गड़करी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नागपुर में रुद्राभिषेक

भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा, नागपुर की विभिन्न इकाइयों का सम्मिलित आयोजन विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गड़करी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सीताबर्डी, नागपुर स्थित शनि मन्दिर में भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा की नागपुर इकाई की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इस दौरान गड़करी जी के दीर्घायु होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, पश्चिम नागपुर भाजपा के अध्यक्ष किशन गावंडे, उत्तर नागपुर अध्यक्ष दिलीप गौर, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे, अनुपमा मिश्रा, संजय बंगाले, रूपा राय, उज्वला शर्मा, सुनील हिरणवार, मोर्चा के अध्यक्ष अजय पाठक, महामंत्री अशोक शुक्ला, संजय सिन्हा, मुन्ना ठाकुर, दिनेश पुरोहित, मंगेश तिवारी, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा, विनोद खन्ना, दक्षिण नागपुर अध्यक्ष मानाराम जान्गिड़, दक्षिण-पश्चिम मोर्चा अध्यक्ष खिल्लन तिवारी, राकेश सिंह, राजेश शुक्ला, रामदेव चौधरी, शंकर शेखावत, धरमेनदर जांगिड़, महेश सोनी, राकेश तिवारी, बब्ली तिवारी, सनी दावधरिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्त्ता प्रमुखता से उपस्थित थे. नागपुर के उत्तार भारतीय मोर्चा की सभी इकाइयों ने सम्मिलित रूप से यह रुद्राभिषेक का आयोजन पंडित कमलेश शर्मा, पं. आचार्य वेदांती गुरुजी और पं. मनीष ओझा से संपन्न कराया.

विदर्भ से ही विधान परिषद चुनाव में मिलीं दोनों सीटें भाजपा को

अमरावती में मिली ऐतिहासिक जीत, वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरोली पर अपेक्षित सफलता नहीं रवि लाखे, अश्विन शाह/हेमंत वर्धा/अमरावती : स्थानीय स्वशाषी निकाय क्षेत्र के चुनावों में आज विदर्भ की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली. अमरावती में जहां भाजपा के प्रवीण पोटे ने जहां 458 प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अनिल माधौगढ़िया को घुटनों पर आने को मजबूर कर दिया, उन्हें मात्र 17 मत प्राप्त हो सके. 88 मतों का ही अंतर रहा वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरोली की सीट पर वहीं वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरोली की सीट भाजपा मात्र 88 वोटों के अंतर से बचा पाई. यहां भाजपा के डॉ. रामदास आंबटकर को 550 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रकुमार सराफ ने 462 मत प्राप्त कर लिए. मात्र 88 मतों का ही अंतर रहा. भाजपा यहां से 210 मतों के अंतर से विजयी होने का दावा कर रही थी. राज्य की दोनों सीटें भाजपा को विदर्भ से ही राज्य की सभी 5 विधान परिषद चुनावों के परिणाम आ गए है. इन चुनावों में भाजपा 2, शिवसेना 2 और एनसीपी को 1 स्थान पर सफलता मिली है. भाजपा को दोनों स्थान विदर्भ से ही प्राप्त हुए हैं. जबकि शिवसेना ने नासिक और परभणी-हिंगोली सीटों पर कब्जा किया है. वहीं एकमात्र कोंकण सीट एनसीपी की झोली में गई है. मुश्किल से ही सीट कांग्रेस से बचा सकी भाजपा वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरोली की सीट पर भाजपा को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. एक तरह से मुश्किल से ही यह सीट वह कांग्रेस से बचा सकी है. जैसा की "विदर्भ आपला" ने अपने सर्वेक्षण में भी यह जता दिया था कि भाजपा के लिए वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरोली की यह सीट कठिन होती जा रही है. वर्धा जिले में कांग्रेस की स्थिति पूर्व मंत्री रणजीत कांबले और महिला कांग्रेस नेतृ चारूलता टोकस के निर्देशन में सराफ का जोरदार प्रचार चल रहा था. वहीं गढ़चिरोली में भी कांग्रेस नेता सीमित साधनों के बावजूद सक्रिय रहे. चंद्रपुर के कांग्रेसी हैवीवेट ने सराफ को दी मात्र अपनी सहानुभूति भाजपा के मुकाबले एक तो कांग्रेस ने वैसे भी इंद्रकुमार सराफ के रूप में काफी असरदार उम्मीदवार उतार दिया था. दूसरे यदि चंद्रपुर जिले से सराफ को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की थोड़ी भी मदद मिल जाती तो भाजपा के लिए यह सीट बचाना संभव ही नहीं हो पाता. कांग्रेस के हैवीवेट नेता नरेश पुगलिया और अन्य नेताओं ने मात्र सराफ को सहानुभूति देना ही काफी समझा. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी ओर से जिला परिषद, नगर पार्षदों अथवा अन्य निकायों के मतदाताओं को अपनी ओर से थोड़ा भी प्रोत्साहित कर सराफ के पक्ष में वोट डालने को कहते तो सराफ के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त हो जाता. "विदर्भ आपला" के सर्वेक्षण की चर्चा पूर्व मंत्री और विधायक रणजीत कांबले और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष चारूलता टोकस सहित अनेक नेताओं ने "विदर्भ आपला" की शोधपूर्ण सर्वेक्षण रिपोर्ट की तारीफ़ की है. कांग्रेस नेताओं ने माना कि "विदर्भ आपला" की रिपोर्ट से भी क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को अहसास हुआ कि वे भाजपा को टक्कर दे सकते हैं. कुछ भाजपा नेताओं भी अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त...

