भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और युवा पुत्र की मौत

0
1234
भीषण
अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर कोंढाली से 2 कि.मी. दूर निर्मल टेक्सटाइल मिल के सामने दुर्घटनाग्रस्त कार.

अकोला से जबलपुर जा रही कार के सामने का टायर फटा, डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी, चालक महिला गंभीर घायल

*ब्रजेश तिवारी-
कोंढाली (नागपुर) : अकोला से जबलपुर की ओर तेज रफ्तार हुंडई एक्सेंट कार अमरावती-कोंढाली लेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार जबलपुर (मध्य प्रदेश) निवासी पति, पत्नी तथा युवा बेटे की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. कार चालक महिला गंभीर रूप से घायल है. उसे उपचार के लिए नागपुर भेज दिया गया.
भीषण,
यह हादसा कार के सामने का टायर फटने से हुआ. कार अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से उछल कर कोंढाली-अमरावती लेन पर तीन बार पलटी खाकर खड़ी हुई. यह भीषण दुर्घटना राष्ट्रीय महामार्ग के कोंढाली-अमरावती लेन पर आज शनिवार, 12 फरवरी की दोपहर 1 बजे कोंढाली से 2 कि.मी. दूर निर्मल टेक्सटाइल मिल के सामने हुई.

अकोला-नागपुर मार्ग से जबलपुर जा रही हुंडई एक्सेंट कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 3041 के सामने का दाएं बाजु का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित हो गई तथा कार चालक अर्चना संदीप अग्रवाल (57, मु.ग्वालियर) का कार से नियंत्रण छूट गया. कार रोड डिवाइडर से उछल कर कोंढाली अमरावती लेन पर आकर गिरी और तीन बार पलटी खाकर फिर अमरावती की ओर मुंह कर खड़ी हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार जबलपुर निवासी अनुपम विनोद कुमार गुप्ता (50), उनकी पत्नी रेणु अनुपम गुप्ता (45) तथा पुत्र अक्षर अनुपम गुप्ता (27) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. कार चालक महिला जो मृतक अनुपम गुप्ता की बहन अर्चना संदीप अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटनाग्रस्त कार मृतक अनुपम गुप्ता की है.

इस भीषण दुर्घटना के दृश्य विचलित करने वाले थे. क्योंकि दोनों मृतक के सिर फट कर उनका भेजा बाहर आ गया था. सौभाग्य से जब कार दूसरी लेन पर आकर गिरी, तब सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था.

कोंढाली के ऑटो चालक रमजान पठान तथा अरुण ठवले ने दुर्घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस को दी. कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले हे.कॉ.भोजराज तांदुलकर, सुनील बंसोड़, रविंद्र बांबल, सुखदेव धुळधुळे, मंगेश धारपुरे, गौरव मोकडे तथा राष्ट्रीय महामार्ग पुलिस के खुर्सापार यातायात मदडी केंद्र के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश कुमार भोयर तथा पुलिस कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे.

भीषण दुर्घटना के कारण कोंढाली-अमरावती लेन पर यातायात ठप हो गया था. कोंढाली पुलिस ने दुर्घटना मे गंभीर घायल कार चालक महिला अर्चना संदीप अग्रवाल को 108 की एम्बुलेंस से नागपुर के निजी हॉस्पिटल रवाना किया तथा कार से तीनों मृतकों के शव बाहर निकाला. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए काटोल ग्रामीण हॉस्पिटल भेजा गया.

घटनास्थल पर काटोल के उप विभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, महामार्ग पुलिस दल के संजय पांडे, शरद मेश्राम ने पहुंच कर दुर्घटना की जांच की. कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.

NO COMMENTS