा, किया बेनकाब

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में शनिवार को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और फिर बेनकाब किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र को विदेश मंत्री ने कहा कि पाक ऐसा पड़ोसी देश है, जिसे आतंकवाद फैलाने के साथ-साथ अपने किए को नकारने में भी महारथ हासिल है. पाकिस्तान को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बताते हुए सुषमा ने कहा कि 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अबतक खुला घूम रहा है. पाकिस्तान को इन विन्दुओं पर फिर किया बेनकाब *- पहले की सरकारों की तरह मोदी सरकार ने भी बातचीत का रास्ता अपनाया था, इसलिए पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण में सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाया था. वह खुद भी इस्लामाबाद गईं थी, लेकिन उसके तुरंत बाद ही पठानकोट हमला हुआ. *- पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमारन खान द्वारा भेजे गए बातचीत के प्रस्ताव पर भी सुषमा ने भारत का पक्ष रखा. कहा कि भारत ने वार्ता के लिए हामी भर दी थी, लेकिन उसी वक्त 3 भारतीय सैनिकों का अपहरण करके उनमें से एक को मार दिया था. *- पाकिस्तान में खुले घूम रहे 26/11 हमले के मास्टरमाइंड का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका पर हुए हमले (9/11) का मास्टरमाइंड (लादेन) तो मारा गया, लेकिन सईद अबतक खुला घूम रहा है, रैलियां करता है, चुनाव लड़ता है और भारत को धमकियां भी देता है. *- पाकिस्तान द्वारा आतंकी बुहरान वानी को शहीद बताने और उसकी तस्वीर वाली डाक टिकट जारी करने पर कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को सम्मान देता है और उनके लिए डाक टिकट तक जारी करता है. ऐसी हरकतों को कानून बनाकर तब ही रोका जा सकेगा, जब आतंकवाद की परिभाषा साफ होगी. *- पिछले साल पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिखाई गई गलत तस्वीर का भी जिक्र किया. जिसमें एक जख्मी लड़की की फोटो को पाकिस्तान ने कश्मीर का बताया था, लेकिन वह असल में फिलिस्तीन की थी. *- यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने आपको कितना भी बचाए, लेकिन दुनिया ने उसका चेहरा पहचान लिया है. यहां उन्होंने पाकिस्तान के फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट यानी संदिग्धों वाली सूची में शामिल होने का जिक्र किया. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाता है, लेकिन खुद मारने वालों के साथ खड़े होता है और मारे जाने वालों पर चुप्पी साधता है. *- पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा कि लादेन उसके यहां नहीं है. अमेरिका भी पूरी दुनिया में उसे खोजता रहा, लेकिन बाद में पता चला कि खुद को अमेरिका का दोस्त बताने वाले पाकिस्तान ने ही उसे पनाह दी हुई थी. हालांकि, अमेरिका ने अपना बदला ले लिया, लेकिन पाकिस्तान की हिमाकत देखिए कि सब सच दुनिया के सामने आने के बाद भी ऐसे दिखाता है, जैसे उसने कोई गुनाह किया ही नहीं हो. *- संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद और आतंकवादी की परिभाषा जल्द से जल्द तय करने की सलाह दी और सुरक्षा परिषद में भारत समेत बाकी देशों की...

कांग्रेस झूठ और बेशर्मी का सहारा ले रही है : प्रधानमंत्री

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिलासपुर, बस्ती, चित्तोड़गढ़, धनबाद और मंदसौर के बूथ कार्यकर्ताओं से हुए मुखातिब नई दिल्ली : कांग्रेस और उनके अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 'जवाब' दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने झूठों को चलाने के लिए कांग्रेस बेशर्मी का सहारा ले रही है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार में रोजमर्रा की चीजों के दाम कम हुए. उन्होंने इन सब बातों का जिक्र भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया. भाजपा के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी. इसमें बिलासपुर, बस्ती, चित्तोड़गढ़, धनबाद और मंदसौर के बूथ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया- *- उनकी सरकार में रोजमर्रा की चीजों के दाम नहीं बढ़ने दिए गए. महंगाई दर का जिक्र करते हुए कहा कि, 'हमने इसे काबू में रखा है, पिछली सरकार में यह 10 प्रतिशत से भी आगे थी और अब 3 या 4 प्रतिशत है.' *- जिन लोगों की वार्षिक आय 5 लाख रुपए है, उन्हें पहले की सरकार में सालाना 18 हजार रुपए इनकम टैक्स देना होता था, अब 5 हजार रुपए होता है. इनकम टैक्स स्लैब के सबसे निचले स्तर को 10 से 5 प्रतिशत कर दिया गया. *- पहले मध्यमवर्ग के लिए अपना घर खरीदना बहुत बड़ा सपना होता था, जिसे अब पूरा करना आसान है. पहले होम लोन पर 10 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर थी, जो अब पौने 9 रह गई है, जिससे लोग सालाना करीब 35-40 हजार रुपए बचा सकते हैं. कांग्रेस पर किया हमला *- कांग्रेस पार्टी अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है. *- भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमें बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों का सम्मान करते हुए पराक्रम पर्व मनाना चाहिए. वहीं इस मामले में कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस पार्टी इसपे सवाल उठाती रहती है. *- कांग्रेस एक सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल रही थी. कांग्रेस ने पिछले 4 साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदनहीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है. कांग्रेस का एक मात्र ऐजेंडा है- सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालो, झूठी खबरें फैलाओ, उनको बार-बार जोर-जोर से रोज दोहराओ और लोगों को गुमराह करो.