विस्फोट से बाल-बाल बचे पारवे सहित सभी विधायक श्रीनगर में सुरक्षित

26 को लौटेंगे नागपुर, "विदर्भ आपला" को फोन पर बताई विस्फोट की दास्तान नागपुर : जम्मू-काश्मीर दौरे पर गए पंचायत राज समिति के अध्यक्ष विधायक सुधीर पारवे सहित सभी पांच विधायक विक्रम काले, तुकाराम काथे, किशोर पाटिल और दीपक चव्हाण सुरक्षित हैं. बुधवार को वे सभी पहलगाम से श्रीनगर लौटते हुए ग्रेनेड के हमले में बुधवार को बाल-बाल बच गए. उनके साथ समिति के सचिव विलास आठवले व जम्मु-कश्मीर सरकार के अधिकारी भी थे. वे सभी फिलहाल श्रीनगर में हैं और वहां सुरक्षित हैं. अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के समीप दोपहर लगभग 12.30 बजे हुआ हमला पंचायत राज समिति के अध्यक्ष एवं उमरेड (नागपुर) के भाजपा विधायक पारवे ने "विदर्भ आपला" संवाददाता को श्रीनगर से फोन पर आज सबेरे बताया कि यह हमला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के समीप दोपहर लगभग 12.30 बजे उस समय हुआ, जब उनका काफिला कार से वहां से गुजर रहा था. उन्होंने बताया कि उनके साथ के सभी विधायक सुरक्षित हैं और वे सभी घटना के बाद वापस श्रीनगर लौट आए हैं. पारवे ने बताया कि वे सभी शनिवार 26 मई को नागपुर वापस लौटेंगे. काफिले में आगे चल रहे एक वाहन के टायर सही में ब्रस्ट हो गए थे पारवे ने बताया कि अलग-अलग कार में थे. साथ ही सभी के साथ सश्त्र सुरक्षा दल के जवान भी थे. विस्फोट के बाद काफिले को तेजी से वहां से आगे निकाला गया. उन्होंने कहाकि जैसे ही एक कार के आगे विस्फोट हुआ, हमें ऐसा लगा कि कार का टायर ब्रस्ट हो गया. बाद में काफिले को रोक कर सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने स्थिति का जायजा लिया. काफिले में आगे चल रहे एक वाहन के टायर सही में ब्रस्ट हो गए थे. कार की बॉडी पर भी विस्फोट के निशान थे. उन्होंने घटना की सूचना तुरंत श्रीनगर भेजी. वहां उनके सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए. फिर वहां से उनका काफिला श्रीनगर रवाना हो गया. विस्फोट से कुछ स्थानीय लोग हुए जख्मी पारवे ने बताया कि जहां पर विस्फोट किया गया, वहां मार्ग के दोनों ओर दुकानें थीं, और काफी चहल-पहल भी थी. बाद पता चला कि विस्फोट से वहां के कुछ स्थानीय लोग भी जख्मी हुए. कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. लेकिन सुयोग से हमारे काफिले के किसी व्यक्ति या सुरक्षाकर्मियों को कोई चोट नहीं आई. पारवे ने बताया कि उनकी समिति के विधायक विक्रम काले (एनसीपी, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, औरंगाबाद), किशोर पाटिल (शिवसेना, पाचोरा, जलगांव), दीपक चव्हाण (एनसीपी, फलटण, सातारा) और तुकाराम काथे (शिवसेना, मुंबई) के अलावा पंचायत राज समिति, महाराष्ट्र के सचिव विलास आठवले सभी ठीक हैं और जम्मू-कश्मीर सरकार की मेहमाननवाजी में हैं. उन्होंने उनकी सुरक्षा और अच्छी देखभाल के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार का आभार व्यक्त किया.

भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में एनसीपी-कांग्रेस पर भारी पड़ रही भाजपा

पश्त पटेल ने समन किया मुंडे, अजित पवार, जयंत पाटिल को, भाजपा के लिए फड़णवीस, गड़करी सक्रीय नागपुर : भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान में अब मात्र चार दिन बचे हैं. आगामी 28 मई को क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. यहां चुनाव प्रचार शनिवार, 26 मई की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इस संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुकाबला एनसीपी-कांग्रेस से है, जिसकी प्रचार की कमान क्षेत्र के हैवीवेट एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने संभाल रखी है. पार्टी नेताओं से नाराज होकर भाजपा के सांसद नाना पटोले द्वारा इस्तीफा देने से यह संसदीय क्षेत्र खाली हुआ था. इस कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. प्रफुल्ल पटेल ने अकेले थामे रखा कमान लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अब एनसीपी नेता अपने उम्मीदवार मधुकर कुकड़े का सम्पूर्ण प्रचार अभियान अकेले अपने कंधे पर ढोते-ढोते पश्त से होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कुकड़े के लिए सम्पूर्ण भंडारा-गोंदिया क्षेत्र में आरंभ से ही जोरशोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की धुआंधार प्रचार रैली ने एनसीपी-कांग्रेस की मानो हवा बिगाड़ दी है. इस स्थिति से निपटने के लिए पटेल ने पार्टी नेताओं को समन जारी कर दिया है. मुंडे, अजित पवार, जयंत पाटिल को उतारा पटेल ने इसके बाद मंगलवार को यहां विधान परिषद में नेता विपक्ष एनसीपी के धनंजय मुंडे ने पार्टी उम्मीदवार कुकड़े के लिए दो रैलियों को सम्बोधित किया. आज बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मोर्चा संभाला. अब बारी है एनसीपी के नए प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की. तीनों नेता प्रचार समाप्त होने के एक दिन पूर्व 26 मई तक भंडारा-गोंदिया क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए धुंआधार प्रचार करेंगे. फड़णवीस और गड़करी भी खींच रहे हैं रैलियों में भारी भीड़ भाजपा उम्मीदवार हेमंत पटले के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री फड़णवीस ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं, वहीं केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भी अपनी रैलियों में भारी संख्या में मतदाताओं को आकृष्ट किया. दूसरी ओर रविवार का दिन एनसीपी के लिए अवकाश का दिन रहा, क्योंकि उनके नेता प्रफुल्ल पटेल अचानक मुंबई रवाना हो गए. बताया जाता है कि क्षेत्र में पार्टी की कमजोर पड़ती स्थिति से निपटने के लिए ही पटेल को मुंबई जाना पड़ा. उसके बाद ही प्रचार के अंतिम चरण में पार्टी के अन्य नेताओं को भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के प्रति अपनी भी जिम्मेदारी समझ में आई. भाजपा संगठन के आधार पर बना रही बढ़त सूत्रों ने बताया कि प्रचार के दौरान भाजपा ने अपनी संगठन शक्ति का बढ़िया उपयोग कर पूरे क्षेत्र में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. मुख्यमंत्री फड़णवीस स्वयं प्रचार अभियान के संचालन की देखरेख कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्त्ता जोरशोर से पूरे क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क अभियान के तहत मिलजुल रहे हैं. जातीय समीकरण को अपने-अपने पक्ष में करने की कसरत जातीय समीकरणों के अनुसार एनसीपी-कांग्रेस उम्मीदवार कुकड़े की स्थित भाजपा के पटले से इस आधार पर मजबूत मानी जा रही थी, क्योंकि कुकड़े कुणबी समुदाय के हैं, जिनकी क्षेत्र...