इंडोनेशिया में भूकंप और सूनामी के चलते करीब 400 लोगों की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया में शुक्रवार, 28 सितंबर को आए भूकंप और सूनामी के कारण अबतक लोगों की मौत का आंकड़ा 384 पहुंच चुका है, वहीं इस तबाही से करीब 540 लोग जख्मी हैं और सैंकड़ों लोग लापता हैं. अंतर्राष्ट्रीय समाचार सूत्रों के हवाले से और मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भयंकर भूकंप और सूनामी की चपेट में आए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहां के अस्पताल घायलों और उन्हें देखनेवाले लोगों से पूरे भर चुके हैं. प्राप्त खबरों के अनुसार शु्क्रवार को आए भूकंप का केंद्र पालू शहर से 78 किलोमीटर की दूरी पर था. भूकंप की तीव्रता 7.5 थी अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के अनुसार शुक्रवार को मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.5 थी. यह तीव्रता इस साल की शुरुआत में लोमबोक द्वीप में आए भूकंप से कहीं अधिक थी, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इंडोनेशिया की भौगोलिक स्थिति के कारण वहां भूकंप का खतरा हरदम बना रहता रहता है. दिसंबर 2004 में पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कारण आई सूनामी के कारण हिंद महासागर क्षेत्र के कई देशों में 2,20,000 लोग मारे गए थे. घायलों की खुले में हो रहा उपचार भूकंप के बाद पालू के अस्पतालों में इस समय घायलों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि बहुत से लोगों का उपचार खुले में किया जा रहा है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के हवाले से बताया गया कि त्रासदी वाली जगह पर मदद के लिए सेना को बुलाया गया है. खबरों के मुताबिक, इस तबाही में हजारों घर और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें एक 80 कमरों वाला होटेल भी शामिल है. इसके अलावा कुछ मस्जिदों, शॉपिंग मॉल्स आदि के गिरने की भी खबर है. सावधानी बरतते हुए पालू एयरपोर्ट को शनिवार शाम तक बंद रखने का आदेश भी दिया गया था. 1.5 मीटर (पांच फुट) ऊंची लहरें उठीं करीब साढ़े तीन लाख की आबादी वाले शहर पालू में शुक्रवार को सुनामी की 1.5 मीटर (पांच फुट) ऊंची लहरें उठी थीं. कई लोगों के शव समुद्र तट पर नजर आए. आपदा एजेंसी ने बताया कि उस रात वहां समुद्र तट पर कोई जश्न होना था और लोग उसी की तैयारियों में लगे थे. फिलहाल वहां और शवों की तलाश जारी है. एक व्यक्ति को समुद्र तट के पास एक छोटे बच्चे का रेत से सना शव निकालते देखा भी गया था.

टीम वेकोलि ने रूस में लहराया कामयाबी का “तिरंगा”

अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में जीता सबसे सक्रिय टीम का खिताब नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड/ कोल इंडिया लिमिटेड (वेकोलि/ सीआईएल) की खान बचाव टीम (माइंस रेस्क्यू टीम) के सदस्यों ने कोल इंडिया लिमिटेड और इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए रूस में राष्ट्रीय ध्वज़ "तिरंगा" लहराते हुए सफलता प्राप्त कर न केवल कोल इंडिया, बल्कि इंडिया का भी नाम रौशन किया. रूस के एकाटेरीनबर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2018 में 28 सितंबर, 2018 को वेकोलि/सीआईएल की टीम को सर्वाधिक सक्रिय टीम (मोस्ट एक्टिव टीम) के ख़िताब से नवाज़ा गया. उल्लेखनीय है कि भारत की खान बचाव टीम को किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार यह सम्मान प्राप्त हुआ है. वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टीम वेकोलि को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर योगदान करने का आह्वान किया है.