आईआरसीटीसी के फर्जी आईडी से बनाए गए 1.76 लाख के ई-टिकिट बरामद

नागपुर में मध्य रेल व द.पू.म. रेलवे के आरपीएफ ने तीन एजेंटों पर की कार्रवाई विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : नागपुर में रेल टिकिटों के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है. मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई कार्रवाई में 1 लाख 76 हजार 680 रुपए की ई-टिकिट बरामद हुई है. मध्य रेल के नागपुर मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा खामला की सिंधी कॉलोनी स्थित श्रीराम टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक आरोपी जितेंद्र वासवानी के पास से 20 फर्जी आईडी भी बरामद की गई है. फर्जीवाड़े में आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट शामिल बुधवार को यहां मध्य रेल के आरपीएफ आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने संयुक्त पत्र परिषद में कार्रवाई की जानकारी दी. मध्य रेल के आरपीएफ आयुक्त सतीजा ने बताया कि लगातार की गई तीन कार्रवाई में आरोपी आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट शामिल हैं. ये एजेंट फर्जी आईडी के दम पर बल्क में प्रीमियम तत्काल की टिकिट बनाते थे और फिर मनमानी कीमत पर जरूरतमंद यात्रियों को बेच देते थे. करोड़ों का जाली ई टिकिट का कारोबार सिर्फ नागपुर में? सतीजा के मुताबिक जाली ई टिकिट का कारोबार सिर्फ नागपुर में करोड़ों का होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इस रैकेट को ध्वस्त करने के लिए शीघ्र ही एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने जिन तीन एजेंटों पर कार्रवाई हुई है, उनका लाइसेंस रद्द करने के संबंध में आईआरसीटी से आग्रह किया गया है. रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका नागपुर में ई टिकिटों के फर्जीवाड़े में रेलवे के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों पर भी मिलीभगत की आशंका जताते हुए दोनों मंडलों के आरपीएफ आयुक्तों ने बताया कि गिरफ़्त में लिए गए आरोपियों के फोन की सीडीआर रिपोर्ट निकाली जा रही है. इससे आरोपियों से संबंध रखने वाले अन्य लोगों की जानकारी सामने आएगी. नागपुर में पकड़े गए आरोपी आईआरसीटीसी में हासिल अधिकृत आईडी के अलावा डमी सॉफ्टवेयर की मदद से भी टिकिट की कालाबाजारी कर रहे थे.

विकास के नाम पर विनाश कर रही भाजपा सरकारें -विखे पाटिल

पालघर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में भाजपा-शिवसेना पर कड़े प्रहार पालघर (महाराष्ट्र) : विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता राधाकृष्‍ण विखे पाटिल ने यहां केंद्र और महाराष्ट्र की एनडीए सरकारों पर कड़े प्रहार करते हुए कहाकि इन सरकारों ने देश और राज्य में विकास के नाम पर विनाश के ही कार्य कर रही है. उन्होंने सरकारों में सहयोगी शिवसेना पर भी करारा प्रहार किया. भाजपा सरकारें सभी मोर्चे पर विफल विखे पाटिल पालघर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस मोर्चे के संयुक्त उम्मीदवार दामोदर शिगड़ा के प्रचारार्थ बोईसर के वंजारी समाज सभागृह में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें सभी मोर्चे पर विफल रही हैं. उन्होंने जनताको झांसा देकर सत्ता प्राप्त की है, चुनावों से पूर्व किए अपने किसी भी वाडे को उन्होंने पूरा नहीं किया है. नाणार रिफायनरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोंकण की जनता के विकास के नाम पर सरकार विनास के बीज बो रही है. उन्होंने इस "पाप" में शिवसेना को भी सामान रूप से भागीदार ठहराया. आदिवासियों, किसानों और मछुआरों में भारी असंतोष उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना की यह सरकार बुलेट ट्रेन, बड़ौदा एक्‍सप्रेस-जैसे प्रकल्‍प आदिवासियों पर लादती जा रही है. इन प्रकल्पों से आदिवासियों, किसानों और मछुआरों को भारी नुकसान होने वाला है. इस कारण राज्य के आदिवासियों, किसानों और मछुआरों में भारी असंतोष निर्माण हो रहा है. और इसमें शिवसेना भी आदिवासियों, किसानों और मछुआरों की तकलीफों पर ध्यान दने को तैयार नहीं है. विखे पाटिल ने कर्नाटक की हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया. ऐसे में कांग्रेस ने ही कोर्ट का सहारा लेकर उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया. विनाशकारी भाजपा-शिवसेना सरकार विखे पाटिल ने लोगों से लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस मोर्चे के उम्मीदवार दामोदर शिगड़ा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि विनाशकारी भाजपा-शिवसेना सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को अब एकजुट होने की जरूरत है. सभा में कांग्रेस मोर्चा के उम्मीदवार दामोदर शिंगड़ा, विधान परिषद के विधायक आनंद ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विनायकराव देशमुख, यशवंत हाप्पे, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केदार काले, प्रदेश सचिव मनीष गणोरे, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा संगीताताई धोंडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस जिला महामंत्री अनिल गावड, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिवाकरराव पाटिल, बोईसर शहराध्यक्ष रणबीर शर्मा, हनुमान सिंह, अरविंद सिंह क्षत्रिय, सुभाष पाटिल, संजय पाटिल, मनीषाताई सावे, चंद्रकांत जाधव, जगन्नाथ पावडे, कर्णा त्रिवेदी, रामदास जाधव आदि नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री गड़करी के पैतृक ग्राम में हल्दी पकाने का बॉयलर फटा, एक मृत,...

धापेवाड़ा(खुर्द) के एक फार्म हाउस में हुआ हादसा, दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के पैतृक ग्राम धापेवाड़ा(खुर्द) के एक फार्म हाउस में हल्दी पकाने का बॉयलर फट गया, जिससे एक खेतीहर मजदूर की मौत हो गई. मंगलवार की शाम 6.00 बजे हुई इस घटना में मृतक का नाम प्रदीप महादेव श्रीराव (45) बताया जाता है. इस घटना में विश्वास नामक व्यक्ति भी घायल बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही कलमेश्वर और सावनेर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके का मुआयना किया. साथ ही सम्बंधित लोगों से जानकारी भी ली. उसके पहले वहां उपस्थित लोगों ने जख्मी प्रदीप को पहली स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में बाद में कलमेश्वर के डॉक्टर पोद्दार हॉस्पिटल में पहुंचा दिया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे जख्मी व्यक्ति विशवास का उपचार किया जा रहा है. कलमेश्वर पुलिस ने मृतक प्रदीप की पत्नी अलका प्रदीप श्रीराव की सूचना पर दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक प्रदीप श्रीराव धापेवाड़ा का ही निवासी है. हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया था. वह उस फ़ार्म हाउस में गांव के अन्य मजदूरों के साथ ही वहां काम करता था. फटने वाला ब्वायलर हल्दी की फसल की प्रक्रिया करने के काम आता था. इधर जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री के पुत्र निखिल गड़करी ने भी वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने घटना की छानबीन की है. यह घटना केंद्रीय मंत्री के पैतृक ग्राम धापेवाड़ा का होने के कारण इसे उनके फ़ार्म हाउस से भी जोड़ कर बताया जा रहा है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि जिस फ़ार्म हाउ स में यह हादसा हुआ, वह किसका है.

बेटी श्वेता के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आए अमिताभ

44 उम्र में पिता के साथ पहली बार एक्टिंग डेब्यू कर रहीं श्वेता बच्चन नंदा मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ अब जल्द ही छोटे क्या, बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे. इसके लिए मंगलवार को दोनों बाप-बेटी एक ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आए. दरअसल बात यह है कि दोनों को एक ज्वैलरी कंपनी ने अपने लिए एक विज्ञापन शूट कराने के लिए अनुबंध किया है. 44 उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर रहीं श्वेता (श्वेता बच्चन नंदा अमिताभ की 44 साल की बेटी) के लिए परदे पर आने का यह पहला मौका होगा. यह विज्ञापन फिल्म जुलाई में छोटे परदे के साथ बड़े परदे पर भी सिनेमा घरों में फिल्मों के प्रदर्शन के बीच नजर आएगा. दोनों ने इस विज्ञापन की शूटिंग भी पूरी कर ली है. ऑटो रिक्शा की यह सवारी इसी विज्ञापन फिल्म का हिस्सा है. विज्ञापन में श्वेता बच्चन नंदा सिम्पल लुक में नजर आ रही हैं. पिता और बेटी के रिश्तों पर बने इस विज्ञापन में अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में है और श्वेता उनका सहारा बनी हुई है, ताकि वह ठीक से चल पाएं.

तुअर खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला गरमाया

वर्धा के कलेक्टर से मिले शिवसेना प्रमुख शाहगड़कर और विधायक कांबले अश्विन शाह पुलगांव (वर्धा) : नाफेड द्वारा तुअर खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की जांच और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग वर्धा जिला शिवसेना प्रमुख बालू शाहगड़कर ने की है. उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वर्धा में जिला कलेक्टर शैलेष नवल से मिलकर उन्हें नाफेड द्वारा तुअर खरीदी में किए गए भ्रष्टा चार से अवगत कराया और दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ विनोद बाकुलकर, डॉ. नीलेश महल्ले, सतीश पाटिल, किशोर सुरसे और दिलीप भुजाडे सहित अन्य शिवसैनिक शामिल थे. इससे पूर्व शाहगड़कर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कृषि उपज बाजार समिति के समक्ष गत 21 मई को तुअर खरीदी में भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया. पूर्व मंत्री कांबले ने भी कार्रवाई और जांच की मांग की पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक रणजीत कांबले ने भी उसी दिन कलेक्टर शैलेश नवल से मुलाक़ात कर तुअर खरीद में भ्रष्टाचार से किसानों को हुए नुकसान से उन्हें अवगत कराया. उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में पुलगांव कृषि मंडी के सभापति मनोहरराव खड़से, संचालक नटवरलाल सोमानी, संचालक प्रमोद वंजारी, ाम्पल कासनारे और देवकांत चिचाते शामिल थे. कलेक्टर नवल ने दोनों प्रतिनिधिमंडलों को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उनकी शिकायतों से सरकार को भी अवगत कराया.

कर्मचारियों का वेतन बहुत कम है तो ईपीएफओ से जांच कराएगी सरकार

कम या जीरो पीएफ कंट्रीब्‍यूशन मिला तो नियोक्ता से कराया जाएगा पूर्ण भुगतान नई दिल्‍ली : अगर किसी कंपनी या इस्‍टैबलिशमेंट में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का वेतन असामान्‍य तौर पर बेहद कम है तो सरकार इस बात की जांच कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) से कराएगी. ईपीएफओ की पहल पर एम्‍पलॉयर्स द्वारा कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड में कंट्रीब्‍यूशन पूरे कार्यकाल पर सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है. ईपीएफओ इसके लिए हर व्यवसायिक अथवा गैर व्यवसायिक प्रतिष्ठान की वेज एनालिसिस रिपोर्ट (वेतन विश्लेषण रिपोर्ट) तैयार कराएगा. इस रिपोर्ट के आधार पर ईपीएफओ ऐसी कंपनियों या प्रतिष्ठानों में जांच कराएगा, जहां कर्मचारियों का वेतन बहुत कम है. ईपीएफओ की ऐसी पहल क्यों? ईपीएफओ की क्षेत्रीय आयुक्त- 1 कम्प्लायंस अपराजिता जग्‍गी ने देश के सभी एडिशनल पीएफ कमिश्‍नर्स और रीजनल पीएफ कमिश्‍नर्स को एक सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि यह जरूरी है कि नियोक्ता के इलेक्‍ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न यानी ईसीआर में नॉन कंट्रीब्‍यूटरी पीरियड को सही तरीके से दिखाया जाएं, जिससे कि नॉन कंट्रीब्‍यूटरी पीरियड कंट्रीब्‍यूटरी पीरियड में न गिना जाए. इसके अलावा यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि एम्‍पलॉयर्स खास कर कांट्रैक्‍ट कर्मचारी के प्रॉविडेंट फंड में पूरे कार्यकाल (फुल वर्किंग पीरियड) पर कंट्रीब्‍यूट करें न कि बहुत कम सैलरी पर. बहुत कम वेतन देने वाली कंपनियों की होगी जांच सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे इस्‍टैबलिशमेंट, जहां पर बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को जीरो वेज में दिखाया जाएगा या जिनके वेतन असामान्‍य तौर पर बहुत कम होगी, का इंस्‍पेक्‍शन किया जा सकता है. इंस्‍पेक्‍शन में यह पाया जाता है कि कर्मचारियों के पीएफ में वेतन को कम दिखा कर कम पीएफ कंट्रीब्‍यूशन किया गया है, या पीएफ कंट्रीब्‍यूशन नहीं किया गया है तो इसका आकलन करने के बाद जल्‍द से जल्‍द रिकवर किया जाए.